अदानी समूह में पैसा लगाने वाले राजीव जैन कौन हैं और क्या करती है उनकी अमेरिकी कंपनी

जीक्यूजी के चेयरमैन राजीव जैन

इमेज स्रोत, TWITTER/GQGPARTNERS

इमेज कैप्शन, जीक्यूजी के चेयरमैन राजीव जैन
    • Author, कमलेश मठेनी
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता
बीबीसी हिंदी
  • हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अदानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट हुई और कंपनी को अरबों का नुक़सान हुआ.
  • हिंडनबर्ग ने ग़लत तरीके से शेयरों में उछाल लाने, फ़र्ज़ी कंपनियों के ज़रिये हवाला कारोबार और ऑडिटिंग को लेकर 88 सवाल पूछे थे.
  • अदानी समूह ने 413 पन्नों में इन सवालों का जवाब दिया और इन आरोपों को खारिज किया.
  • भारत में विपक्षी पार्टियों ने इस मामले में सवाल उठाए और जेपीसी जांच की मांग की.
  • अदानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया.
बीबीसी हिंदी

अदानी समूह में निवेश करने के बाद अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट फ़र्म जीक्यूजी पार्टनर्स चर्चा में आ गई है. जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदानी समूह की चार कंपनियों में 1.87 अरब डॉलर (क़रीब एक खरब 52 अरब रुपये) का बड़ा निवेश किया है.

अमेरिकी फ़ॉरेंसिक फ़ाइनेंशियल कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद अदानी समूह पिछले एक महीने से गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है.

हिंडनबर्ग ने बीती 24 जनवरी को अदानी समूह पर वित्तीय अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया था. अदानी समूह ने इन आरोपों का खंडन किया था.

हालांकि, इसके बाद भी अदानी समूह के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई और कुछ ही दिनों में कंपनी की बाज़ार पूंजी में 135 अरब डॉलर का नुक़सान दर्ज किया गया.

शनिवार को रेटिंग एजेंसी मूडीज़ की यूनिट आईसीआरए ने गौतम अदानी ग्रुप के पोर्ट्स और एनर्जी बिजनेस की रेटिंग में कमी की है. आईसीआरए ने अदानी समूह की रेटिंग को 'स्थायी' से 'नकारात्मक' में बदला है.

हालांकि, अदानी समूह के लिए इस निवेश के फायदे सिर्फ़ वित्तीय स्तर पर ही नहीं बल्कि कंपनी की छवि के स्तर पर भी देखे जा रहे हैं. कंपनी निवेशकों का भरोसा फिर से बढ़ाना चाहती है.

गौतम अदानी

इमेज स्रोत, Getty Images

अदानी की किन कंपनियों में किया निवेश

बीबीसी हिंदी

जीक्यूजी पार्टनर्स ने अदानी समूह की चार कंपनियों में निवेश किया है. ये कंपनियां हैं-

अदानी एंटरप्राइज़ेज- 66 करोड़ 20 लाख डॉलर (क़रीब 54 अरब रुपये) में 3.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी.

अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड - 64 करोड़ डॉलर (क़रीब 52 अरब रुपये) में 4.1 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी.

अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड - 23 करोड़ डॉलर (क़रीब 18 अरब रुपये) में 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी.

अदानी ग्रीन एनर्जी - 34 करोड़ डॉलर (क़रीब 27 अरब रुपये) में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी.

बीबीसी हिंदी

ये पहला मौक़ा है, जब हिंडनबर्ग रिपोर्ट आने के बाद अदानी समूह ने किसी निवेश के बारे में जानकारी सार्वजनिक की हो.

इस जानकारी के सामने आने के बाद शुक्रवार को अदानी एंटरप्राइज़ेज के शेयरों में 17.5 प्रतिशत, अदानी पोर्ट्स के 10 प्रतिशत, अदानी ग्रीन एनर्जी और अदानी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5 प्रतिशत इज़ाफ़ा हुआ है.

अदानी समूह के सीएफ़ओ जुगेशिंदर सिंह ने कहा है, "ये निवेश इस बात को बताता है कि वैश्विक निवेशक अभी भी अदानी समूह से जुड़ी कंपनियों की प्रगति, कामकाज और प्रबंधन पर यक़ीन बनाए हुए हैं."

राजीव जैन

कौन हैं राजीव जैन

बीबीसी हिंदी
  • जीक्यूजी पार्टनर्स अमेरिकी एसेट मैनेजमेंट कंपनी हैं.
  • कंपनी ने अदानी समूह में किया 1.87 अरब डॉलर का निवेश किया है.
  • राजीव जैन जीक्यूजी पार्टनर्स के चेयरमैन और चीफ़ इंवेस्टमेंट ऑफ़िसर हैं.
  • वो जीक्यूजी पार्टनर्स स्ट्रेटेजिज़ के सभी पोर्टफोलियो के मैनेजर भी हैं.
बीबीसी हिंदी

जीक्यूजी पार्टनर्स इनवेस्टर्स फ़र्म है जो अपने क्लाइंट्स की ओर से बाज़ार में निवेश करती है.

जीक्यूजी पार्टनर्स के लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के मुताबिक़ 31 दिसंबर, 2022 के आंकड़ों को देखें तो ये कंपनी क्लाइंट्स की 88 अरब डॉलर से ज़्यादा की संपत्ति का प्रबंधन करती है.

कंपनी का मुख्यालय अमेरिका के फ्लोरिडा में है. इसके दफ़्तर न्यूयॉर्क, लंदन, सिएटल और सिडनी में हैं. कंपनी में 51 से 200 कर्मचारी तक काम करते हैं.

जीक्यूजी पार्टनर्स ऑस्ट्रेलिया के सिक्योरिटीज़ एक्सचेंज में लिस्टेड है. यह कंपनी साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा आईपीओ लाई थी.

राजीव जैन जीक्यूजी पार्टनर्स के चेयरमैन और चीफ़ इंवेस्टमेंट ऑफ़िसर हैं. साथ ही वो जीक्यूजी पार्टनर्स स्ट्रेटेजिज़ के सभी पोर्टफोलियो के मैनेजर भी हैं.

राजीव जैन का जन्म भारत में हुआ था. फॉर्ब्स के मुताबिक उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ अजमेर से अकाउंटिंग की पढ़ाई की और इसी में ही मास्टर डिग्री भी ली. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ़ मियामी में फ़ाइनेंस एंड इंटरनेशनल बिज़नस में एमबीए किया.

इसके बाद राजीव जैन स्विस बैंक कॉरपोरेशन में इंटरनेशनल इक्विटी एनालिस्ट के तौर पर काम करने लगे.

अदानी समूह में निवेश

राजीव जैन के लिंक्डइन प्रोफ़ाइल के मुताबिक़ उन्होंने स्विस कंपनी वोंटोबेल एसेट मैनेजमेंट में को-चीफ़ एग्ज़िक्यूटिव ऑफ़िसर, चीफ़ इनवेस्टमेंट ऑफ़िसर और हेड ऑफ़ इक्विटीज़ के तौर पर भी काम किया हैं. वोंटोबेल से वो 1994 में जुड़े थे.

फिर उन्होंने 23 साल के निवेश अनुभव के बाद जून 2016 में जीक्यूजी पार्टनर्स की शुरुआत की थी.

जीक्यूजी दुनियाभर में एक हज़ार संस्थागत निवेशकों की संपत्ति का प्रबंधन करती है. साथ ही अपने क्लाइंट्स के वित्तीय सलाहकार के तौर पर भी काम करती है.

राजीव जैन ने अदानी समूह को लेकर कहा है कि वे मानते हैं कि इन कंपनियों में लंबे समय तक विस्तार होने की पर्याप्त संभावनाएं हैं.

गौतम अदानी की तारीफ़ करते हुए राजीव जैन ने कहा कि अदानी को 'उनकी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन उद्यमियों में गिना जाता है.'

ब्लूमबर्ग के 23 फरवरी के एक साक्षात्कार में भी राजीव जैन ने अदानी मामले के बावजूद भी भारतीय बैंकिंग प्रणाली पर भरोसा जताया था.

उनसे पूछा गया था कि निवेश को लेकर आप चीन से ज़्यादा भारत का पक्ष ज़्यादा मजबूत बताते हैं और क्या अदानी मामले के बाद भी भारत को आप पहले जैसी स्थिति में देखते हैं.

इस पर राजीव जैन ने कहा था, "हमारी नज़र में कुछ नहीं बदला है. अदानी मामले के नज़रिए से देखें तो मेरी नज़र में कई मजबूत पक्ष हैं. सबसे पहले बैंकिंग सिस्टम अच्छा है क्योंकि बैंकिंग एक्सपोज़र एक प्रतिशत के क़रीब है. दूसरी बात ये है कि ये विनियमित एसेट हैं. सिस्टम के नज़रिए हमें चिंता नहीं है. अदानी एक अलग तरह का मामला है."

अदानी समूह

इमेज स्रोत, Getty Images

निवेश को लेकर उठे सवाल

अदानी समूह की कंपनियों में निवेश करने के मामले में जीक्यूजी से उसके एक क्लाइंट ने पूछताछ की है.

जीक्यूजी के क्लाइंट ऑस्ट्रेलियन पेंशन फंड ने इस निवेश को लेकर सवाल पूछे हैं. जीक्यूजी ने कम से कम चार बड़े ऑस्ट्रेलियाई पेंशन फंड की ओर से पैसा जुटाया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ जीक्यूजी पार्टनर्स के चेयरमैन और चीफ़ इंवेस्टमेंट ऑफ़िसर राजीव जैन ने जवाब दिया है कि कंपनी ने अदानी समूह को लेकर गहराई से पड़ताल की है और वो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से सहमत नहीं हैं.

जीक्यूजी कवर करने वाले मॉर्निंगस्टार के विश्लेषक शॉन लेर ने रॉयटर्स से कहा, "राजीव जैन के इस फ़ैसले से हो सकता है कि कुछ लोग जीक्यूजी में निवेश करना पसंद ना करें लेकिन उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए कुछ लोग उसमें निवेश करना भी चाहेंगे."

अदानी समूह ने नियामक संस्थाओं की दी जानकारी में उन मीडिया रिपोर्ट्स का भी खंडन किया है, जिनमें ये दावा किया गया था अदानी समूह को एक सोवेरन वेल्थ फ़ंड से तीन अरब डॉलर का निवेश मिला है.

अदानी समूह की ओर से कहा गया है, "हम ये स्पष्ट करना चाहते हैं कि ये ख़बर सिर्फ़ एक अफ़वाह है और इस पर टिप्पणी करना अनुचित होगा."

गौतम अदानी

सुप्रीम कोर्ट ने बनाई समिति

इससे पहले मंगलवार को भारतीय सुप्रीम कोर्ट ने अदानी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से लगाए आरोपों की जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति का गठन किया है.

ये समिति पूर्व जस्टिस अभय मनोहर सप्रे की अध्यक्षता में अगले दो महीने में अपनी जांचरिपोर्ट अदालत को सौंपेगी.

इस समिति में जस्टिस जेपी देवधर, बैंकर केवी कामथ, इन्फोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि, एसबीआई के पूर्व चेयरमैन ओपी भट्ट और सिक्योरिटी लॉ के विशेषज्ञ सोमशेखर सुंदरेशन को शामिल किया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)