हैदराबादः सगाई के दिन महिला को घर से अगवा करने का क्या है पूरा मामला

पीड़ित महिला का परिवार

इमेज स्रोत, UGC

इमेज कैप्शन, पीड़ित महिला का परिवार
    • Author, बल्ला सतीश
    • पदनाम, बीबीबी संवाददाता, तेलुगू सेवा

तेलंगाना के हैदराबाद में शुक्रवार को 24 साल की एक महिला को उसकी मंगनी के वक़्त हथियारों के साथ आए कुछ लोगों ने उसके घर से अगवा कर लिया.

पुलिस ने कहा कि मन्नेगुड़ा में हुई इस घटना में अगवा किए जाने की शिकायत के छह घंटों के भीतर वैशाली नाम की इस महिला को छुड़ा लिया गया. अब तक इस मामले में 31 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

मामले के मुख्य अभियुक्त नवीन रेड्डी की गिरफ़्तारी को लेकर स्थिति अभी साफ़ नहीं है. कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि उसे गिरफ़्तार कर लिया गया है लेकिन पुलिस ने बताया है कि उसकी तलाश में टीमें जुटी हैं.

घटना के दिन क्या हुआ?

ये घटना शुक्रवार नौ दिसंबर की है. दोपहर के वक़्त नवीन रेड्डी ने अपने 50 समर्थकों के साथ हैदराबाद के बाहरी इलाक़े में मौजूद मन्नेगुड़ा में दामोदर रेड्डी के घर पर हमला किया.

नवीन रेड्डी 'मास्टर टी' नाम से राज्य के कई इलाकों में फ्रेंचाइज़ी मॉडल में चाय की दुकानें चलाते हैं.

जिस वक़्त नवीन रेड्डी ने दामोदर रेड्डी के घर पर हमला किया उस वक़्त उनके घर पर उनकी बेटी वैशाली की मंगनी का कार्यक्रम चल रहा था.

पुलिस के मुताबिक उन्होंने दामोदर रेड्डी और उनके परिवार पर हमला किया. उनके घर और कार को नुक़सान पहुंचाया और वैशाली को अगवा कर लिया. उन्होंने जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए.

मंगनी के दिन महिला को घर से अगवा करने का मामला

इमेज स्रोत, UGC

जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया गया कई लोगों को वो किसी फ़िल्मी दृश्य की तरह लगा. इस घटना से पीड़ित महिला तो सदमे में है ही, स्थानीय लोगों में भी डर है.

इस घटना के तुरंत बाद दामोदर रेड्डी के परिजन हाइवे पर धरना देने लगे और वैशाली को छुड़ाए जाने की मांग करने लगे.

वैशाली के घर के सामने मौजूद नवीन रेड्डी की एक दुकान में आग लगा कर उसे तहस नहस कर दिया गया.

दामोदर रेड्डी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत की जिसके बाद आदिबाटला पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 147, 148, 307, 324, 363, 427, 506 और 149 के केस तहत दर्ज किया गया.

बुलडोजर से नवीन रेड्डी की चाय की दुकान को तोड़ दिया गया

इमेज स्रोत, UGC

इमेज कैप्शन, बुलडोजर से नवीन रेड्डी की चाय की दुकान को तोड़ दिया गया

वैशाली के परिवार ने क्या शिकायत दर्ज की?

दामोदर रेड्डी ने अपनी शिकायत में लिखा, "वैशाली बैडमिंटन खेलने जाती थी, उसी दौरान उसकी मुलाक़ात नवीन रेड्डी से हुई थी. तब से ही नवीन मेरी बेटी को प्यार और शादी के नाम पर परेशान कर रहा था. शुक्रवार को नवीन रेड्डी, रूबेन और 50 और लोगों ने मेरे घर पर हमला किया. वो TS07HX 2111 लाइसेंस प्लेट वाली एक वॉल्वो बस, TS07U 4141 लाइसेंस प्लेट वाली एक बोलेरो गाड़ी और कुछ और गाड़ियों में मेरे घर तक आए थे."

पुलिस को दी अपनी शिकायत में उन्होंने लिखा, "उनके पास गाड़ियों में लोहे के रॉड और पत्थर थे. वो लोग जबरन मेरे घर में मेरे परिवार और मेरी बेटी को मारने के इरादे से घुसे थे. नवीन रेड्डी ने मेरे सिर पर लोहे की रॉड से हमला किया. मेरे बचाव में आए मेरे एक दोस्त पर भी उन्होंने हमला किया."

उन्होंने कहा, "इसके बाद वो जबरन मेरी बेटी को घसीट कर गाड़ी तक लेकर गए और उसे किडनैप कर लिया. उन्होंने मेरे घर में फर्नीचर तोड़ा और जाते-जाते सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए."

पुलिस के मुताबिक अब तक इस मामले में 31 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तार लोगों में तेलंगाना के अलावा दूसरे राज्यों के लोग भी शामिल हैं.

नवीन रेड्डी के लोग हमला करते हुए

इमेज स्रोत, UGC

नवीन ने मुझे पीटाः वैशाली

पीड़िता वैशाली सदमे में है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया, "वैशाली को पीटा गया. उसे धमकाया गया. हमने अपहरण के छह घंटे के भीतर उसे छुड़ा लिया."

राचाकोंडा के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुधीर बाबू ने मीडिया से कहा, "अपहरण योजना बना कर किया गया. अपहरण के बाद उसे (वैशाली को) धमकाया गया. नवीन रेड्डी अभी गिरफ़्तार नहीं हुआ है. उसे ढूंढने में कई टीमें जुटी हैं. हम पकड़े गए अभियुक्तों की पड़ताल करेंगे. फ़रार अभियुक्त पकड़े जाएंगे."

नवीन रेड्डी की मां ने मीडिया से कहा, "नवीन और वैशाली दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. 'मैच मेकिंग और शादी के नाम पर वैशाली के माता-पिता हमारे घर भी आए थे."

उन्होंने कहा, "मेरे बेटे ने मुझसे कहा कि उसने वैशाली से शादी कर ली है. हालांकि मैं उस शादी में मौजूद नहीं थी."

पुलिस के बचाए जाने के बाद वैशाली ने मीडिया से कहा कि उसने नवीन से कभी शादी ही नहीं की. उसने आरोप लगाया कि नवीन ने अपहरण के बाद उसे प्रताड़ित किया.

वे बोलीं, "नवीन रिश्तेदारों के ज़रिए मुझसे शादी का प्रस्ताव ले कर आए थे. मैंने ना कर दिया था. तब से वो मुझे परेशान कर रहा है. उसने फ़र्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और मुझे ब्लैकमेल करना शुरू किया. उसने तस्वीरों के साथ छेड़खानी की और उसे ही वो दिखा रहा है. मेरा अपहरण करने के बाद उसने कार में ही मुझे पीटा. उसने मेरे बाल खींचे और मुझे चांटा मारा. जब मैंने कहा कि मैं उसे पसंद नहीं करती हूं तो वो मुझे यातनाएं देने लगा और कहने लगा कि उसे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि मैं क्या सोचती हूं. उसने कहा जब तुम मेरी नहीं हो सकती तो किसी और की भी नहीं हो सकती."

नवीन रेड्डी

इमेज स्रोत, UGC

इमेज कैप्शन, नवीन रेड्डी

नवीन ने क्या कहा?

हैदराबाद के एलबी नगर कोर्ट में नवीन रेड्डी ने एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने वैशाली के परिवार पर उनकी दोबारा शादी करने की कोशिश का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उनका परिवार इस तथ्य को छिपा कर उनकी शादी की कोशिश कर रहा है कि वैशाली की शादी हो चुकी है और वो उनकी (नवीन की) पत्नी हैं.

उनकी याचिका के अनुसार, "हम दोनों जनवरी 2021 से एक दूसरे के प्यार में हैं. वैशाली के माता-पिता भी इस बात को जानते हैं. मेरे पैसे से वैशाली के परिवार ने कई जगहों की यात्रा की है. हमने आंध्र प्रदेश के बापातला ज़िले के मर्तुल मंडल में स्थित वलापारला गांव के एक मंदिर में 4 अगस्त, 2021 को शादी की थी. हालांकि उसने (वैशाली ने) मुझसे कहा था कि इस शादी के बारे में किसी को भी तब तक नहीं बताना जब तक मैं बीडीएस की पढ़ाई पूरी न कर लूं. उसने कभी मंगलसूत्र नहीं पहना और न ही पैरों में बिछिया ही पहनीं क्योंकि ऐसा करने पर उनके कॉलेज के अन्य छात्र उन पर हंसते."

नवीन ने दावा करते हैं, "लेकिन एक समय के बाद वैशाली के परिवार वाले ये कहने लगे कि उनकी शादी कभी हुई ही नहीं."

उनका कहना है, "शादी के सभी साक्ष्य उन लोगों के पास ही हैं. उन्होंने वो सब कुछ नष्ट कर दिया है. लिहाजा, मैं कोर्ट में उस संबंध में कुछ भी जमा कर पाने में समर्थ नहीं हूं."

"वैशाली का परिवार मुझे उसे छोड़ देने की धमकी दे रहा है. मैं इस बारे में पहले ही आदिबतला थाने में एक केस दर्ज कर चुका हूं. उनके माता-पिता मुझे ये कह कर यातना दे रहे हैं कि हमने कभी शादी ही नहीं की और केवल साथ रह रहे थे. जब मैंने अपनी वॉल्वो ख़रीदी, तो मैंने वैशाली को बतौर पत्नी इसके इंश्योरेंस का नॉमिनी बनाया. जो सबसे बड़ा आउटलेट मैं अंबरपेट में चलाता हूं वहां मैंने कैश स्कैनर भी उसके नाम पर रखा है. वो पैसे उन्हे मिलते हैं."

ये सभी बातें नवीन ने अपनी याचिका में कही हैं.

याचिका में उसने अर्जी दी है कि कोर्ट उसे वैवाहिक अधिकार दे.

हालांकि, वैशाली के माता-पिता कहते हैं कि उन्होंने (वैशाली ने) पहले ही एक शिकायत दर्ज कर रखी है कि वो नवीन रेड्डी से शादी नहीं करना चाहतीं.

वैशाली के परिवार ने कहा, "उन्होंने इसे लेकर कोर्ट में अपना बयान भी दिया है. नवीन बदला लेना चाह रहा है कि क्योंकि वो (वैशाली) किसी और से शादी कर रही हैं. इसलिए, उसने हम पर हमला किया. हमारी जाति के ही कुछ लोग दबाव डाल रहे थे कि हम वैशाली की शादी नवीन से कर दें."

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)