क़तर में भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों की ‘रहस्यमय’ गिरफ़्तारी

क़तर

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, शकील अख़्तर
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

क़तर ने भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारियों को गिरफ़्तार कर लिया है.

हालांकि अभी तक इस बारे में क़तर की तरफ़ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि उन्हें कब और क्यों गिरफ़्तार किया गया है.

भारतीय नौसेना के ये पूर्व अधिकारी क़तर की एक कंपनी 'अल-ज़ाहिरा अल-आलमी कन्सलटेन्सी एंड सर्विसेज़' के लिए काम करते हैं.

यह कंपनी क़तर की नौसेना को प्रशिक्षण और सामान मुहैया कराती है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुरू में तो इस पर कुछ नहीं बोला, लेकिन अब उनका बयान आया है कि क़तर स्थित भारतीय दूतावास गिरफ़्तार भारतीयों को कॉन्सुल सेवा देने की कोशिश कर रहा है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उन्हें क्यों गिरफ़्तार किया गया है.

इन भारतीयों की गिरफ़्तारी की ख़बर भी बहुत ही रहस्यमय तरीक़े से बाहर आई थी.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

25 अक्टूबर को डॉक्टर मैथ्यू भार्गव नाम की एक महिला ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भारतीय नौसेना के आठ पूर्व अधिकारी जिन्होंने देश की सेवा की है, वो पिछले 57 दिनों से क़तर की राजधानी दोहा में ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से हिरासत में हैं.

उन्होंने आगे लिखा, "मैं भारत सरकार और उससे संबंधित अधिकारियों से अपील करती हूं कि वो जल्द आवश्यक क़दम उठाएं और इन अधिकारियों को रिहा करवाकर उन्हें क़तर से भारत लाएं."

उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया था.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

दिलचस्प बात यह है कि अपने ट्विटर अकाउंट में उन्होंने ख़ुद को एक शिक्षाविद और सूफ़ी क़रार दिया है.

उन्होंने कहीं भी यह नहीं बताया कि क़तर में गिरफ़्तार इन भारतीयों से उनका क्या संबंध है.

उन्होंने बाद में भी इस मामले में कई ट्वीट किए.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

कंपनी क्या करती है

भारतीय नौसेना के यह पूर्व अधिकारी जिस कंपनी के लिए काम करते हैं उस कंपनी के प्रमुख ख़मीस अल-अजमी एयरफ़ोर्स के एक सेवानिवृत्त अधिकारी हैं.

कंपनी की वेबसाइट पर उसे क़तर के रक्षा मंत्रालय, सुरक्षा और दूसरी सरकारी एजेंसियों का स्थानीय व्यापारिक पार्टनर बताया गया है.

कंपनी ने ख़ुद को रक्षा उपकरणों को चलाने और उनकी मरम्मत और देखभाल करने का विशेषज्ञ बताया है.

इस वेबसाइट पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों और उनके पद की पूरी जानकारी दी गई है.

उनमें कई भारतीय भी शामिल हैं.

कंपनी की वेबसाइट

लेकिन जब वेबसाइट को शुक्रवार को खोलने की कोशिश की गई तो वो नहीं खुली और उस पर लिखा हुआ है कि वेबसाइट पर फ़िलहाल काम चल रहा है.

कंपनी के लिंक्डइन पेज पर लिखा है, "यह रक्षा उपकरणों को चलाने और लोगों को प्रशिक्षण देने के मामले में क़तर में सबसे आगे है."

आगे लिखा है, "अल-ज़ाहिरा कंपनी सुरक्षा और ऐरोस्पेस के मामले में क़तर में विशेष हैसियत रखती है."

भारतीय विदेश मंत्रालय ने क्या कहा

भारतीय विदेश मंत्रालय क़तर में भारतीयों की गिरफ़्तारी पर अभी तक ख़ामोश था, लेकिन तीन नवंबर को मंत्रालय के साप्ताहिक प्रेस वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पहली बार क़तर में उन भारतीयों की गिरफ़्तारी की पुष्टि की.

उन्होंने कहा, "हमें आठ भारतीय नागरिकों की गिरफ़्तारी के बारे में जानकारी है जो क़तर में किसी कंपनी के साथ काम करते थे. क़तर में भारतीय दूतावास के अधिकारी वहां की सरकार से संपर्क में हैं. दूतावास के अधिकारियों को गिरफ़्तार लोगों से मिलने की अनुमति दी गई थी."

बागची ने आगे कहा कि गिरफ़्तार भारतीय लोगों को उनके परिजनों से भी फ़ोन पर बातचीत करने की इजाज़त दी गई थी.

अरिंदम बागची ने कहा, "हमने उन लोगों से मिलने के लिए एक और कॉन्सुलर एक्सेस की दरख़ास्त की है. हमारा दूतावास और विदेश मंत्रालय उन लोगों के परिवार वालों से लगातार संपर्क में है. हम उनकी जल्द रिहाई और भारत वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं."

लेकिन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि उन भारतीयों को क़तर में किस कारण गिरफ़्तार किया गया है.

भारतीय नौसेना के जिन आठ पूर्व अधिकारियों को क़तर में गिरफ़्तार किया गया है, उनमें कमांडर पुर्णेंदु तिवारी (रिटायर्ड) भी शामिल हैं.

कमांडर पुर्णेंदु तिवारी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

साल 2019 में एक कार्यक्रम के दौरान उस समय क़तर के राष्ट्रपति ने कमांडर पुर्णेंदु तिवारी को 'प्रवासी भारतीय सम्मान' भी दिया था.

अल-ज़ाहिरा कंपनी के लिंक्डइन पेज के अनुसार कमांडर पुर्णेंदु तिवारी (रिटायर्ड), कमांडर अजय तिवारी (रिटायर्ड), कमांडर अनीश ठाकुर (रिटायर्ड) और साजन बाबू भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को दोहा स्थित भारतीय सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

कंपनी की वेबसाइट

इमेज स्रोत, Company Website

रहस्य बनी हुई है गिरफ़्तारी

क़तर में भारतीय नौसेना के इन पूर्व अधिकारियों की गिरफ़्तारी एक रहस्य बनी हुई है.

उनके बारे में क़तर या संयुक्त अरब अमीरात के अख़बारों या दूसरी मीडिया में कहीं कोई ख़बर नहीं है.

गिरफ़्तार लोगों में भी सिर्फ़ एक का ही नाम सामने आया है.

गिरफ़्तार किए गए लोगों के रिश्तेदार भी ख़ामोश हैं.

लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय जिस तरह से उनकी रिहाई और उन्हें भारत वापस लाने की कोशिश कर रही है उससे लगता है कि या मामला ज़रूर कुछ ख़ास है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)