'योगी मॉडल' कर्नाटक में भी ला सकते हैं, बोले मुख्यमंत्री बोम्मई- प्रेस रिव्यू

बासवराज बोम्मई

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई

कर्नाटक के मंगलूरु में बीजेपी कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की हत्या के बाद हो रहे विरोध को देखते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वो 'योगी मॉडल' अपनाने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश की स्थिति के लिए योगी (आदित्यनाथ) सही मुख्यमंत्री हैं. इसी तरह, कर्नाटक में स्थिति से निपटने के लिए अलग-अलग तरीक़े हैं और उन सभी का इस्तेमाल हो रहा है. अगर ज़रूरत पड़ी तो योगी मॉडल भी कर्नाटक में आ सकता है.''

बीजेपी और संघ परिवार समर्थकों का एक वर्ग बोम्मई सरकार से प्रवीण नेट्टारू की हत्या को लेकर काफ़ी नाराज़ है. वो सरकार पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को सुरक्षा देने में असफल रहने का आरोप लगा रहे हैं और योगी मॉडल की मांग कर रहे हैं. अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस लिखता है कि मुख्यमंत्री बोम्मई से इसे लेकर ही सवाल पूछा गया था.

'योगी मॉडल' क्या है मुख्यमंत्री बोम्मई ने इस पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन अख़बार लिखता है कि नाराज़ बीजेपी कार्यकर्ताओं के मुताबिक योगी मॉडल का मतलब राज्य में राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कथित तौर पर उठाए सख्त कदमों से है, जैसे बुलडोज़र का इस्तेमाल. बीजेपी कार्यकर्ताओं के कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में गैंगस्टर विकास दूबे के एनकाउंटर की भी ज़िक्र है और सीएम बोम्मई से इसे ही लागू करने की मांग की जा रही है.

32 साल के प्रवीण नेट्टारू भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता थे. मंगलवार को अपनी दुकान बंद करते समय उनकी हत्या कर दी गई. इसके बाद कई बीजेपी कार्यकर्ताओं का सरकार और पार्टी नेताओं पर गुस्सा फूट पड़ा. विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की गाड़ी को घेर लिया और अपने इस्तीफ़े देकर विरोध दर्ज कराया.

इस विरोध प्रदर्शन के कारण सीएम बोम्मई को अपना वार्षिक समारोह भी रद्द करना पड़ा. ये समारोह उनके सीएम कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर आयोजित होने वाला था.

बोम्मई ने बताया कि सरकार राष्ट्रविरोध गतिविधियों से निपटने के लिए एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड और आंतरिक सुरक्षा विभाग के अलावा विशेष कमांडो यूनिट लाएगी.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने और इसे ख़राब करने वाली ताकतों को ख़त्म करने में सरकार के सामने कुछ चुनौतियां हैं. बोम्मई ने कहा कि ये चुनौती देश के सभी राज्यों के सामने हैं और ऐसी ताकतों ने पिछले 10 सालों में कर्नाटक में सिर उठाया है.

उन्होंने कहा, ''ऐसी गतिविधियां 2014-15 में शुरू हुई थीं और अब तक जारी हैं. हमारे पुलिस अधिकारी 'स्लीपर सेल्स' को पहचानने में सफ़ल हुए हैं और राष्ट्रीय जांच एजेंसी की मदद से ऐसे कार्यों में लिप्त और उन्हें मदद देने वालों को जेल भेजा गया है.''

पॉप्यूलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (पीएफ़आई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया पर प्रतिबंध लगाने को लेकर उन्होंने कहा कि ये केंद्र सरकार का काम है. जब राज्य सरकारों ने ऐसा करने की कोशिश की है तो कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी है.

प्रवीण नेट्टारू की हत्या के मामले में ज़ाकिर और शफ़ीक़ नाम के दो युवकों को गिरफ़्तार किया गया है जिनका पीएफ़आई से संबंध बताया जा रहा है.

प्रवीण नेट्टारू की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, ANI

कर्नाटक में एक मुसलमान युवक की हत्या

वहीं, कर्नाटक में हत्या का एक और मामला सामने आया है. अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ ज़िले में गुरुवार को एक 23 साल के मुसलमान युवक की हत्या कर दी गई.

पुलिस ने मृतक की फाज़िल के तौर पर पहचान की है. अधिकारियों के अनुसार मंगलूरु के सूरथकल इलाक़े में फाज़िल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई.

मंगलूरु के सिटी पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा, ''हमें सूचना मिली है कि तीन से चार लोगों ने उन पर हमला किया. ये इलाक़ा बहुत संवेदनशील माना जाता है.''

अधिकारियों के मुताबिक फाज़िल की हत्या के पीछे का मकसद साफ़ नहीं हो पाया है. एन शशि कुमार ने कहा, ''इसका किसी दूसरी घटना से संबंध है ये कहना अभी ज़ल्दबाजी होगी. अगर कोई कनेक्शन होगा तो हम इसकी ठीक से जांच करेंगे.''

मिग-21 विमान

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES

राजस्थान में गिरा मिग-21, दो पायलटों की मौत

वायुसेना का एक मिग-21 विमान राजस्थान के बाड़मेर में गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो पायलट की मौत हो गई.

अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया लिखता है कि दो सीटों वाले मिग-21 ट्रेनर विमान ने उत्तरलाई एयरबेस से उड़ान भरी थी और रात में करीब 9:10 बजे विमान भीमड़ा गांव के पास गिर गया.

दोनों ही पायलटों को इस हादसे में गंभीर चोटें आईं. हादसे की जगह से आई तस्वीरों में विमान आग में जलता दिख रहा है.

वायुसेना ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिये हैं ताकि दुर्घटना के पीछे के सही कारण पता चल सके.

इस घटना पर दुख जताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ''राजस्थान में बाड़मेर के पास भारतीय वायुसेना के मिग-21 ट्रेनर विमान की दुर्घटना में दो योद्धाओं को खोने से गहरा दुख है. देश के लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.''

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

पिछले साल जनवरी से लेकर अब तक कम से कम छह मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं और पांच पायलटों की मौत हो गई है. अख़बार के अनुसार कुल 46 विमानों में 44 सैन्यकर्मियों की मौत हो चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)