शराब नीति पर एलजी और केजरीवाल भिड़े, कहा, 'हम भगत सिंह की औलाद, तुम....'

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के ख़िलाफ़ उप-राज्यपाल विनय सक्सेना की सीबीआई जांच की सिफ़ारिश के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बचाव किया है.
उप-राज्यपाल ने दिल्ली सरकार की 2021-22 आबकारी नीति के नियमों के उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों की जांच की सिफ़ारिश करते हुए मनीष सिसोदिया को कटघरे में खड़ा किया है.
सक्सेना की सिफ़ारिश के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच लड़ाई का एक नया मोर्चा खुल गया है.
अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया का बचाव करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया और कहा, "मैं सिसोदिया को 22 साल से जानता हूं. मैंने उनके जैसा ईमानदार और देशभक्त आदमी नहीं देखा". उन्होंने कहा कि उप-राज्यपाल 'झूठे आरोप' लगा रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा, "उप-राज्यपाल, आपने पहले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, जो हेल्थ सेक्टर के लिए काम कर रहे थे और अब आप सिसोदिया को गिरफ्तार करना चाहते हैं, जो शिक्षा मंत्री हैं और दिल्ली के लाखों बच्चों की जिंदगी और करियर बना रहे हैं."
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर वार करते हुए कहा, "तुम लोग सावरकर की औलाद हो, जिन्होंने अंग्रेजों से माफ़ी मांगी थी, हम भगत सिंह की औलाद हैं, भगत सिंह को हम अपना आदर्श मानते हैं, जिन्होंने अंग्रेजों के सामने झुकने से मना कर दिया और फांसी पर लटक गए. हमें जेल और फांसी के फंदे से डर नहीं लगता. हम कई बार जेल होकर आ गए हैं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सत्येंद्र जैन को दो महीने जेल में रख लिया. तीन महीने, चार महीने और रख लें, फिर निकल आएंगे, काम फिर शुरू हो जाएगा. मनीष सिसोदिया को भी जेल भेजेंगे. महीना, दो महीना, तीन महीना कब तक जेल में रखेंगे? झूठा केस है, कोर्ट में जाकर गिर जाएगा. देख लीजिएगा इनको डांट पड़ेगी, लेकिन काम नहीं रुकेगा."
बीजेपी नेताओं ने कहा, हम लगातार जांच की मांग कर रहे थे
बीजेपी नेताओं ने सीबीआई जांच के उप-राज्यपाल के फ़ैसले का स्वागत किया. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पार्टी की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे लोग लगातार दिल्ली सरकार की आबकारी नीति की जांच की मांग कर रहे हैं. दिल्ली की शराब नीति में घोटाला हुआ और कुछ लोगों को फायदा पहुंचाया गया है.
लेखी ने अरविंद केजरीवाल से सवाल किया, "खुद को ईमानदारी का सर्टिफ़िकेट देने से पहले उन्हें हमारे इन सवालों का जवाब देना चाहिए."
उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार ने ग़ैर-क़ानूनी ढंग से शराब नीति लागू की थी, जो दिल्ली की जनता के साथ धोखा है."
लेखी ने कहा, "केजरीवाल प्रश्नों के उत्तर न दें ये तो नहीं चलेगा, लोकतंत्र में मतदान पर भरोसा होता है न की मद्यपान पर. दिल्ली में एक गैंग है जो यह चला रहा है. कोरोना डेल्टा वेव के दौरान ये हरकत हुई. ब्लैकलिस्टेड कंपनी को ठेका दिया गया. दिल्ली की जनता के साथ धोखाधड़ी हुई है."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
उप राज्यपाल ने क्या कहा ?
उप राज्यपाल विनय सक्सेना सीबीआई ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति की सीबीआई जांच कराने की सिफ़ारिश करने से मुख्य सचिव की रिपोर्ट का हवाला दिया है.
इस रिपोर्ट के हवाले से उन्होंने दिल्ली में आबकारी विभाग के इंचार्ज मनीष सिसोदिया पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक़ मनीष सिसोदिया ने शराब माफ़िया को फायदा पहुंचाने का काम किया है. इससे सरकारी खजाने को भारी नुक़सान हुआ है.
रिपोर्ट में शराब उत्पादन, होलसेलर और बिक्री से जुड़ा काम कथित तौर पर एक ही शख्स को दिए जाने पर सवाल उठाया गया है. कहा जा रहा है कि यह एक्साइज पॉलिसी का सीधे तौर पर उल्लंघन है. इसके साथ ही पॉलिसी की कई खामियां भी गिनाई गई हैं. एक्साइज पॉलिसी में बदलाव किए जाने को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सवाल उठाए गए हैं.

इमेज स्रोत, @CHAIRMANKVIC
उप-राज्यपाल और दिल्ली सरकार के बीच बढ़ रहा है टकराव
दिल्ली सरकार उप-राज्यपाल विनय सक्सेना के बीच हाल के दिनों में टकराव बढ़ा है. पिछले सप्ताह उप-राज्यपाल ने अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर दौर पर रोक लगा था. इसके बाद मनीष सिसोदिया ने उन पर 'तुच्छ राजनीति' का आरोप लगाया था.
केजरीवाल एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर जाना चाहते थे. उप-राज्यपाल के दफ्तर की ओर से कहा गया है कि सिंगापुर का सम्मेलन मेयरों का है और उसमें मुख्यमंत्री के जाने का कोई औचित्य नहीं बनता.

इमेज स्रोत, Getty Images
उप-राज्यपाल की ओर से अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर दौरे के फ़ाइल रिजेक्ट होने के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह एलजी के बताए कारण से सहमत नहीं है, यह मुख्यमंत्री को व्यक्तिगत निमंत्रण है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सीधे विदेश मंत्रालय से सिंगापुर जाने के लिए आवेदन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह ग़लत परंपरा की शुरुआत है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















