जहांगीरपुरी में चला बुलडोज़र, एक-दूसरे पर निशाना साधते रहे नेता

इमेज स्रोत, EPA
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाक़े में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप लगाते नज़र आ रहे हैं.
कोई दंगाइयों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहा है तो कोई बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाने का आरोप लगा रहा है.
बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर दंगा करने वालों का साथ देने का आरोप लगाया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के दफ़्तर पर बुल्डोज़र चलाने की बात कही है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, ''जिन दंगाइयों ने निर्दोष और शांतिपूर्ण तरीक़े से चल रही यात्रा पर पथराव किया और उस पथराव के बीच में दिल्ली पुलिस आई तो उस पर भी पथराव किया. ऐसे दंगाइयों के ऊपर दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.''
''मैंने निगम के कमिश्नर और मेयर को पत्र लिखा था कि उनके अवैध कामों और संपत्तियों पर और अवैध निर्माण पर कार्रवाई होनी चाहिए. वहां विधायक और पार्षद दोनों आम आदमी पार्टी के हैं और दंगाइयों को उनका संरक्षण हासिल है. मैं इस कार्रवाई को त्वरित करने को लेकर निगम को बधाई देता हूं.''
उन्होंने एक और ट्वीट किया, ''बृंदा कारत का जहांगीरपुर जाना, कपिल सिब्बल का कोर्ट में पेश होना और आम आदमी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दंगों में शामिल होना साफ़ दर्शाता है कि दंगाइयों को संरक्षण देने के लिए तथाकथित सेक्यूलर गैंग आज इकट्ठा हो गया है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
'बीजेपी के दफ़्तर पर चलाओ बुलडोज़र'
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इन शोभायात्रा के दिन हुई हिंसा के लिए बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है.
उन्होंने कहा, ''आजकल भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में गुंडई और लफंगई का राग छेड़ रखा है. पार्टी कहीं भी स्कूल, कॉलेज और महंगाई कम करने की बात करते नज़र नहीं आएगी. सिर्फ़ गुंडई और लफंगई की बात करती नज़र आएगी. पूरा अराजकता का माहौल बनाकर रखा हुआ है. आज जो पूरे देश में आरजकता का माहौल पैदा हो गया है तो उसके लिए बीजेपी पूरी तरह से जिम्मेदार है. वो युवा जो देश में पढ़ाई लिखाई को बढ़ावा देना चाहता है वो इससे बहुत निराश है. अगर देश में गुंडई और लफंगई खत्म करनी है तो बीजेपी के दफ़्तर पर बुलडोज़र चलवाओ.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा, ''अगर भारत देश में दंगे रोकने हैं, तो भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर बुलडोज़र चलाइए. हम गारंटी देते हैं कि अगर भाजपा के मुख्यालय पर बुलडोज़र चलेगा, तो दंगे रुक जाएँगे. यही लोग कराते हैं दंगे. दिल्ली का क्या माहौल बना दिया है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
वहीं, सीपीआईएम नेता वृंदा करात अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई को रोकने के लिए जहांगीपुरी पहुंची थी. उनका कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के बाद भी अतिक्रमण हटाया जा रहा है.
सीपीआई (एम) ने ट्वीट किया, ''वृंदा करात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने के लिए दिल्ली के जहांगीरपुरी पहुंची. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अतिक्रमण हटाया जा रहा है. वृंदा करता ने कहा कि बीजेपी सांप्रदायिक तरीके से बुल्डोज़र राजनीति कर रही है. वो क़ानूनी प्रक्रिया, संविधान और मानवीयता को ख़त्म कर रहे हैं.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3

इमेज स्रोत, PTI
कांग्रेस भी मैदान में
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को संवैधानिक मूल्यों का विध्वंस बताया है.
उन्होंने ट्वीट किया, ''ये भारत के संवैधानिक मूल्यों का विध्वंस है. ये गरीबों और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने की सरकार द्वारा प्रायोजित कोशिश है. इसके बजाय बीजेपी को अपने दिल से नफ़रत ख़त्म करनी चाहिए. ''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
कांग्रेस ने भी इस पर ट्वीट किया, ''भाजपाई बुलडोज़रतंत्र लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश कर रहा है, गांधीजी को कुचलने की कोशिश कर रहा है. मगर भाजपाई हुकूमत न लोकतंत्र को कुचल पाएगी, न गांधीजी को. सत्य, अहिंसा, न्याय को रौंदने का भाजपाई षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
एआईएमएआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना की तुलना 1976 की तुर्कमान गेट की घटना से की. उस समय कांग्रेस सत्ता में थी और देश में आपातकाल लगा था.
ओवैसी ने ट्वीट किया, ''तुर्कमान गेट 2022, इतिहास आपको बताता है कि जो 1976 में सत्ता में थे वो अब सत्ता से बाहर हैं. ये बीजेपी और आप को याद रखना चाहिए. सत्ता हमेशा के लिए नहीं होती.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी जहांगीर पुर में अतिक्रमण के ख़िलाफ़ कार्रवाई पर टिप्पणी की है.
उन्होंने ट्वीट किया, 'भाजपा ने बुलडोज़र को अपनी ग़ैरक़ानूनी ताक़त दिखाने का प्रतीक बना लिया है. मुसलमान व अन्य अल्पसंख्यक, पिछड़े व दलित इनके निशाने पर हैं. अब तो इनके उन्माद का शिकार हिंदू भी हो रहे हैं. भाजपा दरअसल संविधान पर ही ये बुलडोज़र चला रही है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के बाद नगर निगम ने अतिक्रमण ढहाने की कार्रवाई रोक दी है. अब इस मामले में गुरुवार को सुनवाई होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















