अरविंद केजरीवाल को कश्मीर फ़ाइल्स पर बीजेपी ने घेरा, सिसोदिया का आरोप- हत्या की साज़िश

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी 'अरविंद केजरीवाल की हत्या कराना चाहती है.'
आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच बीते कुछ दिनों से जारी तीखी ज़ुबानी जंग के बीच सिसोदिया की तरफ से लगाया गया ये आरोप 'पलटवार' के तौर पर सामने आया.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता बुधवार को अरविंद केजरीवाल के घर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. युवा मोर्चा के मुताबिक ये प्रदर्शन फ़िल्म 'कश्मीर फ़ाइल्स' पर केजरीवाल के बयान के विरोध में था.
बीजेपी नेताओं ने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ऐसे आरोप लगाकर 'विक्टिम कार्ड' आजमा रही है.
सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के दूसरे नेताओं ने आरोप लगाया कि ये 'प्रदर्शन षडयंत्र का हिस्सा' था और बीजेपी ने 'केजरीवाल के घर जानलेवा हमला किया.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
सिसोदिया ने कहा, " पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत और भारतीय जनता पार्टी को मिली ज़ीरो सीट के बाद बीजेपी इस हरकत पर उतर आई है कि अब अरविंद केजरीवाल जी की हत्या करवाना चाहती है. वो अरविंद केजरीवाल जी को मारना चाहती है. आज पुलिस की मौजूदगी में पुलिस के साथ भारतीय जनता पार्टी के गुंडे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचाए गए. उनके घर के सीसीटीवी तोड़े गए. सिक्योरिटी के बैरियर तोड़े गए और सबकुछ पुलिस की मौजूदगी में हुआ."
आम आदमी पार्टी के कई और नेताओं ने इन आरोपों को दोहराया. इनमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राघव चड्ढा शामिल हैं. आम आदमी पार्टी के सभी ट्विटर हैंडल से भी इसे लेकर ट्वीट किए गए. ट्विटर पर #BJPKeGunde ट्रेंड करने लगा.

इमेज स्रोत, msisodia
कुछ ही घंटे बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय युवा मोर्चा के प्रमुख तेजस्वी सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी के आरोपों को ख़ारिज किया.
सूर्या ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जी के बयान के ख़िलाफ़ हमारा प्रदर्शन था. हम चाहते थे कि हम वहां जाएं उनसे मिलें और हमारा जो आक्रोश है, उसको शांति पूर्ण तरीके से संवैधानिक रूप से हम प्रकट करना चाहते थे."
तेजस्वी सूर्या ने ट्विटर पर भी अपनी बात रखी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
तेजस्वी सूर्या ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "कत्लेआम,बलात्कार और कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर अमानवीय हंसी केजरीवाल की घिनौनी राजनीति का एक और स्तर है. हिंदुओं पर हुए अत्याचार को झूठा बताने वाले केजरीवाल के बयानों से यह स्पष्ट है कि उनके लिए कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा उपहास का विषय है. केजरीवाल को माफ़ी मांगनी होगी. "
भारतीय जनता पार्टी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने #KejriwalMaafiMaango के साथ ट्विटर और सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखी.
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी 'द कश्मीर फ़ाइल्स' को लेकर बीते हफ़्ते अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में अपनी बात रखी थी.
उन्होंने कहा था, "कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और तुम लोगों को पोस्टर लगाने का काम दे दिया. आंखें खोलो कि तुम लोग कर क्या रहे हो. वो कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा गया और तुम पोस्टर लगाते रह गए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
केजरीवाल ने आगे कहा था, "कह रहे हैं कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करो, अरे यूट्यूब पर डाल दो फ्री फ्री हो जाएगी. टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो, इतना ही तुमको शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को कह दो यूट्यूब पर डाल देगा, सभी लोग एक ही दिन के अंदर फ़िल्म को देख लेंगे."
केजरीवाल के इस बयान को लेकर ही बीजेपी और युवा मोर्चा उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. केजरीवाल ने बाद में साफ़ किया था कि उनका बयान कश्मीरी पंडितों के लिए नहीं बल्कि बीजेपी के लिए था.
बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच सिर्फ़ 'कश्मीर फ़ाइल्स' को लेकर तकरार नहीं हो रही है. दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर भी आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने हैं.
युवा मोर्चा के बुधवार के प्रदर्शन के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ये 'बीजेपी की कायराना हरकत है.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "पंजाब में आम आदमी पार्टी के हाथों करारी हार से बीजेपी की बौखलाहट साफ दिख रही है. पुलिस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के घर पर हमला एक कायराना हरकत है. अब ये साफ हो चुका है कि BJP को सिर्फ AAP और अरविंद केजरीवाल से डर लगता है."
आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने भी बीजेपी पर तीखा हमला किया.

इमेज स्रोत, AAP
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, " मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भाजपा के गुंडों द्वारा करा गया हमला बेहद निंदनीय है. पुलिस की मौजूदगी में इन गुंडों ने बैरिकेड तोड़े, सीसीटीवी कैमरा तोड़े. पंजाब की हार की बौखलाहट में भाजपा वाले इतनी घटिया राजनीति पर उतर गए."
अमित शाह ने क्या कहा?
बीजेपी के कई नेताओं ने भी अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिखा. उन्होंने आम आदमी पार्टी की ओर से लगाए जा रहे आरोप को 'विक्टिम कार्ड' बताया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने अरविंद केजरीवाल पर तंज करते हुए लिखा, "नमस्ते दिल्ली, कश्मीरी हिन्दुओं का अपमान करके मैं बुरी तरह फँस चुका हूँ. लाख कोशिशों और बिकाऊ इंटरव्यू के बाद भी हालात काबू में नहीं आ रहे. अब एक ही रास्ता है, विक्टिम कार्ड. भाजपा मुझे जान से मार देना चाहती है. कृपया इसे फ़ैलाने में मदद करें!"
बीजेपी के कई और नेताओं ने भी ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
दिल्ली नगर निगम संशोधन बिल पर लोकसभा में हुई बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भी आम आदमी पार्टी के दावों पर सवालिया निशान लगाया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
अमित शाह ने कहा, ''जो लोग ये कह रहे हैं कि बीजेपी हारने के डर से नगर निगम के चुनाव टाल रही है वे खुद डरे हुए हैं.अगर आपको जीत का इतना ही भरोसा है आप अभी चुनाव क्यों चाहते हैं. अगर आपने अच्छा काम किया है तो छह महीने बाद भी चुनाव होने पर आप जीतेंगे.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














