द्रौपदी मुर्मू: भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होंगी, यशवंत सिन्हा क्या बोले?

इमेज स्रोत, ANI
एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्षी दलों के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को भारी अंतर से हराकर भारत की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.
झारखंड की राज्यपाल रहीं द्रौपदी मुर्मू ने इस चुनाव में पहली वरीयता वाले 2,824 वोट हासिल किए. वहीं, उनके प्रतिद्वंदी यशवंत सिन्हा को प्रथम वरीयता के 1,877 वोट मिले.
इस चुनाव में कुल 4,754 वोट पड़े, जिसमें से 4,701 वोट वैध थे, जबकि 53 अमान्य क़रार दिए गए.
द्रौपदी मुर्मू आगामी 25 जुलाई को राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी.
लेकिन उनके चुनाव जीतने के साथ ही बधाई संदेशों का सिलसिला शुरू हो गया है.
उन्हें बधाई देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, और गृहमंत्री अमित शाह से लेकर निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और इस राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार रहे यशवंत सिन्हा भी शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Twitter/AMIT Shah
द्रौपदी मुर्मू भारी अंतर से जीतीं
समाचार एजेंसी एएनआई ने राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी के हवाले से बताया, ''यशवंत सिन्हा को प्रथम वरीयता के 1,877 वोट मिले, जिसका मूल्य 3,80,177 रहा. द्रौपदी मुर्मू को पहली वरीयता के वोट, राष्ट्रपति चुने जाने के लिए ज़रूरी कोटे से ज़्यादा थे, इसलिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में मैं एलान करता हूं कि वो भारत के राष्ट्रपति पद के लिए चुन ली गई हैं.''
उन्होंने आगे बताया, ''परिणाम की घोषणा के साथ ही राष्ट्रपति का चुनाव अब पूरा हो गया है. इस चुनाव में कुल 4,754 वोट पड़े, जिसमें से 4,701 वोट वैध थे, जबकि 53 अमान्य.''
उनके अनुसार, ''द्रौपदी मुर्मू को इसमें से पहली वरीयता वाले 2,824 वोट मिले, जिसका मूल्य 6,76,803 रहा. वहीं राष्ट्रपति चुने जाने के लिए किसी उम्मीदवार को 5,28,491 मूल्य का कोटा हासिल करना था.''
पीटीआई के अनुसार पीसी मोदी ने बताया कि इस चुनाव में द्रौपदी मुर्मू को कुल वैध 64 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी यशवंत सिन्हा को 36 प्रतिशत वोट मिले.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
हार के बाद क्या बोले यशवंत सिन्हा
विपक्षी दलों की ओर से उम्मीदवार बनाए गए यशवंत सिन्हा ने राष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी है.
उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर साथ में एक बधाई पत्र भी जारी किया है.
ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ''मैं अपने देशवासियों के साथ श्रीमती द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव 2022 में जीत मिलने के बाद बधाई दे रहा हूं.''
उन्होंने आगे लिखा, ''भारत को उम्मीद है कि 15वें राष्ट्रपति के रूप में वो संविधान के संरक्षक के तौर पर बिना किसी भय के काम करेंगी.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
पीएम मोदी ने जीत को बताया ऐतिहासिक
द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति चुनाव में जीत मिलने के बाद भारत के निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है.
राष्ट्रपति कोविंद की ओर से कहा गया है कि 'श्रीमति द्रौपदी मुर्मू को 15वें राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने पर बहुत शुभकामनाएं और बधाई."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर एक के बाद एक चार ट्वीट में उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी ने लिखा, ''भारत ने इतिहास रच दिया है. ऐसे वक़्त में जब 1.3 अरब भारतीय आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तब पूर्वी भारत के एक सुदूर इलाक़े में पैदा हुईं आदिवासी समुदाय की बेटी को हमारा राष्ट्रपति चुना गया है. द्रौपदी मुर्मू जी को इस उपलब्धि के लिए बधाई.''
दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''द्रौपदी मुर्मू जी का जीवन, उनके जीवन के शुरुआती संघर्ष, उनकी शानदार सेवा और उनकी अनुकरणीय सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है. वो हमारे नागरिकों, ख़ास रूप से ग़रीबों, हाशिए के लोगों और दलितों के लिए आशा की किरण के रूप में उभरी हैं.''
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ''विधायक और मंत्री के रूप में द्रौपदी मुर्मू जी ने शानदार काम किया है. झारखंड के राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल शानदार रहा. मुझे यक़ीन है कि वो एक बेहतरीन राष्ट्रपति होंगी, जो आगे बढ़कर नेतृत्व करेंगी और भारत की विकास यात्रा को मजबूत बनाएंगी.''
अंतिम ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''मैं द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी का समर्थन करने वाली सभी पार्टी के सांसदों और विधायकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्हें मिली रिकॉर्ड जीत हमारे लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भी नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई देते हुए कई ट्वीट किए हैं.
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'द्रौपदी मुर्मू जी, जिन विषम परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए आज देश के इस सर्वोच्च पद पर पहुँची है वो हमारे लोकतंत्र की अपार शक्ति को दर्शाता है.'
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
इसके साथ ही देश - विदेश के राष्ट्रध्यक्षों की ओर से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए बधाई संदेश आने का सिलसिला शुरू हो चुका है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















