उपचुनाव नतीजे : रामपुर और आज़मगढ़ की जीत पर बोले योगी- डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार की जीत

इमेज स्रोत, ANI
रामपुर और आज़मगढ़ लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनावों के नतीज़ों पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यूपी में डबल जीत हासिल की है.
उन्होंने कहा, "आजमगढ़ सदर लोक सभा सीट पर उप चुनाव में मिली ऐतिहासिक विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 'डबल इंजन की भाजपा सरकार' की लोक-कल्याणकारी नीतियों का सुफल है. दोनों चुनौतीपूर्ण लड़ाई में बीजेपी ने जीत हासिल की है."
आजमगढ़ से बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने वोटरों को धन्यवाद करते हुए लिखा, "आजमगढ़वासियों आपने कमाल कर दिया है. यह आपकी जीत है. उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिस तरीके से आप सबने भाजपा को प्यार, समर्थन और आशीर्वाद दिया, यह उसकी जीत है. यह जीत आपके भरोसे और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत को समर्पित है."
वहीं, विधानसभा सीटों की बात करें तो त्रिपुरा की चार सीटों में से तीन बीजेपी तो एक सीट कांग्रेस के खाते में आई है. आंध्र प्रदेश की आत्मकुर सीट पर वाईएसआर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. त्रिपुरा की टाउन बारदोवली सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और मुख्यमंत्री मानिक साहा ने यहां 6,104 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. साहा ने 17,181 वोट मिले हैं. साहा की जीत के साथ ही उनकी मुख्यमंत्री की कुर्सी भी बच गई है. दरअसल, साहा अभी तक विधानसभा के सदस्य नहीं थे. ऐसे में सीएम पद पर बने रहने के लिए उनके लिए चुनाव जीतना जरूरी था.
झारखंड की राजधानी रांची के मांडर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. 18वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की 17,651 वोट से आगे चल रही है. इस राउंड में इन्हें 81,483 वोट मिले हैं, वहीं बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 63,832 वोट मिले हैं.
दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट पर दुर्गेश पाठक को 10867 वोटों से जीत मिली है, जबकि 27304 वोटों के साथ भाजपा के राजेश भाटिया दूसरे स्थान पर रहे. कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी केवल 1696 वोट ही हासिल कर पाई.

इमेज स्रोत, ANI
रामपुर
रामपुर से भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम लोधी चुनाव जीत गए हैं. समाजवादी पार्टी ने असीम राजा को उतारा था लेकिन वह लोधी से 42 हजार वोटों से चुनाव हार गए.
बीएसपी ने यहां से उम्मीदवार नहीं उतारा था. आखिरी वक्त तक चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक लोधी 367397 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे थे. वहीं समाजवादी पार्टी के असीम राजा 325205 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
रामपुर समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान का गढ़ माना जाता है. लेकिन यहां पार्टी का उम्मीदवार नहीं जीत पाया. वहीं आजमगढ़ भी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता रहा है. लेकिन यहां भी समाजवादी पार्टी को हार मिली है.
यहां बीएसपी के उम्मीदवार शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने ढाई लाख से अधिक वोट हासिल किए हैं. माना जा रहा है कि यहां समाजवादी पार्टी और बीएसपी के बीच मुस्लिम वोटों के बंटवारे ने बीजेपी को बढ़त दिला दी.

इमेज स्रोत, KUMAR HARSH/BBC
आजमगढ़
आजमगढ़ में अंतिम एक-दो राउंड से पहले बीजेपी के उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव से आगे चल रहे थे.
आजमगढ़ से 2019 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव जीते थे, तब भी बीजेपी ने निरहुआ को टिकट दिया था.
आखिरी राउंड के दौरान मुताबिक बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ 291763 वोट हासिल कर आगे चल रहे हैं. वहीं, धर्मेंद्र सिंह यादव 281,114 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर थे.
बहुजन समाजवादी पार्टी के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली यहां ढाई लाख से अधिक वोट लेकर तीसरे नंबर पर चल रहे थे.

इमेज स्रोत, AAP @TWITTER
संगरूर
पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान ने जीत ली है.
उन्होंने करीब 8100 वोटों से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सरपंच गुरमेल सिंह को हराया है.
राजिंदर नगर
दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को 10867 वोटों से जीत मिली है, जबकि 27304 वोटों के साथ भाजपा के राजेश भाटिया दूसरे स्थान पर रहे.
कांग्रेस एड़ी-चोटी का जोर लगाने के बाद भी तीसरे नंबर पर रही.
आप नेता राघव चड्ढा को राज्यसभा पर भेजे जाने के बाद ये सीट खाली हुई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















