अदाणी का यह सबसे बड़ा सौदा उसे भारत के इस क्षेत्र में बना देगा नंबर-2 - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
अदाणी समूह ने घोषणा की है कि उसने स्विट्ज़रलैंड की कंपनी होलसिम लिमिटेड की अंबुजा सीमेंट लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड में पूरी हिस्सेदारी ख़रीदने का क़रार कर लिया है. ये दोनों भारत की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियों में से एक हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द हिंदू' अपनी ख़ास रिपोर्ट में लिखता है कि होलसिम की अंबुजा सीमेंट में 63.19 फ़ीसदी और एसीसी में 54.53 फ़ीसदी की हिस्सेदारी है.
अदाणी समूह ने एक बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 'होलसिम की कुल हिस्सेदारी और उसके वैल्यू के आधार पर अंबुजा सीमेंट और एसीसी के लिए 10.5 अरब डॉलर की पेशकश की गई, जो कि अदाणी का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है और भारत में इंफ़्रास्ट्रक्चर और मेटेरियल क्षेत्र में यह एम एंड ए ट्राज़ैक्शन है.'
यह सौदा अदाणी समूह को भारत का दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बना देगा. इस समय आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सीमेंट भारत की सबसे बड़ी कंपनी है.
अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा है, "सीमेंट व्यापार में हमारा जाना हमारे देश के विकास की गाथा में हमारे भरोसे की पुष्टि है."
उन्होंने कहा है, "भारत कई दशकों से न केवल दुनिया की सबसे बड़ी मांग आधारित अर्थव्यवस्था बनी हुई है बल्कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट का बाज़ार है और अभी भी वैश्विक औसत प्रति व्यक्ति सीमेंट खपत के आधे से भी कम है."
अंबुजा सीमेंट लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड की अभी संयुक्त रूप से उत्पादन क्षमता 7 करोड़ टन प्रति वर्ष है. उनके पास 23 सीमेंट प्लांट्स, 14 ग्राइंडिंग स्टेशंस, 80 रेडी मिक्स कॉन्क्रीट प्लांट्स और 50,000 चैनल पार्टनर्स भारत भर में हैं.
इस अधिग्रहण को अभी शर्तों के तहत नियामक अनुमति मिलनी बाकी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
राज्यों में गेहूं ख़रीद की तारीख़ सरकार ने 31 मई तक बढ़ाई
भारत सरकार ने गेहूं की ख़रीद को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार के मुताबिक़ खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को इस मामले में सूचित किया था.
वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक़, केंद्र सरकार ने गेहूं उगाने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि वो 31 मई 2022 तक गेहूं की ख़रीद करें.
इसके बाद पंजाब के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारुचक ने आदेश दिए हैं कि राज्य की 232 मंडियों में 31 मई तक गेहूं की ख़रीद का अभियान चलेगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
केरल में आज भारी बारिश की संभावना, उत्तर भारत में गर्मी और लू की मार
पूरा उत्तरा भारत गर्मी की चपेट में हैं, कुछ हिस्सों में रविवार को भीषण लू चलने से दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 49 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया.
वहीं, मौसम कार्यालय ने पूरे केरल में सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है, इसके मद्देनज़र पांच जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
अमर उजाला अख़बार के मुताबिक़ दिल्ली के सफदरजंग में शनिवार को तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफ़गढ़ में दो मौसम केंद्रों ने 49.2 और 49.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया.
उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा जिले में दिन का अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मई में बांदा में यह अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है. ज़िले में पिछला अधिकतम तापमान 31 मई 1994 को 48.8 डिग्री सेल्सियस था.

इमेज स्रोत, Getty Images
पीएम मोदी पहुंचेंगे सीएम योगी के आवास पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर पहुंचेंगे.
जनसत्ता अख़बार के मुताबिक़, वो योगी समेत उनके 52 मंत्रियों के साथ डिनर भी करेंगे. इस दौरान उनकी तमाम बातों पर चर्चा होने की उम्मीद जताई जा रही है. इसमें 2024 लोकसभा चुनाव के साथ विकास योजनाओं पर बात हो सकती है.
चर्चा है कि योगी ने दिल्ली जाकर पीएम को इस डिनर के लिए आमंत्रित किया था. मोदी ने तभी अपनी सहमति जता दी थी.
16 मई को पीएम मोदी नेपाल में गौतम बुद्ध की जन्म स्थली लुंबिनी जाएंगे. सोमवार शाम को वो लखनऊ में रूकेंगे.
सीएम योगी के आवास पर डिनर से पहले मोदी की योगी मंत्रिमंडल के साथ करीब साढ़े तीन घंटे तक बैठक होगी. सभी 52 मंत्री बारी-बारी से अपनी बात रखेंगे. सबको अपनी बात रखने के लिए तीन-तीन मिनट का समय दिया गया है.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















