प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपस में टकरातीं ये दो चुप्पियाँ

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, सरोज सिंह
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
पहली चुप्पी
बात साल 2016 की है.
पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. भाषण के बीच में पास की मस्जिद से अजान की आवाज़ आती है. आवाज़ सुनते ही पीएम मोदी दो मिनट के लिए चुप हो जाते हैं.
उस चुप्पी के बाद अपना भाषण ये कहते हुए शुरू करते हैं, 'हमारे कारण किसी की पूजा, प्रार्थना में कोई तकलीफ़ ना हो, इसलिए मैने कुछ पल के लिए भाषण को विराम दिया.'
इसके बाद 2017 में गुजरात के नवसारी की एक सभा में भी पीएम मोदी अजान के समय भाषण देते हुए चुप हो गए थे.
साल 2018 में त्रिपुरा में भी ऐसा ही किया था. उस वक़्त पीएम मोदी की इस 'चुप्पी' ने खूब तारीफ़ बटोरी थी.
उनके धुर विरोधी रहे समाजवादी पार्टी नेता आज़म खान ने कहा, 'इसे मुसलमानों का तुष्टीकरण नहीं कहना चाहिए, ये अल्लाह का खौफ़ है.'

इमेज स्रोत, Getty Images
दूसरी चुप्पी
बात साल 2022 की है.
देश के तकरीबन 100 पूर्व नौकरशाहों ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में भारत में वर्तमान में चल रही मुसलमानों और दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के ख़िलाफ़ चल रही कथित नफ़रत की राजनीति पर प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ चिट्ठी में लिखा गया है, "नफ़रत की राजनीति जो इस समय समाज झेल रहा है, उसमें आपकी चुप्पी (पीएम) कानों को बहरा करने वाली है."
ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अजान और लाउडस्पीकर को लेकर देश के अलग अलग प्रदेशों में राजनीति गरमाई हुई है. महाराष्ट्र में जहाँ एक पार्टी ने सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए तीन मई की समय सीमा निर्धारित की है.
वहीं उत्तर प्रदेश में ध्वनि प्रदूषण का हवाला देते हुए मंदिर, मस्जिदों से तकरीबन 10 हजार लाउडस्पीकर हटाए गए हैं. इसके अलावा मीट बैन, हिजाब, शोभायात्रा पर देश के अलग अलग हिस्सों में जो हिंसा और राजनीति हुई, इसकी बातें किसी से छिपी नहीं हैं.
नौकरशाहों की चिट्ठी में पीएम मोदी की इन बातों पर 'चुप्पी' का ही ज़िक्र है.
चिट्ठी में लिखा गया है, "पूर्व नौकरशाह के रूप में हम आम तौर पर ख़ुद को इतने तीखे शब्दों में व्यक्त नहीं करना चाहते हैं, लेकिन जिस तेज़ गति से हमारे पूर्वजों द्वारा तैयार संवैधानिक इमारत को नष्ट किया जा रहा है, वह हमें बोलने और अपना ग़ुस्सा व्यक्त करने के लिए मजबूर करता है."
दोनों चुप्पी में अंतर

इमेज स्रोत, ANI
2016, 2017 और 2018 में पीएम मोदी अपने भाषण के दौरान अजान सुन कर जब 'चुप' हो जाते थे, तो उनके धुर विरोधी आजम ख़ान तक तारीफ़ करते थे. लेकिन उनकी आज की चुप्पी सवालों के घेरे में है.
इस बार नौकरशाहों ने भी इस पर सवाल उठे, न्यायालय में भी मामला पहुँचा और राजनीतिक विरोधी तो सवाल पूछ ही रहे हैं.
बुधवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला भी इन सब पर ख़ूब बोले.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "सियासत के लिए एक ग़लत माहौल बनाया जा रहा है. कहा जा रहा है मस्जिदों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. क्यों भाई, जब मंदिरों में हो सकता है तो मस्जिदों में क्यों नहीं. दिन में पाँच बार नमाज़ होती है. इसमें गुनाह क्या है?
''आप हमें कहते हैं कि हलाल मीट नहीं खाना चाहिए. आख़िर क्यों? हमारे मज़हब में कहा गया है. आप इस पर रोक क्यों लगा रहे हो. हम आपको मजबूर नहीं कर रहे हैं खाने को. मुझे बताइए किस मुसलमान ने किसी ग़ैर मुसलमान को हलाल मीट खाने को मजबूर किया. आप अपने हिसाब से खाइए, हम अपने हिसाब से खाएंगे. हम आपसे नहीं कहते कि मंदिरों में माइक नहीं लगने चाहिए. मंदिरों में माइक नहीं लगते क्या? गुरुद्वारे में माइक नहीं लगता है क्या? लेकिन आपको केवल हमारा माइक दिखता है. हमारे कपड़े खटकते हैं, आपको सिर्फ़ हमारा नमाज़ पढ़ने का तरीका पसंद नहीं है."
पीएम से गुहार क्यों?
नौकरशाहों की तरफ़ से लिखी चिट्ठी पर 108 लोगों के हस्ताक्षर हैं. इनमें दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन, पूर्व विदेश सचिव सुजाता सिंह, पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के प्रधान सचिव रहे टीकेए नायर शामिल हैं.
नजीब जंग ने इस चिट्ठी के बारे में न्यूज़ चैनल एनडीटीवी इंडिया से बात की है.

इमेज स्रोत, PRAKASH SINGH/GETTY IMAGES
पीएम मोदी की चुप्पी के सवाल पर नजीब जंग ने कहा, "जिन ब्यूरोक्रेट्स ने ये चिट्ठी लिखी है, उसका नाम है 'कॉन्स्टिट्यूशनल कंडक्ट ग्रुप'. इसमें 200 नौकरशाह शामिल हैं. संविधान का जब कभी उल्लंघन होता है या दाग़ लगता हुआ हमें दिखता है, हम उस बारे में चिट्ठी लिखते रहते हैं.
पिछले आठ-दस महीनों में हमने महसूस किया है कि देश में सांप्रदायिकता का नया दौर चला है, जिसमें सरकार को जो कार्रवाई करनी चाहिए वो नहीं की गई है. राज्य के डीएम और एसपी को जो कार्रवाई करनी चाहिए वो बहुत चिंताजनक है. इससे अल्पसंख्यक समुदाय जैसे मुसलमान, सिख, ईसाई उनमें भय का माहौल बनता जा रहा है."
हमारा मानना है कि हिंदुस्तान में एक शख़्स है, जिसकी बात देश सुनता है, वो हैं प्रधानमंत्री मोदी. वो एक कद्दावर नेता हैं. वो एक इशारा कर देंगे तो ये वारदातें रूक जाएंगी. अगर रुकेंगी नहीं तो कम तो ज़रूर हो जाएंगी. जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनको इशारा मिलेगा कि ऐसा नहीं चल सकता."
पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई भी इस चिट्ठी पर हस्ताक्षर करने वालों में से एक हैं.
बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, "भले ही सांप्रदायिक हिंसा के ये मामले राज्यों में हो रहे हों, हम राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी चिट्ठी लिख सकते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी प्रभावशाली नेता हैं, उनकी एक लाइन बोलने से सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों तक संदेश पहुँच जाएगा.''
''हमने इसका उदाहरण पहले भी देखा है. सीएए-एनआरसी विवाद के दौरान अमित शाह का एक बयान था कि जल्द ही एनआरसी लागू किया जाएगा, लेकिन दो दिन बाद जब प्रधानमंत्री मोदी ने कह दिया कि अभी इस पर फ़ैसला नहीं लिया गया है, तो उसके बाद से अमित शाह की तरफ़ से एनआरसी पर कोई बयान नहीं आया. साफ़ है, उनके शब्दों का प्रभाव कितना है."

इमेज स्रोत, SALMAN ALI/HINDUSTAN TIMES VIA GETTY IMAGES
चिट्ठी पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
नौकरशाहों की चिट्ठी में कहा गया है कि पिछले कुछ सालों में कई राज्यों- असम, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अल्पसंख्यक समुदायों, ख़ासकर मुसलमानों के प्रति नफ़रत और हिंसा में बढ़ोतरी ने एक भयावह आयाम हासिल कर लिया है. पत्र में कहा गया है कि दिल्ली को छोड़कर इन राज्यों में भाजपा की सरकार है और दिल्ली में पुलिस पर केंद्र सरकार का नियंत्रण है."
हालांकि बीजेपी ने इस चिट्ठी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे फ्री वैक्सीन, फ्री राशन, जनधन अकाउंट पर तो ये ग्रुप कभी कुछ नहीं कहता. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार पॉजिटिव गवर्नेंस के एजेंडे पर काम कर रही है, जबकि इस तरह के ग्रुप नकारात्मकता फैलाने का काम कर रहे हैं."

इमेज स्रोत, Getty Images/ bbc
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो चुप्पियों के अंतर पर बोलते हुए राम बहादुर राय कहते हैं,
"पहली चुप्पी जो थी वो नरेंद्र मोदी के धर्मनिरपेक्षता में सर्वधर्म संभाव में आस्था की चुप्पी थी. आज की चुप्पी संवैधानिक संघ की जो मर्यादा है वो उसकी चुप्पी है."
मतलब जो राज्यों में हो रहा है, उसकी ज़िम्मेदारी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की है. अगर प्रधानमंत्री कुछ बोलते हैं तो मुख्यमंत्री के कार्य में वो हस्तक्षेप होगा. क़ानून व्यवस्था राज्यों का विषय है. एक अनुभवी मुख्यमंत्री होने के नाते, पीएम मोदी को पता है कि कहाँ उनको बोलना है और कहाँ चुप रहना है.
"जो लोग प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख रहे हैं वो कोई साम्प्रदायिक सहिष्णुता का उदाहरण नहीं दे रहे हैं. वो इस आग में अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रहे हैं. जो कुछ अभी हो रहा है, वो आजादी के बाद 1967 के बाद पहली बार हुआ था. आज की परिस्थितियां अलग है. जो कुछ छिटपुट घटनाएं हो रही हैं, उसे राज्य सरकारें संभाल रही हैं. कोई नरसंहार नहीं हो रहा है. जैसे सुप्रीम कोर्ट ने कहा धर्म संसद रोको तो उत्तराखंड की सरकार ने रोक दिया. इसलिए हर बात में प्रधानमंत्री को घसीटना उचित नहीं है. बोलने से ज़्यादा चुप रहने में धैर्य और बुद्धि की ज़रूरत होती है. "

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो चुप्पियों के अंतर पर बोलते हुए सुधींद्र कुलकर्णी कहते हैं,
"अजान के समय भाषणों में चुप रहने की परंपरा राजनीति में पुरानी है. मैं ख़ुद उन कई मौक़ों का गवाह रहा हूँ, जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी किसी रैली में होते और अज़ान की आवाज़ सुन लेते तो वो चुप हो जाते थे. अगर प्रधानमंत्री मोदी ने इसे ( 2016, 2017, 2018) में जारी रखा, ये बड़ी बात है. वो शायद अज़ान के समय चुप नहीं होना चाहते थे, लेकिन चूंकि परंपरा चली आ रही थी, तो उन्हें चुप रहना पड़ा."
वो आगे कहते हैं, "इस साल नफ़रत के माहौल में पीएम मोदी का चुप रहना बड़ी बात है. प्रधानमंत्री होने के नाते जब सांप्रदायिक हिंसा इतनी फैल रही है, दिल्ली तक इससे अछूती नहीं रहती है, धर्म संसद के नाम पर नफ़रत वाले भाषण हो रहे हैं. लेकिन पीएम के मुँह से एक शब्द नहीं निकलता, ये चुप्पी बिना कुछ कहे, बहुत कुछ कह दे रही है. ये ज़्यादा निंदनीय है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















