IPL: लखनऊ को 24 रन से हरा कर पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंचा राजस्थान

इमेज स्रोत, BCCI/IPL
आईपीएल 2022 के 63वें मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही पॉइंट टेबल में भी उसने लखनऊ को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. लखनऊ अब तीसरे पायदा पर खिसक गया है.
इस मुक़ाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी की और 6 विकेट पर 178 रन बनाए.
इसके जवाब में लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 29 रन बनने तक उसके इनफॉर्म कप्तान केएल राहुल समेत तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए.
हालांकि इसके बाद चौथे विकेट के लिए क्रुणाल पंड्या और दीपक हुडा के बीच 46 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी हुई लेकिन पंड्या के आउट होने के बाद विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 154 रन बना सकी और 24 रन से यह मुक़ाबला हार गई.
राजस्थान के गेंदबाज़ों ने बहुत कसी हुई गेंदबाज़ी की. ट्रेंट बोल्ट ने जहां अपने चार ओवरों में केवल 18 रन देकर दो विकेट लिए वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी चार ओवरों में केवल 24 रन दिए और एक विकेट लिया. प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय को भी दो-दो विकेट मिले.
इससे पहले यशस्वी जायसवाल के 41 रन, देवदत्त पड्डिकल के 39 रन और कप्तान संजू सैमसन की 32 रनों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा.
लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने दो जबकि आवेश ख़ान, जैसन होल्डर और आयुष बदोनी ने एक-एक विकेट लिए.
इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम ने पॉइंट टेबल में भी लखनऊ को पीछे छोड़ दिया. अब पॉइंट टेबल में राजस्थान बेहतर रन औसत के साथ दूसरे जबकि लखनऊ तीसरे पायदान पर है.























