आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे प्रधानमंत्री मोदी: एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयंशकर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद, खासतौर पर सीमा पार से होने वाले आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करने को लेकर बिलकुल साफ़ रहे हैं.

लाइव कवरेज

प्रियंका झा and अभय कुमार सिंह

  1. IPL: लखनऊ को 24 रन से हरा कर पॉइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंचा राजस्थान

    IPL 2022

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    आईपीएल 2022 के 63वें मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही पॉइंट टेबल में भी उसने लखनऊ को पछाड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है. लखनऊ अब तीसरे पायदा पर खिसक गया है.

    इस मुक़ाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी की और 6 विकेट पर 178 रन बनाए.

    इसके जवाब में लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 29 रन बनने तक उसके इनफॉर्म कप्तान केएल राहुल समेत तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए.

    हालांकि इसके बाद चौथे विकेट के लिए क्रुणाल पंड्या और दीपक हुडा के बीच 46 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी हुई लेकिन पंड्या के आउट होने के बाद विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. लखनऊ की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 154 रन बना सकी और 24 रन से यह मुक़ाबला हार गई.

    राजस्थान के गेंदबाज़ों ने बहुत कसी हुई गेंदबाज़ी की. ट्रेंट बोल्ट ने जहां अपने चार ओवरों में केवल 18 रन देकर दो विकेट लिए वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी चार ओवरों में केवल 24 रन दिए और एक विकेट लिया. प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेड मैकॉय को भी दो-दो विकेट मिले.

    इससे पहले यशस्वी जायसवाल के 41 रन, देवदत्त पड्डिकल के 39 रन और कप्तान संजू सैमसन की 32 रनों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा.

    लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने दो जबकि आवेश ख़ान, जैसन होल्डर और आयुष बदोनी ने एक-एक विकेट लिए.

    इस जीत के साथ ही राजस्थान की टीम ने पॉइंट टेबल में भी लखनऊ को पीछे छोड़ दिया. अब पॉइंट टेबल में राजस्थान बेहतर रन औसत के साथ दूसरे जबकि लखनऊ तीसरे पायदान पर है.

  2. आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे प्रधानमंत्री मोदी: एस जयशंकर

    एस जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    विदेश मंत्री एस जयंशकर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद, खासतौर पर सीमा पार से होने वाले आतंकवाद को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करने को लेकर बिलकुल साफ़ रहे हैं.

    उन्होंने कहा कि यही दृढ़ संकल्प है जिसने साल 2014 से ही पाकिस्तान को लेकर भारत की विदेश नीति को आकार दिया है.

    विदेश मंत्री ने ये बातें ‘मोदी20: ड्रीम्स मीट डिलिवरी’ किताब को लेकर बातचीत के दौरान कहा. इस किताब में एस जयशंकर ने भी अपना योगदान दिया है.

    जयशंकर ने प्रधानमंत्री के कुछ निर्देशों का ज़िक्र किया है. साथ ही चीन को लेकर लिखा है कि किस तरह चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने धैर्य दिखाया लेकिन साथ में ये भी सुनिश्चित किया कि एलएलसी को किसी भी हाल में एकतरफ़ा तरीके से बदलने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

    ‘मोदी20: ड्रीम्स मीट डिलिवरी’

    इमेज स्रोत, ANI

    मोदी सरकार के ख़िलाफ अक्सर विपक्ष ये आरोप लगाता है कि चीन की घुसपैठ के बारे में वास्तविक जानकारी नहीं दी जाती. किताब में इन आरोपों को ख़ारिज किया गया है.

    एस जयशंकर ने लिखा है कि बतौर विदेश सचिव और बाद में विदेश मंत्री वो कई बड़ी घटनाओं के वक्त जुड़े रहे. जैसे 2015 में म्यांमार में चरमपंथी ठिकानों पर हुई कार्रवाई, 2016 में उरी सर्जिकल स्ट्राइक, 2017 में डोकलाम गतिरोध और 2020 में लद्दाख सीमा पर हुए गतिरोध के वक्त हुई कार्रवाई से वो जुड़े रहे.

    एस जयशंकर ने लिखा है कि इन सभी मौकों पर ज़मीन पर आने वाले दिक्कतों को समझकर फ़ैसले लेने का तरीका देश ने देखा है.

    उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी का तरीक़ा तुरंत प्रतिक्रिया देने का नहीं होता है बल्कि सीमा पर प्रभावी ढांचागत विकास करने की कोशिश की गई है.

    इस किताब में एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति के बारे में विस्तार से लिखा है. ये किताब कई बुद्धिजीवियों और विशेषज्ञों द्वारा लिखे गए लेखों का संकलन है.

  3. बाइडन के बेटे हंटर के लैपटॉप में छिपे राज़ और सच – दुनिया जहान

    वीडियो कैप्शन, बाइडन के बेटे के लैपटॉप में छिपे राज़ और सच – Duniya Jahan

    ये साल 2020 के अक्टूबर का महीना था. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ़ तीन हफ़्ते बाक़ी थे. मुक़ाबला डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच था. तभी अमेरिका के मशहूर टेबलॉयड 'द न्यूयॉर्क पोस्ट' ने एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट छापी.

    ये यूक्रेन की एनर्जी कंपनी बुरिस्मा से जुड़ी थी. जो बाइडन के बेटे हंटर कभी इसके निदेशक थे. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ एक रिपेयर शॉप में आए एक लैपटॉप से कुछ ईमेल मिले.

    जिनसे जानकारी हुई कि जो बाइडन जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे, तब हंटर ने इस फ़र्म के एक आला अधिकारी के सामने कारोबारी रिश्तों के लिए अपने सरनेम यानी पिता के प्रभाव का इस्तेमाल किया.

    रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया कि जो बाइडन ने बुरिस्मा के संस्थापक की जांच कर रहे यूक्रेन के एक अभियोजक को बर्खास्त कराने के लिए दबाव भी बनाया. दुनिया जहान में इस बार इसी मुद्दे की चर्चा.

  4. ईंधन, एलपीजी, दवा-खाद्य सामग्री... आर्थिक संकट पर क्या-क्या बोले श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री?

    श्रीलंका

    इमेज स्रोत, @RW_UNP

    श्रीलंका में आर्थिक संकट का दौर जारी है और अब नव नियुक्त प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे ने ट्वीट कर बताया है कि उनकी रणनीति क्या होने जा रही है.

    रनिल विक्रमसिंघे का कहना है कि वो बहुत सारी चीज़ों को सुधारने की ज़रूरत है और इसके लिए प्राथमिक तय की जा रही है.

    उन्होंने कहा है कि पिछले 48 घंटों में चीजें आगे बढ़ी हैं और वो कल यानी सोमवार को देश के सामने वित्तीय संकट का पूरा ब्योरा देंगे.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    एक ट्विटर थ्रेड में उन्होंने अलग-अलग मुद्दों को लेकर किए जा रहे उपायों के बारे में लिखा है.

    विक्रमसिंघे ने लिखा है कि ईंधन की ख़रीद के लिए श्रीलंका में डॉलर के अलावा दूसरे विकल्पों को तलाशा जा रहा है क्योंकि श्रीलंकाई बैंकों में डॉलर की कमी है.

    उन्होंने एलीपीजी गैस के बारे में लिखा है कि इसकी एक खेप के लिए भुगतना सुनिश्चित कर लिया गया है और जल्द से जल्द एलपीजी वितरित होने लगेगा. दवा, खाद्य सामाग्री और खाद के बारे में विक्रमसिंघे लिखते हैं कि इसके लिए एक बैठक हुई है.

    वर्ल्ड बैंक और एडीबी ने ज़रूरी चीज़ों की ख़रीद में सहायता करने का वादा किया है. 21वें संशोधन को लेकर अटॉर्नी जनरल डिपार्टमेंट के साथ चर्चा की जाएगी उसके बाद कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

  5. कांग्रेस के नव संकल्प शिविर में पार्टी का नया नारा- 'भारत जोड़ो'

    कांग्रेस

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस के नव संकल्प शिविर (चिंतन शिविर) में पूरी तरह से संगठन मज़बूती और युवाओं पर फोकस रहा.

    शिविर में कांग्रेस ने साल 2022 के लिए नया नारा दिया है 'भारत जोड़ो'.

    उदयपुर में हुए कांग्रेस के तीन दिवसीय नव संकल्प शिविर (चिंतन शिविर) में संगठन को मजबूत करने के लिए 430 नेताओं ने मंथन किया. पार्टी की ओर से गठित छह कमेटियों ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी.

    कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में रिपोर्ट पर चर्चा के बाद कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है.

    संगठन में रिक्त पदों पर तय समय में नियुक्ति, पदयात्रा निकलने, मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन करने, एक व्यक्ति एक पद नियम लागू करने, युवाओं की पचास फीसदी भागीदारी सुनिश्चित करने, नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने समेत कई निर्णय लिए गए हैं.

  6. IPL 2022: RRvsLSG: यशस्वी, पड्डिकल की उम्दा पारी, राजस्थान ने बनाए 178 रन

    यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसम

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इमेज कैप्शन, कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई

    यशस्वी जायसवाल के 29 गेंदों पर ताबड़तोड़ 41 रन और देवदत्त पड्डिकल के महज 18 गेंदों पर 39 रनों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा है.

    कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और ख़ुद भी 24 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली.

    सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए जायसवाल के साथ 40 गेंदों पर 64 रन जोड़े.

    अंतिम ओवरों में ट्रेंट बोल्ट ने 9 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए. राजस्थान ने 20 ओवर में छह विकेट पर 178 रन बनाए.

    लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई ने दो जबकि आवेश ख़ान, जैसन होल्डर और आयुष बदोनी ने एक-एक विकेट लिए.

    मैच के बाद बिश्नोई ने कहा, "गेंद ग्रिप नहीं हो रही थी. 178 अच्छा स्कोर है लेकिन हमारे पास भी बल्लेबाज़ी है तो हम इसे चेज़ कर सकते हैं."

    मैदान में ओस के बारे में पूछने पर बिश्नोई बोले, "ओस नहीं है लेकिन उमस बहुत है."

  7. इमरान ख़ान पर क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़?

    वीडियो कैप्शन, इमरान ख़ान पर क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़?

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ का कहना है कि देश में सैन्य प्रमुख का चयन सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस की तर्ज पर होना चाहिए.

    उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में देश की बागडोर संभालकर पीएमएल-एन ने बड़ा राजनीतिक जोखिम लिया है. वीडियो: फ़रहत जावेद

  8. पाकिस्तान में दो सिख व्यापारियों की हत्या के मामले में भारत ने क्या कहा?

    अरिंदम बागची

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अरिंदम बागची

    पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत में दो सिख व्यापारियों की हत्या की भारत ने निंदा की है.

    भारत की तरफ़ से कहा गया है कि इस चौंकाने वाली वारदात की पूरी ईमानदारी से जांच होनी चाहिए और दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए.

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान में लगातार अल्पसंख्यकों को निशाना बनाए जाने को लेकर कड़ा विरोध दर्ज़ किया है.

    घटना पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि भारत, पाकिस्तान सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने की उम्मीद करता है.

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Rescue 1122

    अरिंदम बागची ने कहा, ''हमने पेशावर में अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा दो सिख व्यापारियों की हत्या की ख़बर देखी है. दुख की बात ये है कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है या ये कोई कभी-कभार होने वाला मामला नहीं है.''

    उन्होंने कहा है कि इस चौंकाने वाली घटना को लेकर भारतीय सिविल सोसाइटी और सिख समुदाय की तरफ़ से गहरी चिंता जताई गई है.

    बता दें कि सरबंद इलाक़े में सिख समुदाय के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये दोनों ही लोग सरबंद के बाटा ताल बाज़ार में मसाले की दुकान चलाते थे.

    अज्ञात हमलावरों ने 42 साल के सरजीत सिंह और 38 साल के रणजीत सिंह पर गोलिया बरसाईं और दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई.

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Rescue 1122

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने क्या कहा?

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सिख समुदाय के लोगों की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "ख़ैबरपख़्तूनख़्वाह के पेशावर में हमारे सिख नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. पाकिस्तान पर उसके सभी शहरियों का हक़ है. तथ्यों की पड़ताल के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. क़ातिलों को गिरफ़्तार किया जाएगा और उन्हें ऐसी सज़ा दी जाएगी, जो दूसरों के लिए नज़ीर बनेगी. शोकसंतप्त परिजनों को मेरी संवेदनाएं."

  9. एक बेटे के लिए ये काम सिर्फ मां ही कर सकती है

    वीडियो कैप्शन, एक बेटे के लिए ये काम सिर्फ मां ही कर सकती है

    एक मां से बढ़कर त्याग कौन कर सकता है. बच्चों के लिए मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी, ऐसे ही एक कहानी है दिवालीबेन पंसुरिया की.

    दिवालीबेन ने अपने बेटे की ज़िंदगी बचा ली. उनका कहना है कि वो अपने बच्चों के लिए अपने शरीर का कोई भी अंग दान दे सकती हैं.

  10. सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको का पहली तिमाही का मुनाफ़ा 80% बढ़ा

    सऊदी अरब अरामको

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको का मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में मुनाफ़ा 82% बढ़ गया है.

    तेल की क़ीमतों में लगातार हो रहे इजाफे ने अरामको को दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बना दिया है. मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी की कुल कमाई बढ़कर 39.5 अरब डॉलर हो गई है जो कि साल 2021 में 21.7 अरब डॉलर थी.

    ताजा वित्तीय नतीजे ऐसे समय में जारी किए गए हैं, जब हाल ही में अरामको ने दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी के मामले में एप्पल को पीछे छोड़ दिया है.

    एप्पल का मार्केट कैपिटल 2.37 ट्रिलियन डॉलर है तो अरामको का मार्केट कैपिटल 2.42 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंच गया है.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

    कितनी बड़ी कंपनी है अरामको

    अरामको दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी है. इस समय पूर्ण रूप से सऊदी अरब के नियंत्रण वाली ये कंपनी 1933 में स्थापित हुई थी. तब इसमें अमेरिका की भी साझेदारी थी.

    अरामको का पूरा नाम है- अरब अमेरिकन ऑयल कंपनी. 1980 में सऊदी सरकार ने अरामको की पूरी हिस्सेदारी ख़रीद ली थी और कंपनी का नाम सऊदी अरामको हो गया था.

    अरामको तेल और गैस के क्षेत्र में काम करती है. इस समय कंपनी में 66 हजार 800 कर्मचारी हैं. मई 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी सालाना 229.7 अरब डॉलर की बिक्री करती है.

  11. क्या नए प्रधानमंत्री बदल पाएंगे श्रीलंका के हालात

    वीडियो कैप्शन, श्रीलंका को नया प्रधानमंत्री मिला, लेकिन क्या वो मौजूदा हालात को बदल पाएंगे?

    रनिल विक्रमसिंघे श्रीलंका की राजनीति में अहम चेहरों में से एक हैं. श्रीलंका में पिछले संसदीय चुनाव में उनकी यूनाइटेड नेशनल पार्टी की करारी शिकस्त हुई थी.

    लेकिन बीते कुछ महीनों में श्रीलंका की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था और उसकी वजह से पैदा हुए सामाजिक-राजनीतिक संकट ने रनिल विक्रमसिंघे को देश का प्रधानमंत्री बनने का एक मौका और दिया है.

  12. बॉम्बे हाई कोर्ट ने POCSO के अभियुक्त को दी जमानत, कहा- 'किस करना अप्राकृतिक सेक्स नहीं'

    बॉम्बे हाईकोर्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, प्रतीकात्मक तस्वीर

    बॉम्बे हाई कोर्ट ने POCSO एक्ट के तहत एक आरोपी को जमानत देते हुए कहा है कि किस करना धारा-377 (अप्राकृतिक सेक्स) के तहत अपराध नहीं हो सकता है.

    जस्टिस अनुजा प्रभुदेसाई ने 5 मई को जारी आदेश में कहा है, ''पीड़ित का बयान और एफआईआर से ये संकेत मिलता है कि याचिकाकर्ता ने पीड़ित के प्राइवेट पार्ट को छुआ था और किस किया था. मेरे विचार से ये प्रथम दृष्टया आईपीसी की धारा-377 के तहत अपराध के दायरे में नहीं होगा.''

    कोर्ट ने ये टिप्पणी याचिकाकर्ता मोहनलाल खेलानी को जमानत देते हुए की है.

    खेलानी के ख़िलाफ आईपीसी की धारा 377, 384, 420 और POCSO के तहत मामला दर्ज़ किया गया था.

    कोर्ट ने कहा कि विकास मोहनलाल खेलानी पिछले क़रीब एक साल से हिरासत में हैं और उनपर अभी आरोप साबित नहीं हो सके हैं. ऐसे में कोर्ट ने कई शर्तों के साथ याचिकाकर्ता को जमानत दे दी है.

  13. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', 15 मई 2022, सुनिए वात्सल्य राय से

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  14. IPL 2022: GTvsCSK: गुजरात ने चेन्नई को 7 विकेट से हराया, पॉइंट टेबल के टॉप पर बरकरार

    रिद्धिमान साहा

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इमेज कैप्शन, रिद्धिमान साहा

    गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा कर आईपीएल 2022 के पॉइंट टेबल में 20 अंकों के साथ अपनी बादशाहत बरकरार रखी है.

    चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए गुजरात के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा. गुजरात ने बड़ी आसानी से यह लक्ष्य 5 गेंद बाकी रहते सात विकेट से जीत लिया.

    गुजरात की ओर से सलामी बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने 57 गेंदों पर नाबाद 67 रनों की पारी खेली. वहीं मैथ्यू वेड ने 20 और शुभमन गिल ने 18 रन बनाए.

    चेन्नई की ओर से मथीशा पाथीराना ने दो विकेट लिए तो मोइन अली को एक विकेट मिला.

    इससे पहले टॉस जीत कर चेन्नई ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं हुई.

    मैच के तीसरे ओवर में ओपनर डेवोन कॉनवे केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए.

    ऋतुराज गायकवाड़

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    इमेज कैप्शन, ऋतुराज गायकवाड़

    हालांकि इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने मोइन अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 57 रन और तीसरे विकेट के लिए नारायण जगदीशन के साथ 48 रनों की साझेदारी निभाई लेकिन चेन्नई की रन गति को तेज़ी देने में कामयाब नहीं हुए.

    16वें ओवर में आउट होने से पहले ऋतुराज ने 49 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. वहीं जगदीशन ने 33 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए.

    चेन्नई के 20 ओवरों में पांच विकेट पर केवल 133 रन ही बन सके.

    गुजरात के गेंदबाज़ों ने बहुत ही किफायती गेंदबाज़ी की. कप्तान हार्दिक पंड्या ने दो ओवरों में केवल आठ रन दिए.

    मोहम्मद शमी ने अपने चार ओवरों में 4.75 की इकोनॉमी से केवल 19 रन दिए. अल्ज़ारी जोसेफ ने तीन ओवर डाले और 15 रन देकर एक विकेट लिए.

    वहीं राशिद ख़ान और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने अपने चार ओवरों में एक समान 31 रन देकर एक-एक विकेट लिए.

    अब गुजरात टाइटंस को अपना आखिरी लीग मुक़ाबला 19 मई (गुरुवार) को रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर से खेलना है तो चेन्नई को अपना अंतिम मैच 20 मई (शुक्रवार) को राजस्थान रॉयल्स से खेलना है.

  15. बांग्ला टीवी अभिनेत्री पल्लवी डे का शव घर से बरामद

    पल्लवी डे

    इमेज स्रोत, Instagram/@pallavidey153

    मशहूर बांग्ला टीवी अभिनेत्री पल्लवी डे का शव उनके घर से बरामद हुआ है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से बताया है कि पल्लवी डे का शव दक्षिण कोलकाता के उनके किराए के घर से बरामद हुआ.

    21 साल की पल्लवी को नज़दीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक़, अप्रैल में ही उन्होंने इस अपार्टमेंट को किराए पर लिया था. इस अपार्टमेंट में वो अपने लिव इन पार्टनर के साथ रहती थीं.

    पत्रकारों से बातचीत में अपार्टमेंट के केयरटेकर ने बताया कि अभिनेत्री के पार्टनर ने केयरटेकर को ये कहते हुए बुलाया कि पल्लवी ने फांसी लगा ली है. केयरटेकर ने बताया कि उन्होंने और दूसरे घरेलू सहायकों ने बॉडी को नीचे उतारा और तुरंत पुलिस को जानकारी दी.

    पुलिस उनके पार्टनर से घटनाओं को समझने के लिए पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कुछ और जानकारी मिल सकेगी.

    21 साल की पल्लवी डे कई बंगाली टीवी सीरियल्स में मुख्य भूमिका में नज़र आ चुकी हैं.

  16. IPL: रसेल ने बताया केकेआर की जीत के लिए वो क्या करते हैं?

    आंद्रे रसेल, Andre Russell

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    हैदराबाद के ख़िलाफ़ मैच में आंद्रे रसेल फिर गेम चेंजर बने. बड़ी जीत मिली तो केकेआर का नेट रन रेट भी बेहतर हुआ.

    इस पारी को बनाने, संवारने और उसे मुक़ाम तक पहुंचाने के आर्किटेक्ट रहे सैम बिलिंग और आंद्रे रसेल.

    कोलकाता की बल्लेबाज़ी के दौरान दोनों ने छठे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 63 रन जोड़े और टीम का स्कोर 157 पर ले गए. बिलिंग ने 34 रन बनाए तो रसेल ने 28 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए.

    आखिरी ओवर में रसेल ने तीन छक्के लगाए जिससे कोलकाता का स्कोर 177 पर पहुंच गया.

    रसेल ने इस आईपीएल में अब तक 330 रन बनाए हैं और 17 विकेटें भी ली हैं.

    प्लेऑफ़ के लिहाज़ से कोलकाता को मिली इस महत्वपूर्ण जीत में आंद्रे रसेल का बड़ा योगदान रहा. रसेल जब भी पिच पर आते हैं, केकेआर के लिए बड़ा योगदान देते हैं.

  17. 'नव संकल्प शिविर' में बोले राहुल गांधी- 'जनता से हमारा कनेक्शन टूटा है, ये हमें मानना होगा'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Twitter/ @INCIndia

    कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पार्टी के ''नव संकल्प शिविर'' के समापन सत्र को संबोधित किया.

    इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कनेक्शन जनता से टूटा है और ये सभी को मानना होगा और एक बार जनता से वही कनेक्शन जोड़ना होगा.

    राहुल गांधी ने कहा, ''हमें बिना सोचे जनता के बीच जाकर बैठ जाना चाहिए. जो उनकी समस्या है, उनको समझना चाहिए. जो हमारा पहले जनता के साथ कनेक्शन होता था, जो कांग्रेस पार्टी का कनेक्शन जनता से टूटा है उसे मानना होगा और ये कनेक्शन फिर से बनाना होगा. जनता समझती है कि कांग्रेस पार्टी ही ये काम कर सकती है और देश को आगे ले जा सकती है.''

    राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस अब जनता के बीच जाएगी और यात्राएं करेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि अक्टूबर महीने में पूरी कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी और यात्रा करेगी.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राहुल गांधी का कहना है, ''शॉर्टकट से ये नहीं होने वाला है. मैं बता रहा हूं जो सोचता है कि शॉर्ट कट करके ये काम किया जा सकता है, ये काम ऐसे नहीं हो सकता है. ये काम पसीने से ही किया जा सकता है. हम सब में ये करने की क्षमता है, ये हमारे डीएनए में है. हमें एक बार फिर जनता के बीच में जाना है.''

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Twitter/ @INCIndia

    केंद्र सरकार पर भी भड़के राहुल गांधी

    कांग्रेस के चिंतन शिविर को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, केंद्र सरकार पर भी बरसते नज़र आए. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बेरोज़गारी को बढ़ाने और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा, ''आज हिंदुस्तान के युवा को रोज़गार नहीं मिल सका है. नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ युवाओं को रोज़गार देने की बात की थी. लेकिन आज से ज़्यादा बेरोज़गारी कभी नहीं रही. क्योंकि रोज़गार पैदा करने वाली रीढ़ की हड्डी को नरेंद्र मोदी और उनकी विचारधारा ने तोड़ दिया है. सरकार ने युवाओं के भविष्य को नष्ट कर दिया है.''

    राहुल गांधी ने कहा कि उनकी लड़ाई बीजेपी और आरएसएस की तरफ़ से फैलाए जा रहे नफ़रत के ख़िलाफ़ है.

    उन्होंने कहा, ''हमारे खिलाफ बड़ी शक्तियां हैं. आरएसएस, बीजेपी का संगठन, हिंदुस्तान के सारी संस्थाएं. ये मत सोचिए कि हम राजनीतिक पार्टी से लड़ रहे हैं, राजनीतिक पार्टी सिर्फ एक भाग है, हम हिंदुस्तान के हर संस्था से लड़ रहे हैं. हम हिंदुस्तान के सबसे बड़े क्रोनी कैपटलिस्ट के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं. मगर मैं हर कांग्रेस के कार्यकर्ता को कहना चाहता हूं कि आपको घबराने की कोई ज़रूरत नहीं है. क्योंकि ये देश सच्चाई को मानता है. ये देश सच्चाई का देश है.''

  18. थॉमस कप: भारतीय बैडमिंटन टीम ने 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसा करिश्मा किया

    किदांबी श्रीकांत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    किदाम्बी श्रीकांत की अगुआई वाली भारतीय पुरुष टीम ने पहली बार थॉमस कप जीतकर इतिहास रच दिया.

    भारतीय दल ने पहली बार फ़ाइनल में स्थान बनाने के साथ कप पर भारत का नाम दर्ज करा दिया.

    भारतीय टीम ने फाइनल में सबसे ज़्यादा 14 बार खिताब जीतने वाले इंडोनेशिया को पहले तीन मैचों में हराकर ख़िताब जीत लिया.

    भारतीय खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने तीसरे मुक़ाबले के दूसरे गेम में 22-21 के स्कोर पर जब दाहिनी तरफ स्मैश लगाया तो स्टेडियम ही नहीं दुनिया भर में भारतीय बैडमिंटन प्रेमी में खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

    श्रीकांत के विजयी अंक लेते ही भारतीय खिलाड़ी और कोच सहित उसका पूरे स्टाफ ने कोर्ट में दौड़कर इस टाई के हीरो किदाम्बी श्रीकांत को घेर लिया.

  19. IPL 2022: CSKvsGT: चेन्नई ने गुजरात के सामने जीत के लिए रखा 134 रनों का लक्ष्य

    CSKvsGT

    इमेज स्रोत, BCCI/IPL

    ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतक और टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे तमिलनाडु के बल्लेबाज़ नारायण जगदीशन के महत्वपूर्ण नाबाद 39 रनों की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 134 रनों का लक्ष्य रखा है.

    चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे केवल 5 रन बनाकर तीसरे ओवर में आउट हो गए.

    इसके बाद मोइन अली और ऋतुराज गायकवाड़ ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 39 गेंदों पर 57 रन जोड़े.

    65 रन के स्कोर पर मोइन अली 21 रन बना कर आउट हुए. मैच के 16वें ओवर में आउट होने से पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

    तीसरे विकेट के लिए जगदीशन और गायकवाड़ ने 48 रनों की साझेदारी की.

    वहीं मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 10 गेंदों पर 7 रन बनाए.

    चेन्नई ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 133 रन बनाए.

    गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी ने दो जबकि राशिद ख़ान, अल्ज़ारी जोसेफ और रविश्रीनिवासन साई किशोर ने एक-एक विकेट लिए.

    शमी ने न केवल धोनी और कॉनवे को आउट किया बल्कि अपने चार ओवरों में 4.75 की इकोनॉमी से केवल 19 रन दिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    चेन्नई ने इस मैच में चार बदलाव किए हैं.

    उथप्पा, ब्रैवो, तीक्षणा और रायडू को टीम में शामिल नहीं किया गया है, उनकी जगह जगदीशन, प्रशांत सोलंकी, सैंटनर और मथीशा पाथीराना को अंतिम एकादश में मौका दिया गया है.

    वहीं गुजरात ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

  20. पाकिस्तान: पेशावर में सिख समुदाय के दो लोगों की हत्या, पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने दिए जांच के आदेश

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Rescue 1122

    पाकिस्तान के पेशावर में स्थित सरबंद इलाक़े में सिख समुदाय के दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

    ये दोनों ही लोग सरबंद के बाटा ताल बाज़ार में मसाले की दुकान चलाते थे. अज्ञात हमलावरों ने 42 साल के सरजीत सिंह और 38 साल के रणजीत सिंह पर गोलिया बरसाईं और दोनों की ही मौके पर ही मौत हो गई.

    इस मामले में अज्ञात हमलावरों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ कर ली गई है.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने क्या कहा?

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि दोषियों को ज़ल्द से ज़ल्द ग़िरफ्तार किया जाना चाहिए.

    बिलावल भुट्टो की तरफ़ से जारी एक बयान में कहा गया है, ''किसी को भी देश में अलग-अलग धर्मों के बीच सद्भाव बिगाड़ने और राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने नहीं दिया जाएगा. हम सभी समुदायों की पार्टी हैं, सिख समुदाय को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सिख समुदाय के लोगों की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने कहा, "ख़ैबरपख़्तूनख़्वाह के पेशावर में हमारे सिख नागरिकों की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. पाकिस्तान पर उसके सभी शहरियों का हक़ है. तथ्यों की पड़ताल के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं. क़ातिलों को गिरफ़्तार किया जाएगा और उन्हें ऐसी सज़ा दी जाएगी, जो दूसरों के लिए नज़ीर बनेगी. शोकसंतप्त परिजनों को मेरी संवेदनाएं."