महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ ओवैसी की पार्टी के जाने की क्या हैं चर्चाएं - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, ANI
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की गठबंधन सरकार में शामिल होने को लेकर एआईएमआईएम ने दिलचस्पी दिखाई है लेकिन इस पर शिवसेना ने सहमति नहीं दी है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'इकोनॉमिक टाइम्स' के मुताबिक़, हाल ही में औरंगाबाद से एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज़ जलील राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और एनसीपी नेता राजेश टोपे से मिलने उनके घर पहुंचे थे.
टोपे की मां के देहांत के बाद वो उनसे मिलने उनके घर गए थे जिसके बाद कई कयास लगाए जाने लगे थे. हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम के अध्यक्ष हैं. इस पार्टी पर कई राजनीतिक दल आरोप लगाते रहे हैं कि वो बीजेपी की 'बी टीम' है और मुस्लिम वोटों को बांट देने से बीजेपी को फ़ायदा देती है.
जलील ने शनिवार को कहा, "हम कहते हैं कि इसे अभी और सभी के लिए समाप्त कर देते हैं. जब मैं एनसीपी नेता से मिला तो मैंने कहा कि हम महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के साथ आने के लिए तैयार हैं. लेकिन हम जानते हैं कि शिवसेना इसको स्वीकार नहीं करेगी. हमने प्रस्ताव दिया है देखिए अब क्या होता है."
इस बयान के सामने आने के बाद शिवसेना ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार में चौथा साझेदार स्वीकार नहीं किया जाएगा.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने एआईएमआईएम को एक बीमारी बताया है. उन्होंने कहा, "हम ऐसी किसी पार्टी के साथ गठबंधन कैसे कर सकते हैं जो औरंगज़ेब की क़ब्र के आगे झुकती हो? उसके बारे में सोचिए भी नहीं. वो एक बीमारी के समान है. शिवसेना छत्रपति शिवाजी के आदर्शों पर चलती है और भविष्य में भी ऐसा करेगी."
इसके बाद राउत ने दावा किया कि बीजेपी और एआईएमआईएम का एक ख़ुफ़िया गठबंधन है.
"आप यूपी में भी इसे देख चुके हैं. तो हम इस तरह की पार्टी से दूरी रखते हैं."
एआईएमआईएम सांसद इम्तियाज़ जलील कहते हैं, "यूपी चुनाव लड़ने के लिए हमें क्यों दोष दिया जाता है जबकि एनसीपी ने ख़ुद यूपी में चुनाव लड़ा और कांग्रेस ने 400 सीटों से अधिक पर चुनाव लड़ा तो क्या तब वोट नहीं बंटे थे."

इमेज स्रोत, @DEV_FADNAVIS
कॉल रिकॉर्ड, वीडियो फ़ुटेज जैसी गोपनीय जानकारियों से घेर रहे हैं फडणवीस
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन वाली महा विकास अघाड़ी सरकार को बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लगातार कई मामलों में घेर रह रहे हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' लिखता है कि पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस राज्य सरकार को घेरने के लिए संवेदनशील और गोपनीय जानकारियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इन जानकारियों में कॉल डाटा रिकॉर्ड्स, टेलीफ़ोन इंटरसेप्ट्स, वीडियो फ़ुटेज और यहां तक की पुलिस के बयान शामिल हैं.
इनमें से कुछ ऐसी जानकारियां हैं जो सिर्फ़ क़ानूनी एजेंसियों को ही मिल सकती हैं.
अख़बार लिखता है कि बीते एक साल में ऐसे आधे दर्जन मामले हुए हैं जब फडणवीस ने गोपनीय जानकारी के ज़रिए 'सरकार के कई मामलों को उजागर' किया है.
राज्य में सत्तारुढ़ शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी का दावा है कि बिना किसी जांच एजेंसियों की मदद के इस तरह की जानकारी पाना असंभव है.
एनसीपी नेता शरद पवार ने 9 मार्च को कहा था कि इनमें से कुछ जानकारी केवल केंद्र सरकार की एजेंसियों के ज़रिए ही मिल सकती है.
फडणवीस ने आज तक यह सार्वजनिक नहीं किया है कि उनको यह जानकारी कैसे मिली. 14 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान उन्होंने एक संवेदनशील जानकारी साझा करते हुए कहा कि 'आप कह सकते हैं कि महाराष्ट्र में फडणवीस ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन' है.

इमेज स्रोत, ANI
शपथ ग्रहण से पहले योगी आदित्यनाथ की आरएसएस प्रमुख से मुलाक़ात
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत चार दिन के गोरखपुर दौरे पर शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. योगी आदित्यनाथ ने भागवत से मुलाक़ात की है.
'दैनिक जागरण' लिखता है कि संघ प्रमुख 20 से 22 मार्च तक होने वाली संघ की गोरक्ष प्रांत की तीन दिवसीय बैठक में हिस्सा लेंगे.
इस दौरान वह संघ के गोरक्ष प्रांत स्वयंसेवकों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे और उन्हें आगामी कार्ययोजना की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश देंगे.
मोहन भागवत के गोरखपुर पहुंचने की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनसे मिलने वहां पहुंचे और उनसे मुलाकात की. तीन दिन तक चलने वाले बैठक कार्यक्रम में वह कार्यकर्ताओं के कार्यों की समीक्षा करेंगे.

इमेज स्रोत, ANI
तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीज़ल के दाम
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीज़ल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया है. आज भी दाम स्थिर हैं.
'अमर उजाला' अख़बार लिखता है कि पिछले कई महीनों से देश के कई राज्यों में अभी भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर चल रहे हैं.
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 95.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीज़ल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.67 रुपये जबकि डीज़ल का दाम 89.79 रुपये लीटर है. वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर है तो डीज़ल 91.43 रुपये लीटर है.
ये भी पढे़ं..
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














