सऊदी कंपनी अरामको से अंबानी की नहीं बनी थी बात, अब अदाणी संपर्क में? - प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत का अदाणी समूह सऊदी अरब में निवेश की संभावनाओं को तलाश रहा है जिसमें दुनिया की सबसे बड़ी तेल निर्यातक कंपनी भी शामिल है.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द इकोनॉमिक टाइम्स' अपनी विशेष रिपोर्ट में लिखता है कि गौतम अदाणी के नेतृत्व वाला यह समूह सऊदी अरामको में संयुक्त निवेश की संभावनाओं पर शुरुआती बातचीत कर रहा है.
अख़बार ने इस मामले से जुड़े लोगों से बातचीत के बाद यह रिपोर्ट प्रकाशित की है. अख़बार का कहना है कि अदाणी समूह सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फ़ंड (PIF) में भी निवेश पर बातचीत कर रहा है. अदाणी समूह अरामको में PIF की भागीदारी ख़रीदने के विचार पर चर्चा कर रहा है.
इस मामले से जुड़े लोग अख़बार को बताते हैं कि अदाणी समूह अरामको के स्टॉक में अरबों डॉलर लगाकर उसमें भागीदारी नहीं चाहता है बल्कि वो एक विस्तृत निवेश चाहता है जिसमें संपत्तियों के आदान-प्रदान का सौदा भी हो.
भारत की यह कंपनी अरामको या उसकी सहायक कंपनी साबिक के साथ रिन्यूएबल एनर्जी, क्रॉप न्यूट्रिएंट या केमिकल्स को लेकर भी सौदा कर सकती है.
सऊदी अरब की विशाल तेल कंपनी अरामको ने लगातार दो साल तक भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड में 15 अरब डॉलर के निवेश के लिए बातचीत की थी लेकिन नवंबर में यह बातचीत बेनतीजा रही.
अरामको लगातार दुनिया के सबसे तेज़ी से बढ़ते ऊर्जा के बाज़ार यानी भारत में निवेश के रास्ते तलाश रहा है. रिलायंस के साथ सौदा न होने के बाद उसने कहा था कि वो भारत में निवेश के रास्ते तलाशता रहेगा.
अदाणी समूह और अरामको ने इस मामले में अब तक कोई भी टिप्पणी नहीं की है.

इमेज स्रोत, ANI
सोनिया गांधी से मुलाक़ात के बाद क्या बोले ग़ुलाम नबी आज़ाद
कांग्रेसी नेताओं के असंतुष्ट समूह जी-23 में शामिल ग़ुलाम नबी आज़ाद ने शुक्रवार को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाक़ात की.
अंग्रेज़ी अख़बार 'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' अपनी वेबसाइट पर लिखता है कि बैठक के बाद आज़ाद ने पत्रकारों से कहा कि उनकी बातचीत पार्टी को मज़बूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव एकसाथ मिलकर लड़ने पर केंद्रित थी.
आज़ाद ने कहा, "सोनिया जी संगठन को मज़बूत करने के लिए नेताओं के साथ चर्चाएं कर रही हैं. कुछ दिनों पहले कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक हुई और सुझाव मांगे गए थे कि किस तरह से पार्टी को मज़बूत किया जाए और विधानसभा चुनाव में हार के क्या कारण थे. मैंने भी अपने सुझाव दिए थे."
पांच राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद आज़ाद ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से कहा था कि 'उन जैसे नेता कांग्रेस को मरता नहीं देख सकते हैं, स्थिति चिंताजनक है.'

इमेज स्रोत, ANI
जेएंडके बैंक लोन मामले में चेयरमैन और 18 लोगों पर मामला दर्ज
जेएंडके बैंक के पूर्व चेयरमैन मुश्ताक़ अहमद शेख़ और 18 लोगों पर बैंक को 800 करोड़ रुपये के नुक़सान के मामले में सीबीआई ने मामला दर्ज किया है.
'द टेलीग्राफ़ ऑनलाइन' लिखता है कि आरईआई एग्रो को दिए गए क़र्ज़ के कारण यह घाटा हुआ जो कि दिशानिर्देशों की अवहेलना करके दिया गया था.
अधिकारियों ने बताया है कि बैंक के कर्मचारियों समेत सीबीआई ने आरईआई एग्रे के चेयरमैन संजय झुनझुनवाला और मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप झुनझुनवाला पर भी मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले की जांच पहले जम्मू-कश्मीर की एंटी-करप्शन ब्रांच ने की थी और उसने शुरुआती जांच में 800 करोड़ के घोटाले को पाया था.
ये क़र्ज़ फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर साल 2011 से 2013 के बीच दिशानिर्देशों का उल्लंघन करके दिए गए थे.

इमेज स्रोत, ANI
राज्यसभा चुनाव: बीजेपी ने त्रिपुरा सीट पर अपना उम्मीदवार किया घोषित
राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां भी अलग-अलग राज्यों में अपने उम्मीदवारों के ऐलान कर रही हैं.
'अमर उजाला' के मुताबिक़ बीजेपी ने त्रिपुरा की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है.
बीजेपी ने त्रिपुरा से डॉक्टर माणिक साहा को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने असम और केरल से रिपुन बोरा, जेबी माथेर को अपनी राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवार बनाया है.
वहीं वाम मोर्चा ने सीपीएम के वरिष्ठ नेता और त्रिपुरा के पूर्व वित्त मंत्री भानु लाल साहा को उम्मीदवार बनाया है.
डॉक्टर माणिक साहा बीजेपी की त्रिपुरा ईकाई के राज्य अध्यक्ष हैं. इनकी राज्य में काफ़ी वरिष्ठ नेताओं में गिनती है.
सीपीएम के भानु लाल साहा सिपाहीजला ज़िले की विशालगढ़ सीट से पार्टी के विधायक हैं. सीपीएम के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें लोकतांत्रिक आंदोलन में उनके योगदान को देखते हुए नामित किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














