ग्रीष्मा वेकारिया हत्याकांड जिसने दहला कर रख दिया है गुजरात को

ग्रीष्मा वेकारिया
इमेज कैप्शन, एकतरफ़ा प्रेम करने वाले 20 साल के एक युवक पर ग्रीष्मा की हत्या करने के आरोप हैं.
    • Author, .
    • पदनाम, बीबीसी टीम गुजराती

ग्रीष्मा वेकारिया का परिवार राज्य में महिला सुरक्षा को लेकर गुजरात सरकार से सवाल पूछ रहा है.

बीबीसी गुजराती से बात करते हुए वेकारिया परिवार के सदस्यों ने कहा कि उनकी बेटी की हत्या दिन दहाड़े कर दी गई, ऐसे में सरकार कैसे बेटियों की सुरक्षा का दावा कर सकती है.

कहा जा रहा है कि प्यार का प्रस्ताव ठुकराए जने पर फ़ेनिल गोयानी ने परिवार वालों के सामने ग्रीष्मा का गला काट डाला.

ग्रीष्मा की चाची राधिका ने बताया, "ऐसी घटनाएं जारी रहीं तो हमारी बेटियां कैसे पढ़ पाएंगी. सरकार ने बैनर पोस्ट लगाए हैं, 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ.' लेकिन ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो महिला सुरक्षा से जुड़े बैनर पोस्टर हटा लेने चाहिए. नारे लगाने बंद करने चाहिए. बेटी बचाओ के बैनर के बदले लगाना चाहिए कि अगर बेटी बचानी है तो उसे घर पर रखो."

ग्रीष्मा की चाची फ़ेनिल को सख़्त सजा देने की मांग कर रही हैं ताकि दूसरों को भी सबक मिले. उन्होंने कहा, "ग्रीष्मा के साथ जो हुआ वैसा देश की किसी दूसरी बेटी के साथ नहीं होना चाहिए. हमारी बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी? वे तभी सुरक्षित रहेंगी जब राज्य सरकार पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराएगी."

ग्रीष्मा की मां विलास वेकारिया ने बीबीसी से कहा कि वो अपनी बेटी के लिए केवल न्याय की मांग कर रही हैं. उन्होंने कहा, "मेरी बेटी निर्दोष थी. उसकी कोई ग़लती नहीं थी फिर भी उसे मार डाला. मुझे केवल न्याय चाहिए. उसने मेरी आंखों के सामने मेरी बेटी का गला काट डाला. तेज़ी से ख़ून निकलने लगा था. यह सब मैंने अपनी आंखों से देखा था."

ग्रीष्मा की मां विलास वेकारिया
इमेज कैप्शन, ग्रीष्मा की मां विलास वेकारिया

'ग्रीष्मा को एक साल से परेशान कर रहा था फ़ेनिल'

पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक़ फ़ेनिल बीते एक साल से ग्रीष्मा को परेशान कर रहा था. शिकायत में कहा गया है, "बीते एक साल से अभियुक्त लड़की का पीछा कर रहा था, परेशान कर रहा था. इसके बाद दोनों परिवारों में समझौता भी हुआ था."

दिल दहलाने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है जिसके चलते लोग पुलिस व्यवस्था और लोगों की संवेदनशीलता पर सवाल उठा रहे हैं.

आरोप यह भी है कि अभियुक्त फ़ेनिल पर कार चोरी का भी मामला दर्ज था, पुलिस उस मामले की जांच भी कर रही है. फ़ेनिल को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

सूरत के कमरेज इलाके के खोलवाड लक्ष्मीधन सोसायटी की निवासी ग्रीष्मा वेकारिया अमरोली के जेजे शाह कॉलेज से बी कॉम की पढ़ाई कर रही थीं.

फेनिल गोयानी

इमेज स्रोत, Instagram

इमेज कैप्शन, अभियुक्त फ़ेनिल गोयानी

घटना के दिन क्या हुआ

आरोप है कि ग्रीष्मा को फ़ेनिल पंजाक गोयानी बीते एक साल से परेशान कर रहा था. सौराष्ट्र के गारियाधर के मोटी वावडी गांव के फ़ेनिल सूरत के कापूदारा स्थित सागर सोसायटी में रहते थे.

पुलिस शिकायत में यह भी दर्ज है कि, "ग्रीष्मा के परिवार वाले इस मामले को फ़ेनिल के परिवार तक ले गए थे. ग्रीष्मा के पिता के दोस्त के साथ उनके मामा भी फ़ेनिल के परिवार वालों से मिले थे, उन्होंने फ़ेनिल को ऐसा करने से रोकने को कहा था. फ़ेनिल ने भी वादा किया था कि वह ग्रीष्मा का पीछा करना छोड़ देगा."

शिकायत के मुताबिक, "वैलेंटाइन डे से दो दिन पहले शनिवार की शाम को फ़ेनिल ग्रीष्मा की सोसायटी में पहुंचा. ग्रीष्मा ने उसे देखने के बाद अपने पिता के बड़े भाई सुभाष वेकारियो को बताया. सुभाष ने फ़ेनिल को रोकने को कोशिश की, लेकिन उसने पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया."

"ग्रीष्मा के 17 साल के भाई और शिकायतकर्ता ध्रुव ने भी फ़ेनिल को रोकने की कोशिश की, लेकिन फ़ेनिल ने उसके हाथ और सिर पर चाकू से वार किया."

शिकायत के मुताबिक, "ग्रीष्मा ने भी अपने चाचा और भाई को बचाने की कोशिश की, लेकिन फ़ेनिल ने ग्रीष्मा के गले पर चाकू रख दिया. ग्रीष्मा के माता-पिता और दूसरे परिवार वाले उससे जान बख्शने को कहते रहे, लेकिन लेकिन उसने ग्रीष्मा का गला काट दिया."

इस घटना के बाद सूरत रेंज के आईजी राजकुमार पांडियन ने नागरिकों से अपील की है कि 'अगर परिवार की लड़की के साथ कोई छेड़छाड़ कर रहा है या परेशान कर रहा है तो सामाजिक प्रतिष्ठा की चिंता किए बिना पुलिस में शिकायत दर्ज कराएं, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.'

फेनिल गोयानी

इमेज स्रोत, Instagram/_fenil_01

इमेज कैप्शन, डिप्टी एसपी बीके वानार के मुताबिक मृतका और अभियुक्त, दोनों की उम्र 20 से 21 साल के बीच थी.

'अभियुक्त ने की आत्महत्या की कोशिश'

इस दर्दनाक घटना के एक चश्मदीद ने बताया, "इस घटना को अंज़ाम देने के बाद फ़ेनिल वहां रुका रहा और उसने यह सुनिश्चित किया कि कोई ग्रीष्मा को बचाने की कोशिश ना करे."

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है, "जब उसे विश्वास हो गया कि ग्रीष्मा की मौत हो चुकी है तो उसने चाकू से ख़ुद की जान लेने की कोशिश की."

सूरत के डिप्टी एसपी बीके वानार ने बीबीसी गुजराती से कहा, "अभियुक्त ने आत्महत्या करने की कोशिश नहीं की. वास्तविकता में वह घटनास्थल पर खड़ा रहा ताकि दूसरे लोग ग्रीष्मा को बचाने की कोशिश ना करें. ग्रीष्मा ज़मीन पर गिर गई थी और दर्द से तड़प रही थी. उसने सुनिश्चित किया कि उसकी मौत हो जाए. उसने किसी को उसके क़रीब नहीं आने दिया और ना ही अस्पताल ले जाने दिया."

बीके वानार बताते हैं, "अभियुक्त वहां दो से तीन मिनट रुका था. तब ग्रीष्मा दर्द से तड़प रही थी. वह तंबाकू और सुपारी चबाता रहा और चाकू से दूसरे लोगों को घायल करने की कोशिश की. जब वहां लोगों की संख्या बढ़ने लगी तो उन्हें डराने के लिए उसने ख़ुद को चाकू मारा."

वीडियो कैप्शन, गुजरात में किशन की हत्या, क्या है पूरा मामला?

डिप्टी एसपी बीके वानार के मुताबिक़ मृतक और अभियुक्त दोनों की उम्र 20 से 21 साल के बीच थी.

फ़ेनिल के पिता पंकज गोयानी ने मीडिया को बताया, "फ़ेनिल परिवार के लिए मुसीबत बन चुका था, वह किसी की सुनता नहीं था. जब ग्रीष्मा के परिवार वाले शिकायत लेकर आए थे, तब मैंने उसे डांटा था. तब उसने कहा था कि वह ग्रीष्मा को परेशान नहीं करेगा. लेकिन वह सुधरने को तैयार नहीं हुआ. अगर अदालत उसे फांसी की सज़ा भी देती है तो हमें अफ़सोस नहीं होगा."

फ़ेनिल के माता-पिता के मुताबिक़ वे अपने बेटे की स्थिति के बारे में पता लगाने के लिए अस्पताल तक नहीं गए हैं.

वहीं दूसरी ओर ग्रीष्मा के पिता नंदलाल जब अफ़्रीका से लौट कर आए तब ग्रीष्मा का अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार में ग्रीष्म के नाते रिश्तेदार के अलावा बड़ी संख्या में आस पड़ोस के लोग शामिल हुए.

फेनिल गोयानी

इमेज स्रोत, Instagram

इमेज कैप्शन, फ़ेनिल गोयानी

कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी थी फ़ेनिल ने

स्थानीय पत्रकार वंदन भडानी उसी कॉलेज के छात्र रहे हैं जिसमें फ़ेनिल पढ़ते थे. वंदन के मुताबिक जून, 2020 में फ़ेनिल को कॉलेज से निकाल दिया गया था क्योंकि उनकी उपस्थिति 10 प्रतिशत से भी कम थी.

वंदन ने बताया, "मैं भी उसी कॉलेज में पढ़ता था और मैंने फ़ेनिल के मामले के बारे में भी पढ़ा है. फ़ेनिल और उनके दोस्तों पर छेड़छाड़ करने की शिकायतें भी थीं. उनके दोस्तों को भी नहीं मालूम था कि उसे कॉलेज से निकाला जा चुका है. वह क्लास नहीं कर सकता था लेकिन कैंपस में घूमता रहता था."

डिप्टी एसपी वानार कहते हैं, "फ़ेनिल ने कॉलेज में एक साल की पढ़ाई पूरी की थी. दूसरे साल में उसने पढ़ाई छोड़ दी."

वानार के मुताबिक़, ''वह सिलाई कढ़ाई करने वाले बुटिक सेंटर में काम करता था, लेकिन पिछले 15-17 दिन से उसके पास कोई काम नहीं था. प्रथम दृष्टया यह मामला एकतरफ़ा प्यार का लगता है.''

क्या फ़ेनिल का कोई आपराधिक अतीत भी रहा है, इस बारे में पूछे जाने पर वानार ने कहा, "रिकॉर्ड के मुताबिक़ उसने एक कार चोरी की थी. उस अपराध में उसके साथ चार-पांच लोग शामिल थे. उस चोरी के पीछे क्या इरादा था, यह विस्तृत जांच के बाद पता चलेगा."

वंदन भडानी ने बताया, "कुछ लोगों के मुताबिक़ फ़ेनिल ग्रीष्मा की सोसायटी में 12 फ़रवरी को तीन-चार लड़कों के साथ पहुंचा था. लेकिन वे लोग सोसायटी के बाहर ही रहे और बाद में भाग गए. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है."

वंदन ने कहा, "वह कॉलेज भी गया था और ग्रीष्मा से झगड़ा हुआ था. वह ख़तरनाक दिमाग़ का है. उसे दो-तीन चेतावनी मिल चुकी थी. फ़ेनिल के पिता ने भी भरोसा दिया था कि वह परेशान नहीं करेगा. दो तीन महीने से सब कुछ शांत था. लेकिन इसके बाद उसने ग्रीष्मा से झगड़ा किया था. ग्रीष्मा ने अपने पिता को ये सब नहीं बताया था. लेकिन घर के बाक़ी लोगों को उसने बताया था."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

सोशल मीडिया पर फेक़ न्यूज़

ग्रीष्मा की दिनदहाड़े हत्या की ख़बर सोशल मीडिया पर भी फैली. ग्रीष्मा की हत्या वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर फेक़ न्यूज़ के साथ शेयर किया गया. बीबीसी गुजराती ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों का फ़ैक्ट चेक किया.

बीबीसी गुजराती ने पाया कि ग्रीष्मा की हत्या वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर झूठे दावों के साथ शेयर किया जा रहा है, इसे 'लव जिहाद' और धर्मांतरण से जोड़कर बताया जा रहा है.

यह भी कहा गया कि फ़ेनिल एक मुस्लिम युवा है जिसने ग्रीष्मा की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि ग्रीष्मा ने इस्लाम अपनाने से इनकार कर दिया था. फ़ेसबुक पर देव कटोच नाम के यूज़र ने यह दावा किया था. ऐसा ही झूठा दावा ट्विटर पर हिंदू राष्ट्र प्रशासनिक समिति और साई सुमन ने किया है.

वीडियो कैप्शन, सूरत में युवती की गला काटकर हत्या, मां के सामने हुई वारदात
ISOWTY

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)