प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला: गृह मंत्री अमित शाह बोले- तय होगी जवाबदेही, पंजाब के सीएम चन्नी ने कहा-कराएंगे जांच

मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में 'जवाबदेही तय की जाएगी.' ऐसी 'लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.'

उन्होंने बताया है कि इस मामले में गृह मंत्रालय ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

इसके पहले, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक हुई है. गृह मंत्रालय ने बताया कि सुरक्षा चूक के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब के फ़िरोज़पुर की रैली में नहीं जा सके.

गृह मंत्री अमित शाह ने शाम को ट्वीट करके बताया, "पंजाब में आज सुरक्षा सेंध को लेकर गृह मंत्रालय ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. "

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

उन्होंने आगे लिखा, "प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा प्रक्रिया में ऐसी लापरवाही पूरी तरह नाक़ाबिले बर्दाश्त है और इसमें जवाबदेही तय की जाएगी. "

प्रधानमंत्री का काफिला

इमेज स्रोत, ANI

भारतीय जनता पार्टी ने भी इसे लेकर सवाल उठाए हैं और कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति इरानी ने कहा है कि कांग्रेस के 'ख़ूनी इरादे नाकाम रहे.'

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पूरे मामले की जांच कराने की बात की है.

चन्नी ने कहा है, "प्रधानमंत्री के वापस लौटने पर मुझे खेद है. कुछ लोग वहां अचानक से विरोध-प्रदर्शन करने चले गए थे. इसमें कोई साज़िश जैसी बात है तो पूरे मामले की जाँच कराएंगे."

कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री 'सबके हैं और उनकी सुरक्षा अहम है.' कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने इस घटना को 'पंजाबियत के ख़िलाफ़' बताया तो रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दावा किया कि कुर्सियां खाली रहने की वजह से रैली रद्द की गई.

लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने घटना पर सवाल उठाते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री से इस्तीफ़ा देने की मांग की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह ट्विटर पर फ़िरोज़पुर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी थी.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

अमित शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

गृह मंत्रालय ने क्या जानकारी दी

पीआईबी ने पूरे मामले पर गृह मंत्रालय का बयान जारी किया है.

इसके मुताबिक, ''आज सुबह प्रधानमंत्री मोदी बठिंडा में उतरे और यहां से वो हेलिकॉप्टर से हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाने वाले थे. बारिश और कम दृश्यता के कारण प्रधानमंत्री मोदी ने 20 मिनट तक मौसम साफ़ होने का इंतज़ार किया. जब मौसम साफ़ नहीं हुआ तो फ़ैसला किया गया कि वो सड़क मार्ग से ही शहीद स्मारक पहुँचेंगे. पंजाब पुलिस के डीजीपी की ओर से सुरक्षा प्रबंध की पुष्टि होने पर पीएम मोदी का काफ़िला रवाना हुआ.''

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

गृह मंत्रालय ने बताया, ''हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर पहले पीएम का काफ़िला एक फ़्लाईओवर पर पहुँचा तो पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर रखी है. प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक फँसे रहे. यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक थी.''

गृह मंत्रालय ने कहा है कि इस मामले को गंभीरता से लिए गया है और पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी गई है.

चरणजीत सिंह चन्नी

इमेज स्रोत, ANI

पंजाब के सीएम बोले-मेरी ग़लती नहीं

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले को लेकर बुधवार शाम छह बजे के करीब प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

चन्नी ने कहा कि ये सुरक्षा की चूक का मामला नहीं है. लेकिन प्रधानमंत्री के वापस जाने का उन्हें खेद है.

चन्नी ने कहा, " गृह मंत्री का फ़ोन आया था. उन्होंने कहा कि वहां कुछ ग़लत हो गया और प्रधानमंत्री वापस आ रहे हैं. मैंने कहा था कि मेरी तरफ़ से कोई ग़लती नहीं हुई है.''

चन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा का पूरा इंतज़ाम था.

उन्होंने कहा, "इसमें कोई सुरक्षा का मामला नहीं है. उनको आंदोलनकारियों ने रोका और वे चले गए. मैं अब यही कहूंगा कि आगे से अच्छे से इंतज़ाम करूंगा."

चन्नी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने की वजह से वो प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए नहीं जा सके.

स्मृति इरानी

इमेज स्रोत, ANI

स्मृति रानी के आरोप

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति इरानी ने भी इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

स्मृति इरानी ने कई सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया, 'प्रधानमंत्री की जान को जोखिम में डाला गया और पंजाब पुलिस मूकदर्शक बनी रही.'

स्मृति इरानी ने आरोप लगाया, " कांग्रेस के ख़ूनी इरादे नाकाम रहे. हमने कई बार कहा है कि कांग्रेस को नफ़रत मोदी से है लेकिन हिसाब हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री से न कीजिए. कांग्रेस को आज जवाब देना होगा."

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने आगे कहा, " क्या जानबूझकर पीएम के सुरक्षा दस्ते को झूठ बोला गया? पीएम के पूरे काफिले को रोकने का प्रयास हुआ 20 मिनट तक पीएम की सुरक्षा भंग की गई, उन लोगों को वहां तक किसने पहुंचाया. "

स्मृति इरानी ने कांग्रेस के कुछ नेताओं की ओर से किए गए ट्वीट को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा, "कांग्रेस ने जोश और उत्सव का इज़हार क्यों किया, किस बात का उत्सव है कि क्या इस बात का कि वो प्रधानमंत्री को मौत की कग़ार पर ले गए?"

युवक कांग्रेस के प्रमुख श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट किया था, "मोदी जी हाउ इज द जोश?"

स्मृति इरानी ने इसे लेकर ही सवाल उठाया.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

स्मृति इरानी ने आगे कहा, "मीडिया ने रिपोर्ट किया है कि प्रधानमंत्री ने चन्नी जी को संदेश दिया है कि ज़िंदा लौट रहा हूं."

जेपी नड्डा

इमेज स्रोत, ANI

नड्डा का दावा

उधर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूरे मामले को चुनाव से जोड़ दिया.

जेपी नड्डा ने पंजाब कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि वो चुनाव में 'हार के डर से पीएम मोदी के कार्यक्रमों में रोड़ा डालने की कोशिश कर रही है.'

नड्डा ने कहा, "पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी ने एसपीजी को आश्वस्त किया था कि प्रधानमंत्री के काफिले के रास्ते में कोई दिक्क़त नहीं होगी. लेकिन प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के काफिले के रास्ते में आने दिया गया. यह बड़ी सुरक्षा चूक है."

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

जेपी नड्डा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मामले को लेकर फ़ोन पर बात तक नहीं की. नड्डा ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस को निर्देश था कि वह लोगों को पीएम मोदी की रैली में जाने से रोके.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

योगी आदित्यनाथ

इमेज स्रोत, ANI

'माफी मांगे कांग्रेस'

बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इस मामले को लेकर पंजाब सरकार और कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस को इस मामले में देश माफी मांगनी चाहिए.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, "देश के प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा के साथ किए गए खिलवाड़ के लिए कांग्रेस को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. देश कभी भी कांग्रेस की साजिशों को सफल नहीं होने देगा."

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 7

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''पीएम मोदी का काफ़िला रोकने की घटना सुरक्षा में हुई गंभीर चूक है."

छोड़िए X पोस्ट, 8
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 8

सरमा ने कहा, ''यह शर्म की बात है कि पंजाब की बेहतरी के लिए कई विकास योजनाओं को लॉन्च करने के लिए जा रहे पीएम मोदी के काफ़िले को प्रदर्शनकारियों ने रास्ते में रोक दिया. यह उनकी सुरक्षा में हुई गंभीर चूक है. यह तथ्य है कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को और भी ख़राब बना दिया.''

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेतृत्व पर आरोप लगाया.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "देश की करोड़ों जनता और भगवान को धन्यवाद कि पीएम मोदी का जीवन सुरक्षित है वरना कांग्रेस और गांधी परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी."

छोड़िए X पोस्ट, 9
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 9

कैप्टन अमरिंदर सिंह

इमेज स्रोत, ANI

अमरिंदर सिंह बोले- सीएम को पद पर रहने का अधिकार नहीं

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसे पंजाब सरकार की विफ़लता करार दिया है.

अमरिंदर सिंह के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी फ़िरोज़पुर की रैली में मंच साझा करने वाले थे.

छोड़िए X पोस्ट, 10
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 10

उन्होंने ट्वीट किया है, "पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से विफल. ख़ासतौर पर पंजाब के सीएम और गृह मंत्री की विफलता. जब आप देश के प्रधानमंत्री को एक सही और सुगम रास्ता मुहैया नहीं करा सकते हैं और वो भी एक ऐसी जगह पर जो पाकिस्तान से महज़ दस किलोमीटर की दूरी पर है तो आपको पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है."

रणदीप सिंह सुरजेवाला

इमेज स्रोत, ANI

कांग्रेस ने क्या कहा

प्रधानमंत्री के दौरे में सुरक्षा चूक को लेकर लगे आरोपों का जवाब कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सबके हैं और इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.

सुरजेवाला ने जेपी नड्डा के आरोपों पर भी जवाब दिया और लिखा, ''डियर नड्डा जी, आपा ना खोएं. इसमें कई और चीज़ें भी हैं. कृपया उनका भी ध्यान रखें-

1) प्रधानमंत्री की रैली की सुरक्षा में 10 हज़ार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती थी.

2) एसपीजी और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर सभी सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे.

3) यहां तक कि हरियाणा-राजस्थान के बीजेपी कार्यकर्ताओं की सभी बसों के लिए भी रूट बनाया गया.

4) प्रधानमंत्री ने सड़क मार्ग से हुसैनीवाला जाने का फ़ैसला किया. यह पीएम के काफ़िले का पूर्वनिर्धारित रूट नहीं था.

5)किसान मज़दूर संघर्ष कमिटी प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री के दौरे के ख़िलाफ़ लगातार प्रदर्शन कर रही है. KMSC से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत दो दौर की वार्ता कर चुके हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 11
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 11

सुरजेवाला ने कहा, ''प्रिय नड्डा जी, रैली रद्द होने का कारण ख़ाली कुर्सियाँ रहीं. यक़ीन न हो तो, देख लीजिए. और हाँ, बेतुकी बयानबाज़ी नहीं, किसान विरोधी मानसिकता का सच स्वीकार कीजिए और आत्ममंथन कीजिए. पंजाब के लोगों ने रैली से दूरी बनाकर अहंकारी सत्ता को आईना दिखा दिया है.''

सुनील जाखड़

इमेज स्रोत, Getty Images

लेकिन, पंजाब में कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार होने वाले सुनील जाखड़ ने दूसरे नेताओं से अलग लाइन ली. उन्होंने बुधवार की घटना को 'पंजाबियत के ख़िलाफ़' बताया.

छोड़िए X पोस्ट, 12
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 12

सुनील जाखड़ ने कहा, ''आज जो कुछ भी हुआ, वो स्वीकार्य नहीं है. यह पंजाबियत के ख़िलाफ़ है. फ़िरोज़पुर में भारत के प्रधानमंत्री एक राजनीतिक रैली को संबोधित करने वाले थे और इसके लिए सुरक्षित रास्ता सुनिश्चित होना चाहिए था. लोकतंत्र इसी तरह से काम करता है."

ये भी पढ़ें

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)