चेन्नई मूसलाधार बारिश से बेहाल

गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश से चेन्नई में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
शहर के कई इलाक़ों में पानी भर गया है, जिससे वहां रहने वालों और राहगीरों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई में गुरुवार को औसतन 22 सेंटीमीटर बारिश हुई.
इससे शहर के चेन्नई सेंट्रल, एग्मोर, पुरसावलकम और मांबलम जैसे प्रमुख इलाक़े पानी में डूब गए.

इमेज स्रोत, ANI
शुक्रवार को भी जब बारिश का पानी नहीं निकल पाया तो ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को मशीन से पानी निकालने में जुटना पड़ा.
पानी में डूबने के चलते सार्वजनिक उपयोग वाले सबवे (रास्तों) को बंद कर दिया गया है.

इमेज स्रोत, ANI
भारी बारिश के चलते चेन्नई में 4,200 बिजली कनेक्शन कट गए हैं.
राज्य के ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी ने बताया कि गुरुवार को हुई भारी बारिश की वजह से चेन्नई नगर निगम क्षेत्र में लोगों को करंट लगने की भी ख़बर है.

वहीं चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शहर में अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.
मौसम विज्ञान केंद्र ने डेल्टा ज़िलों और पुडुचेरी में भी बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

इमेज स्रोत, ANI
साथ ही, समुद्र के किनारे वाले ज़िलों और अन्य ज़िलों में मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है.
इस बीच, गुरुवार को भारी बारिश होने का अनुमान जता पाने में विफल रहने में चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र की विफलता चर्चा का विषय बन गई है.

इसके बारे में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एन पुवियारासन ने शुक्रवार को मीडिया से बात की.
उन्होंने कहा कि हम लोगों को हवा के ऊपरी चक्रवाती सर्कुलेशन के बारे में मालूम था, लेकिन उम्मीद थी कि ये बारिश शुक्रवार को होगी.

इमेज स्रोत, ANI
पुवियारासन ने कहा, "चूंकि यह सर्कुलेशन समुद्र के ऊपर था, इसलिए हमलोग सैटेलाइट डेटा पर निर्भर थे, जो सटीक नहीं रहा."
उन्होंने कहा कि पश्चिमी टर्फ़ ने बादलों की गति तेज़ कर दी जिससे समय से पहले ही भारी बारिश हो गई.

इमेज स्रोत, EPA/IDREES MOHAMMED
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को चेन्नई नगर निगम के पानी निकालने के प्रयासों का जायज़ा लिया.
बाद में, मीडिया से उन्होंने कहा कि गुरुवार को बारिश होने का अनुमान लगाने में जो कमी हुई, उसका हमें अंदाज़ा नहीं था.

इमेज स्रोत, EPA/IDREES MOHAMMED
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस बारे में केंद्र से बात करेगा ताकि बारिश का सटीक अनुमान लगाया जा सके.
उन्होंने यह भी कहा कि अगले मानसून से पहले नालों की मरम्मत कर दी जाएगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















