चक्रवात टोकटे के कारण केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफ़ान टोकटे अगले 12 घंटों में और भयंकर रूप ले सकता है.
आशंका जताई जा रही है कि यह चक्रवाती तूफ़ान अभी और गति पकड़ेगा जिसके कारण सोमवार को 160 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज़ हवाएं चल सकती हैं.
चक्रवाती तूफ़ान टोकटे के कारण कई प्रभावित इलाक़ों में तेज़ हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश भी जारी है.
भारतीय मौसम विभाग ने गुजरात के तटीय ज़िलों और दीव तट के लिए चेतावनी जारी की है. मंगलवार सुबह तक तूफ़ान के यहां पर पहुंचने की आशंका है.
इसके कारण एनडीआरएफ़ के राहत दल की पांच टीमों को पुणे से अहमदाबाद भेजा जा रहा है.
हालांकि, टोकटे तूफ़ान गुजरात के तट की ओर बढ़ रहा है लेकिन अभी भी केरल, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश और तेज़ हवाएं जारी हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
कर्नाटक और केरल में भारी बारिश
कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी ने बताया है कि इस चक्रवाती तूफ़ान के कारण 6 ज़िलों में बीते 24 घंटों में भारी बारिश देखने को मिली है और अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है.
द हिन्दू अख़बार के अनुसार केरल के एर्नाकुलम और कोझिकोड ज़िले में तूफ़ान के प्रभाव के कारण दो लोगों की मौत भी हो गई. वहीं क़रीब दो हज़ार से अधिक लोग अपना घर छोड़कर राहत-शिविरों में रहने को मजबूर हैं. इन लोगों के लिए 71 राहत शिविरों की व्यवस्था की गई है.

इमेज स्रोत, ARUNCHANDRA BOSE/gettyimages
राज्य में शनिवार को औसतन 145.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
राज्य के मुख्यमंत्री पीनाराई विजयन ने भारतीय मौसम विभाग के आंकड़ों के आधार पर कहा है कि इस चक्रवाती तूफ़ान से बिजली आपूर्ति-सुविधा और कृषि क्षेत्र को भारी नुक़सान पहुंचा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
चक्रवाती तूफ़ान के कारण तमिलनाडु के कई तटीय ज़िलों और लक्षद्वीप द्वीप समूहों में भी तेज़ बारिश हुई है.

इमेज स्रोत, Hindustan Times/gettyimages
अगले 48 घंटों में कर्नाटक के तटीय इलाक़ों, महाराष्ट्र और गुजरात में मूसलाधार बारिश और तेज़ हवाओं की आशंका है. इसके कारण पेड़ गिर सकते हैं, घास-फूंस के बने घरों को नुकसान हो सकता है और सड़कें भी प्रभावित हो सकती हैं.
मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है. भारतीय मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है कि यह चक्रवाती तूफ़ान टोकटे 18 मई दोपहर या शाम तक पोरबंदर और नालिया के बीच गुजरात तट से टकराएगा. इससे हवा की गति 175 किलोमीटर तक बढ़ जाएगी.
अनुमान है कि चक्रवाती तूफ़ान के गुजरात तट से टकराने से तटीय इलाक़ों में मूसलाधार बारिश होगी. इसके अलावा जूनागढ़, गिर-सोमनाथ, सौराष्ट्र, कच्छ, दीव, पोरबंदर, देवभूमि, द्वारका, अमरेली, राजकोट और जामनगर में तेज़ से बहुत तेज़ बारिश हो सकती है.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, टोकटे चक्रवात 18 मई को गुजरात तट को पार करते हुए उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. उस समय इसकी तीव्रता बहुत अधिक होगी.
मौसम विभाग ने तटीय इलाक़ों के मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है. यह चक्रवात ऐसे समय में आया है जब भारत कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है.

इमेज स्रोत, Hindustan Times/gettyimages
चक्रवात टोकटे से जुड़ी कुछ अहम बातें-
- कर्नाटक के गृहमंत्री ने बताया कि यह चक्रवात शनिवार को कर्नाटक के तट से टकराया. राज्य के गृह मंत्री के हवाले से न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने लिखा है, "चक्रवात टोकटे कर्नाटक के तट से टकराया है. एनडीआरएफ़ की दो टीमें वहां मौजूद हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ़ की तीन अन्य टीम भी तैनात की जा रही हैं. क़रीब एक हज़ार लोग कर्नाटक के तटीय इलाक़ों में दिन-रात काम करेंगे."
- बीएमसी (बृहन्मुंबई नगर निगम) पांच सौ से अधिक कोविड मरीज़ों को सुरक्षित जगहों पर शिफ़्ट करेगा. तूफ़ान के कारण मुंबई में तेज़ हवाएं चल सकती हैं और भारी बारिश की भी आशंका है.
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शनिवार को इस संबंध में एक मीटिंग की. महाराष्ट्र चक्रवात से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले पांच राज्यों में से एक है. मीटिंग में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा. ख़ासतौर पर तटीय इलाक़ों जैसे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में हर सुविधा के साथ तैनात रहने को कहा.
- भारतीय रेल ने चक्रवाती तूफ़ान के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनें अपने नियत समय से देरी से चल रही हैं.

इमेज स्रोत, Hindustan Times
- गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि चक्रवात के मद्देनज़र तटों पर लाइफ़-सेविंग मशीनरी को सक्रिय कर दिया गया है ताकि चक्रवात के पैदा हुई किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके.
- पूर्व-मध्य और दक्षिण-पूर्व अरब सागर, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र के तटों पर मछली पकड़ने पर रोक लगा दी गई है.
- भारतीय वायु सेना ने 16 ट्रांसपोर्ट विमान और 18 हेलीकॉप्टर चक्रवात से उपजी किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रखे हैं.
- चक्रवात के कारण पैदा स्थिति से निपटने के लिए संबंधित राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों, एजेंसियों की तैयारियों की समीक्षा के लिए पीएम मोदी ने एक उच्च-स्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान यह तय किया गया कि कैबिनेट सचिव तटीय राज्यों के मुख्य-सचिवों और संबंधित मंत्रालयों के लगातार संपर्क में रहेंगे. गृह मंत्रालय खुद इस स्थिति पर चौबीस घंटे नज़र बनाए हुए है.

इमेज स्रोत, Hindustan Times
- भारतीय नौ-सेना ने शनिवार को कहा कि उसने केरल के कोच्चि में चेल्लनम पंचायत के मालाघपड़ी, कंपनीपाड़ी और मारुवक्कड़ के बाढ़ प्रभावित गांवों में मदद पहुंचायी है. इसके अलावा प्रभावित इलाक़ों से लोगों को सुरक्षित शिविरों में भी पहुंचाने का काम किया गया.
- एनडीआरएफ़ के अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि टोकटे चक्रवाती तूफ़ान से निपटने के लिए उनकी पूरी तैयारी है. इसके लिए उनकी 53 टीमें तैयार हैं. एनडीआरएफ़ के अधिकारियों ने बताया था कि 24 टीमें पहले से ही तैनात कर दी गई हैं और 29 टीमों को स्टैंडबाई पर रखा गया है. जो पांच सबसे अधिक प्रभावित राज्यों केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और महाराष्ट्र में मदद के लिए स्टैंडबाई पर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














