जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की भी हेलिकॉप्टर हादसे में मौत, क्या थी शख़्सियत

इमेज स्रोत, TWITTER @adgpi
- Author, शुरैह नियाज़ी
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
देश के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत का बुधवार को हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. इस हादसे में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत की मौत भी हो गई.
मधुलिका रावत मध्यप्रदेश के शहडोल की रहने वाली थीं. बिपिन रावत का ससुराल शहडोल था.
हादसे की ख़बर मिलते ही शहडोल भी शोक में डूब गया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद से ही परिवार वाले अपनी बेटी और दामाद की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे थे तभी उन्हें जनरल रावत और उनकी पत्नी की मौत की ख़बर पता चली.

इमेज स्रोत, RAVI SHUKLA
वहीं परिवार के मिली जानकारी में बताया गया है कि जनरल बिपिन रावत की सास ज्योति प्रभा सिंह अभी शहडोल में ही हैं और उन्हें परिवार सहित दिल्ली बुलाया गया है. उनके भाई यशवर्धन सिंह दिल्ली रवाना हो चुके हैं.
बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत शहडोल के सोहागपुर से थीं. उनके ससुर मृगेंद्र सिंह कांग्रेस पार्टी के विधायक रह चुके हैं लेकिन अब उनका निधन हो चुका है.
परिवार का कहना है कि आख़िरी बार बिपिन रावत शहडोल 2012 में आए थे.
मधुलिका रावत ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई शहडोल में ही की थी. उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वे ग्वालियर चली गई थीं जहां पर उन्होंने सिंधिया स्कूल में पढ़ाई की. फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक किया.

इमेज स्रोत, TWITTER @ADGPI
बिपिन रावत से उनकी शादी 1986 में हुई थी. दोनों की दो बेटियां हैं. इनकी बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बेटी अभी पढ़ाई कर रही हैं.
मधुलिका रावत अपने दो भाइयों हर्षवर्धन सिंह और यशवर्धन सिंह की इकलौती बहन थीं.

इमेज स्रोत, RAVI SHUKLA
वे आर्मी वाइव्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष भी थीं.
इसकी वेबसाइट पर इसे सैन्यकर्मियों की पत्नियों, बच्चे और आश्रितों के लिए काम करने वाला संगठन बताया गया है.

इमेज स्रोत, TWITTER @adgpi
आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की स्थापना 1966 में की गई थी और साथ ही यह भी दावा किया गया है कि यह देश के सबसे बड़े एनजीओ में से एक है.
वो सेना की विधवाओं, कैंसर रोगियों, विकलांग बच्चों के लिए काम करने वाले सामाजिक अभियानों का हिस्सा भी रहीं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














