हेलिकॉप्टर दुर्घटनाएं: देश में कब-कब हुए बड़े हवाई हादसे?

इमेज स्रोत, ANI
चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है.
तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार (8 दिसंबर 2021) को हुई इस दुर्घटना में चीफ़ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी, सेना के उच्च अधिकारियों और अन्य स्टाफ़ के साथ वायुसेना के एक एमआई17वी5 हेलिकॉप्टर में सवार थे.
जनरल रावत बीते वर्ष पहली जनवरी 2020 को देश के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टाफ़ नियुक्त किए गए थे.
वायु सेना ने जानकारी दी है कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया गया है.

इमेज स्रोत, ANI
Mi-17V5
यह हादसा वायुसेना के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर में हुआ है. इसमें दो इंजन होते हैं.
Mi-17V-5 दुनिया के सबसे उन्नत परिवहन (ट्रांसपोर्ट) हेलिकॉप्टरों में से एक है. इसे सैनिकों, हथियारों को ले जाने, फ़ायर सपोर्ट, पेट्रोलिंग और सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशनों के लिए तैनात किया जाता है. इस हेलिकॉप्टर को समुद्री मौसम और रेगिस्तानी परिस्थितियों में उड़ान के लिए डिज़ाइन किया गया है.
वायु सेना इसे बतौर वीआईपी चॉपर इस्तेमाल करती है. भारत में वीवीआईपी उड़ानों में इसका इस्तेमाल किया जाता है. बताया जाता है कि जहां कहीं हवाई पट्टी नहीं होती है, वहां वीआईपी मूवमेंट इसी हेलिकॉप्टर के ज़रिए किया जाता है.
हाल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख, केदारनाथ जैसे इलाकों में इसी हेलिकॉप्टर के ज़रिए गए थे. रक्षा मंत्री जैसे वीवीआईपी इसी हेलिकॉप्टर में सुदूर इलाकों में जाते हैं.

इमेज स्रोत, ANI
पहले भी हुए हैं कई हादसे
भारत में इससे पहले भी कई ऐसे हादसे हुए हैं, जिसमें देश के महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने अपनी जान गंवाई है.
संजय गांधी
सबसे ज़्यादा विवाद और चर्चा में रहा संजय गांधी के विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना. इंदिरा गांधी के छोटे बेटे और राजीव गांधी के भाई संजय गांधी का विमान 23 जून, 1980 को दिल्ली में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वो अपना विमान ख़ुद उड़ा रहे थे.
माधवराव सिंधिया
सितंबर 2001- कांग्रेस के नेता माधवराव सिंधिया का उत्तरप्रदेश के मैनपुरी ज़िले की भोगांव तहसील के समीप मोता में एक विमान हादसे में निधन हो गया था. सिंधिया एक सभा को संबोधित करने के लिए कानपुर जा रहे थे. विमान में उनके साथ छह अन्य लोग सवार थे. इन लोगों को लेकर जिंदल ग्रुप के 10 सीटों वाले एक चार्टर्ड विमान सेस्ना सी 90 ने नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी. आगरा से 85 किलोमीटर दूर यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोग मारे गए थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
माधवराव सिंधिया को कांग्रेस के अग्रणी नेताओं में शुमार किया जाता था. उनकी गिनती उन नेताओं में की जाती थी जो युवा थे और लोगों के बीच लोकप्रिय थे. राजनीतिक हल्कों में माना जाता था कि कांग्रेस में उनका भविष्य काफ़ी उज्जवल है.

इमेज स्रोत, Getty Images
वाइएस राजशेखर रेड्डी
सितंबर 2009- को आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाइएस राजशेखर रेड्डी तथा चार अन्य लोगों को लेकर एक हेलिकॉप्टर नल्लामाला वन क्षेत्र में लापता हो गया था. सेना की मदद से इस हेलिकॉप्टर की खोज की गई. तीन सितंबर को हेलिकॉप्टर का मलबा कुरनूल से 74 किमी दूर रूद्रकोंडा पहाड़ी के शिखर पर पाया गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
दोरजी खांडू
अप्रैल 2011- अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी. खांडू चार सीटों वाले एक इंजन के पवन हंस हेलिकॉप्टर एएस-बी350-बी3 में सवार थे. उनका हेलिकॉप्टर तवांग से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद ही लापता हो गया था. चार दिनों तक उनका हेलिकॉप्टर लापता रहा. पाँचवें दिन खोजी दल को दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा मिला और उसमें सवार पाँचों लोगों के शव भी मिल गए.

इमेज स्रोत, PIB
जीएमसी बालयोगी
मार्च 2002- लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष जीएमसी बालयोगी की आंध्रप्रदेश के पश्चिमी गोदावरी ज़िले में एक बेल 206 हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर मौत हो गई थी. बेल 206 एक निजी हेलिकॉप्टर था जिसमें बालयोगी, उनके अंगरक्षक और एक सहायक सवार थे. हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का कारण उसमें आई तकनीकी खामी को बताया गया था.
ओपी जिंदल
अप्रैल 2005- जाने माने इस्पात व्यवसायी और राजनेता ओपी जिंदल एक हवाई हादसे में मारे गए थे. इस हादसे में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री बंशीलाल के पुत्र सुरिंदर सिंह और पायलट की भी मौत हो गई थी. यह हेलिकॉप्टर हादसा तब हुआ जब वो चंडीगढ़ से दिल्ली लौट रहे थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
ओपी जिंदल उस समय हरियाणा के ऊर्जा मंत्री थे और देश के अग्रणी उद्योगपतियों में उनकी गिनती होती थी. उस साल फ़ोर्ब्स ने जिंदल को विश्व का 548वां सबसे धनी व्यक्ति बताया था.
मई 1973- पूर्व लौह और इस्पात और खान मंत्री मोहन कुमारमंगलम का निधन भी एक विमान हादसे में ही हुआ था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















