जनरल बिपिन रावतः देश के पहले सीडीएस जो अपने बयानों से चर्चा में रहे

जनरल बिपिन रावत

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत के पहले चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेन्स स्टाफ़ (सीडीएस) और पूर्व सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है. बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोगों की मौत हो गई. भारतीय वायु सेना ने बताया है कि इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 की मौत हो गई है.

जनरल बिपिन रावत को 31 दिसंबर 2019 को भारत का पहला सीडीएस नियुक्त किया गया था और इसके अगले दिन उन्होंने कार्यभार संभाला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2019 को लाल किले से दिए अपने भाषण में चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस (सीडीएस) का पद बनाने की घोषणा की थी.

बतौर सीडीएस जनरल रावत की ज़िम्मेदारियों में भारतीय सेना के विभन्न अंगों में तालमेल और सैन्य आधुनिकीकरण जैसी महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारियां शामिल थीं.

जनरल रावत इससे पहले भारतीय सेना के प्रमुख रह चुके थे. वे 31 दिसंबर 2016 से 1 जनवरी 2017 तक भारत के 26 वें थल सेना प्रमुख रहे.

फ़ौजी परिवार में जन्म

जनरल रावत का जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी ज़िले में एक सैन्य परिवार में हुआ. उनके पिता सेना में लेफ़्टिनेंट जनरल थे.

भारतीय सेना की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार जनरल रावत 1978 में सेना में शामिल हुए थे.

शिमला के सेंट एडवर्ड्स स्कूल से पढ़ाई के बाद उन्होंने खड़कवासला के नेशनल डिफ़ेंस एकेडमी में सैन्य प्रशिक्षण लिया था.

देहरादून की इंडियन मिलिट्री एकेडमी से ट्रेनिंग के बाद वे 11वीं गोरखा राइफ़ल्स टुकड़ी की पाँचवीं बटालियन में सेकंड लेफ़्टिनेंट बनाए गए. गोरखा ब्रिगेड से सेना के सर्वोच्च पद पर पहुँचने वाले वो चौथे अफ़सर थे.

चार दशक से लंबे सैन्य जीवन में जनरल रावत को सेना में बहादुरी और योगदान के लिए परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल के अलावा और कई प्रशस्तियों से सम्मानित किया गया.

जनरल बिपिन रावत

इमेज स्रोत, ADG PI - INDIAN ARMY

इमेज कैप्शन, जनरल बिपिन रावत

सेना में अहम योगदान

अपने चार दशक से भी ज़्यादा लंबे सैन्य जीवन में जनरल रावत ने ब्रिगेड कमांडर, जनरल ऑफ़िसर कमांडिंग चीफ़, दक्षिणी कमांड, मिलिट्री ऑपरेशंस डायरेक्टोरेट में जनरल स्टाफ़ ऑफ़िसर ग्रेड जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम किया.

उत्तर-पूर्व में चरमपंथ में कमी के लिए उनके योगदान की सराहना की गई. रिपोर्टों के मुताबिक साल 2015 में म्यामार में घुसकर एनएससीएन-के चरमपंथियों के खिलाफ़ भारतीय सेना की कार्रवाई के लिए भी उन्हें सराहा गया. 2018 के बालाकोट हमले में भी उनकी भूमिका बताई गई.

उन्होंने भारत के पूर्व में चीन के साथ लाइन ऑफ़ एक्चुअल कंट्रोल या एलएसी पर तैनात एक इन्फ़ैंट्री बटालियन के अलावा कश्मीर घाटी में एक राष्ट्रीय राइफल्स सेक्टर की कमान संभाली.

इसके अलावा रिपब्लिक ऑफ़ कांगो में उन्होंने विभिन्न देशों के सैनिकों की एक ब्रिगेड की भी कमान संभाली.

जनरल रावत भारत के उत्तर-पूर्व में कोर कमांडर भी रहे.

जनरल रावत डिफ़ेंस सर्विसेज़ स्टाफ़ कॉलेज (वेलिंगटन, तमिलनाडु) और कमांड एंड जनरल स्टाफ़ कोर्स फ़ोर्ट लीवनवर्थ (अमरीका) के ग्रैजुएट थे.

उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और मिलिट्री लीडरशिप पर कई लेख लिखे. उनके पास मैनेजमेंट और कंप्यूटर स्टडीज़ के डिप्लोमा थे.

मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने उन्हें मिलिट्री मीडिया स्ट्रैटजिक स्टडीज़ में उनके शोध के लिए उन्हें डॉक्टर ऑफ फ़िलॉसफ़ी से भी सम्मानित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PIB

इमेज कैप्शन, 15 अगस्त 2019 को लाल किले से दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीफ ऑफ़ डिफ़ेंस (सीडीएस) का पद बनाने की घोषणा की थी

बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहे जनरल रावत

थल सेना प्रमुख रहते हुए जनरल बिपिन रावत के कई बयान ख़ासे चर्चा में रहे.

जनरल रावत ने 2019 के दिसंबर में नागरिकता संशोधन क़ानून सीएए और नागरिकता रजिस्टर को लेकर एक बयान दिया था जिसका काफ़ी विरोध किया गया था.

सीएए और एनआरसी पर देश के कई हिस्सों में जारी विरोध के बीच तब जनरल रावत ने कहा था, "जैसा कि हम देख रहे हैं कि कई विश्वविद्यालय और कॉलेज के छात्र हज़ारों की संख्या में भीड़ का नेतृत्व कर रहे हैं जो हमारे शहरों में हिंसा और आगज़नी कर रहे हैं. ये नेतृत्व नहीं है. नेता वो होता है जो आपकी सही दिशा में ले जाता है और सही सलाह देता है."

बयान का विरोध होने के बाद उन्हें कहना पड़ा कि "सेना राजनीति से दूर रहती है. सेना का काम है, जो सरकार है उनके आदेश के अनुसार काम करना."

कश्मीर पर बयान

2019 के सितंबर में कश्मीर को लेकर उन्होंने कहा था कि कश्मीर में संचार व्यवस्था दुरुस्त है. सभी टेलीफ़ोन लाइनें काम कर रही हैं और लोगों को कोई परेशानी नहीं है.

उन्होंने कहा था, "जम्मू कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 के हटाए जाने के बाद से वहां इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं पर पाबंदी लगा दी गई थी. यहां चरणबद्ध तरीके से इंटरनेट पर पाबंदी हटाई जा रही है. बीते कल ही वहां मोबाइल एसएमएस सेवाएं बहाल की गई हैं."

2018 के जून में कश्मीर में मानवाधिकारों के हनन की संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा था, "मुझे नहीं लगता कि हमें इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेना चाहिए. इनमें से कई रिपोर्ट दुर्भावना से प्रेरित होती हैं. मानवाधिकारों को लेकर भारतीय सेना का रिकॉर्ड काफ़ी बेहतर है."

जनरल बिपिन रावत

इमेज स्रोत, Getty Images

2018 फ़रवरी में उन्होंने असम में अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया और बदरूद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ़ के लिए कहा, "एआईयूडीएफ़ नाम से एक पार्टी है. आप देखें तो बीजेपी के मुक़ाबले इस पार्टी ने बड़ी तेज़ी से तरक्की की है. अगर हम जनसंघ की बात करें जब उसके मात्र दो सांसद थे और अब वो जहां है, असम में एआईयूडीएफ़ की तरक्क़ी इससे अधिक है."

उनके इस बयान की कई हलकों में आलोचना हुई.

इससे पहले जनरल बिपिन रावत ने सेनाधिकारी लितुल गोगोई का बचाव किया था जिन पर कश्मीर में तैनाती के दौरान एक व्यक्ति को जीप से बांधकर घुमाने का आरोप था. ये तस्वीरें सामने आने पर सोशल मीडिया में इसकी काफ़ी आलोचना हुई थी.

बीएसएफ़ के एक जवान तेज बहादुर यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सैनिकों को ख़राब खाना दिए जाने की शिकायत की थी. इसके बाद जनरल रावत ने कहा था कि जवानों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बचना चाहिए और सीधे मुझसे बात करनी चाहिए.

जनरल बिपिन रावत और वायु सेनाध्यक्ष आरकेएस भदौरिया

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, जनरल बिपिन रावत और वायु सेनाध्यक्ष आरकेएस भदौरिया

वायुसेना को लेकर दिया बयान

इस वर्ष जुलाई में जनरल रावत ने वायु सेना को लेकर एक बयान दिया था और उसकी भी काफ़ी चर्चा हुई थी.

जनरल रावत ने तब एक सम्मेलन में वायु सेना को सशस्त्र बलों की 'सहायक शाखा' कहा और उसकी तुलना तोपखाने और इंजीनियरों से की. उन्होंने कहा था कि वायु सेना के हवाई रक्षा चार्टर के अनुसार संचालन के समय वह थल सेना के सहायक की भूमिका निभाती है.

उनके इस बयान पर तत्कालीन वायु सेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल आरके एस भदौरिया ने प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि वायु सेना की भूमिका केवल सहायक की नहीं होती, और किसी भी एकीकृत युद्ध भूमिका में वायु शक्ति की "बहुत बड़ी भूमिका" होती है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)