कश्मीर में 12 साल बाद लगा पुष्कर मेला, हज़ारों श्रद्धालुओं ने किया पितरों को याद

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC
- Author, माजिद जहांगीर
- पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए
कश्मीर के गांदरबल में क़रीब 12 साल बाद पुष्कर मेले का आयोजन हुआ. इसमें भारत के दो राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से श्रद्धालु पहुंचे.
पुष्कर मेला हर 12 वर्ष के बाद आयोजित किया जाता है. इससे पहले 2008 में इस मेले का आयोजन किया गया था.
2016 में यहां क़रीब 75 साल बाद दशहरा महाकुंभ हुआ था, जिसमें हज़ारों की संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु पहुंचे थे.
12 साल के बाद कुंभ के आयोजन के अलावा यहां छह साल बाद अर्धकुंभ का आयोजन भी होता है.

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC
12 दिनों तक चलने वाला यह मेला 21 नवंबर को शुरू हुआ. गुरुवार यानी 02 दिसंबर को मेले का आखिरी दिन होगा.

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC
बहुत अधिक ठंड के बावजूद इस मेले में हज़ारों लोगों ने शिरकत की.

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC
मेले में पहुंचने वाले लोग पवित्र नदी में डुबकी भी लगाते हैं.

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC
हर 12 साल पर आयोजित होने वाले इस मेले का हिंदुओं में बहुत धार्मिक महत्व है.

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC
मुख्य तौर पर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से पहुंचे लोग यहां अपने दिवंगत परिजन के लिए पूजा, प्रार्थना और अन्य अनुष्ठान करते हैं.

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC
इस बार यहां पहुंचे श्रद्धालुओं का कोविड टेस्ट भी किया गया.

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC

इमेज स्रोत, BILAL BAHADUR/BBC
यह मेला वितस्ता (झेलम), कृष्ण गंगा और सिंध (सिंधु) नदियों के संगम पर गांदरबल के शादीपोरा गांव में आयोजित किया जाता है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














