कश्मीरी घोड़ेवाला और सोने के ब्रेसलेट की कहानी
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में इन दिनों अफ़रोज़ अहमद चर्चा में बने हुए हैं. घोड़ा चालक का काम करने वाले अफ़रोज़ अपनी ईमानदारी की वजह से सुर्खियों में हैं.
कुछ दिन पहले गुजरात से घनश्याम सुतारिया और उनका परिवार पहलगाम घूमने आया था. उन्होंने अफरोज के घोड़े पर सवार होकर पहलगाम की वादियों की सैर की. इसी सैर सपाटे के दौरान उनका एक कीमती सोने का ब्रेसलेट कहीं गुम हो गया.
सुतारिया परिवार जब श्रीनगर लौट गया तब उन्हें ब्रेसलेट के गुम होने का पता चला. इस बीच अफरोज को वह खोया हुआ ब्रेसलेट रास्ते में कहीं पड़ा हुआ मिला.
उन्होंने घोड़ा चालक यूनियन के अध्यक्ष रफ़ीक अहमद को इसकी जानकारी दी.
इसके बाद अफरोज और रफीक दोनों रातों रात पहलगाम से 100 किलोमीटर दूर श्रीनगर पहुंचे जहां उन्होंने सुतारिया परिवार को उनका कीमती ब्रेसलेट लौटाया.
वीडियोः माजिद जहांगीर, बीबीसी के लिए
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)