समीर वानखेड़े: आर्यन ख़ान की गिरफ़्तारी से लेकर ‘हिंदू-मुसलमान’ की पहचान तक

समीर वानखेड़े

इमेज स्रोत, Twitter

मुंबई क्रूज़ शिप ड्रग्स मामले में एक ओर जहां चर्चा बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की हो रही है वहीं दूसरी ओर चर्चा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई डिवीज़न के डायरेक्टर समीर वानखेड़े की है.

2 अक्तूबर को क्रूज़ ड्रग्स मामले के सामने आने के बाद जहां समीर वानखेड़े के एक सख़्त मिज़ाज अफ़सर होने की चर्चाएं थीं वो चर्चाएं अब वानखेड़े 'हिंदू हैं या मुसलमान' इसमें बदल गई हैं.

दरअसल इसकी चर्चा को केंद्र में लेकर आए हैं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक, जो लगातार क्रूज़ ड्रग्स मामले में धांधली के आरोप लगा रहे हैं.

वो प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके या रोज़ाना कोई नया वीडियो या तस्वीर ट्वीट करके अलग-अलग दावे करते रहे हैं.

नवाब मलिक के सिलसिलेवार आरोप

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक खुलकर एनसीबी और वानखेड़े पर हमलावर हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक खुलकर एनसीबी और वानखेड़े पर हमलावर हैं

ड्रग्स मामले के सामने आने के बाद 6 अक्तूबर को नवाब मलिक ने पहली बार प्रेस कॉन्फ़्रेंस की और एनसीबी पर जानबूझकर बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाया.

शुरुआत में उन्होंने एनसीबी की छापेमारी पर सवाल उठाए. उन्होंने सवाल पूछा कि इस छापेमारी में प्राइवेट डिटेक्टिव किरण गोसावी और बीजेपी नेता मनीष भानुशाली शामिल क्यों थे. उन्होंने 2 अक्तूबर की रात का वीडियो ट्वीट किया जिसमें एनसीबी ऑफ़िस में गोसावी और भानुशाली जाते दिख रहे हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

बाद में एनसीबी ने सफ़ाई जारी करते हुए कहा कि गोसावी और भानुशाली इस मामले में गवाह हैं.

लेकिन फिर इस बात को लेकर भी सवाल उठाए गए कि क्या गवाह अभियुक्तों को पकड़कर ला सकता है या उनके साथ तस्वीरें ले सकता है क्योंकि गोसावी की आर्यन ख़ान के साथ एक तस्वीर भी सामने आई थी.

किरण गोसावी ने आर्यन ख़ान के साथ सेल्फी ली थी.

इमेज स्रोत, Social Media

इमेज कैप्शन, किरण गोसावी ने आर्यन ख़ान के साथ सेल्फी ली थी.

नवाब मलिक की ये आरोपों की शुरुआत थी इसके बाद उन्होंने अगले दिन एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का वीडियो ट्वीट करते हुए सवाल उठाए कि समीर वानखेड़े ने कहा था कि 8 से 10 लोग गिरफ़्तार किए जाएंगे क्या उन्हें नहीं पता था कि कितने लोग गिरफ़्तार किए जा रहे हैं या फिर वो दो और लोगों पर मामला दर्ज करने वाले थे.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

इसके बाद फिर प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके उन्होंने आरोप लगाया कि ड्रग्स मामले में 11 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था लेकिन 3 लोगों को इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि उनमें से एक शख़्स बीजेपी के वरिष्ठ नेता का रिश्तेदार था.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 3

वहीं नवाब मलिक पर यह आरोप लगे कि उनके दामाद समीर ख़ान को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ़्तार किया था, इस कारण वो व्यक्तिगत रूप से एनसीबी पर हमलावर हैं.

इन आरोपों के बाद मलिक एक बार फिर ट्विटर पर सामने आए और उन्होंने ट्वीट किया कि कोर्ट ने उनके दामाद को यह कहते हुए ज़मानत दी है कि उनके पास से ड्रग्स के कोई सबूत नहीं मिले थे.

नवाब मलिक खुलकर वानखेड़े पर हमलावर हैं. उन्होंने उनकी पहली शादी समेत कई निजी तस्वीरों को ट्वीट किया है.

एनसीबी की कार्रवाई के बाद वानखेड़े पर हमलावर

नवाब मलिक एनसीबी और उसकी कार्रवाई पर आरोप लगाते-लगाते अब इसके ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगा रहे हैं.

शुरुआत में उन्होंने इस मामले में गवाह बताए गए फ़्लैचर पटेल को वानखेड़े का पारिवारिक मित्र बताया और सवाल उठाए कि क्या कोई पारिवारिक मित्र ऐसे मामले में गवाह हो सकता है. इसके बाद उन्होंने आरोप लगाए कि वानखेड़े को साज़िश के तहत एनसीबी में लाया गया ताकि बॉलीवुड को बदनाम किया जा सके.

उन्होंने वानखेड़े पर कोरोना लॉकडाउन के दौरान साल 2020 में 'दुबई और मालदीव जाकर फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों से उगाही' करने का आरोप भी लगाया.

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 4

इन आरोपों का जवाब देने के लिए वानखेड़े ख़ुद सामने आए और कहा कि मलिक के दावे बेबुनियाद हैं, वो मालदीव ज़रूर गए थे लेकिन दुबई कभी नहीं गए और इसके बारे में पासपोर्ट और एयरपोर्ट अथॉरिटी से भी पुष्टि की जा सकती है.

वानखेड़े ने कहा कि वो इन आरोपों से कमज़ोर नहीं होंगे बल्कि और मज़बूत होंगे.

मलिक ने गोसावी के बॉडीगार्ड प्रभाकर सैल के हवाले से ये भी आरोप लगाया कि एनसीबी और गोसावी ने आर्यन ख़ान को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की थी और वानखेड़े ने एक सादे काग़ज़ पर साइन लेकर गोसावी को इस मामले में गवाह बनाया था.

छोड़िए X पोस्ट, 5
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 5

वानखेड़े के हिंदू-मुसलमान होने पर बहस

ताज़ा आरोप नवाब मलिक ने सोमवार को लगाया. उन्होंने एक बर्थ सर्टिफ़िकेट ट्वीट करके कहा कि समीर वानखेड़े का असली नाम 'समीर दाऊद वानखेड़े' है. इस सर्टिफ़िकेट में धर्म के कॉलम में मुसलमान दर्ज है.

छोड़िए X पोस्ट, 6
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 6

समीर वानखेड़े 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं. मलिक का आरोप है कि वानखेड़े जन्म से मुसलमान हैं और नौकरी पाने के लिए उन्होंने जाली तरीक़े से एससी सर्टिफ़िकेट बनवाया था.

इसके बाद बुधवार को मलिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी का कथित 'निकाहनामा' (मैरिज सर्टिफ़िकेट) शेयर किया और बताया कि उनकी पहली शादी डॉक्टर शबाना क़ुरैशी से हुई थी.

छोड़िए X पोस्ट, 7
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 7

मलिक ने अगले ट्वीट में लिखा कि 'उनका मक़सद वानखेड़े का धर्म बताना नहीं बल्कि उनके द्वारा की गई जालसाज़ी को लोगों के सामने लाना है.'

बर्थ सर्टिफ़िकेट और उनकी पहचान को लेकर समीर वानखेड़े ने बयान जारी करके कहा है कि यह मानहानि का मामला है और उनकी परिवार की निजता को जानबूझकर घसीटा जा रहा है.

उन्होंने कहा कि वो 'सच्चे मायनों में एक समग्र और बहु-धार्मिक भारतीय परंपरा से संबंध रखते हैं और उसका मुझे गर्व है.

"इस संदर्भ में बताना चाहूंगा कि मेरे पिता श्री ज्ञानदेव कचरुजी वानखेड़े पुणे में 30 जून 2007 को स्टेट एक्साइज़ डिपार्टमेंट के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर के पद से रिटायर हुए हैं. मेरे पिता हिंदू हैं और मेरी दिवंगत मां श्रीमती ज़ाहिदा एक मुसलमान थीं."

पहली शादी पर भी बोले

समीर वानखेड़े की पहली शादी की तस्वीर को नवाब मलिक ने शेयर किया था

इमेज स्रोत, TWITTER / NAWAB MALIK

इमेज कैप्शन, समीर वानखेड़े की पहली शादी की तस्वीर को नवाब मलिक ने शेयर किया था

इस प्रेस रिलीज़ में वानखेड़े ने पहली शादी का भी ज़िक्र किया.

उन्होंने कहा, "2006 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत मैंने डॉक्टर शबाना क़ुरैशी से शादी की थी. 2016 में आपसी सहमति से हमने सिविल कोर्ट में तलाक ले लिया. 2017 के आख़िर में मैंने क्रांति दीनानाथ रेडकर से शादी कर ली."

इसके बाद वानखेड़े ने अपनी निजी तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर करने की भी निंदा की.

उन्होंने कहा कि यह उनके परिवार की निजता का मामला है, यह उन्हें उनके पिता और उनकी दिवंगत मां को बदनाम करने के लिए है.

वानखेड़े की पत्नी और पिता ने भी दिया जवाब

वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर

इमेज स्रोत, INSTAGRAM / KRANTI REDKAR

इमेज कैप्शन, वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दावों और तस्वीरें ट्वीट करने के बाद समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने भी इन आरोपों का जवाब दिया.

उन्होंने ट्वीट किया कि वो और उनके पति दोनों हिंदू हैं और उन्होंने कभी भी कोई धर्म परिवर्तन नहीं किया है और दोनों सभी धर्मों का सम्मान करते हैं.

उन्होंने कहा, "समीर के पिता भी हिंदू हैं जिन्होंने मेरी मुस्लिम सास से शादी की थी जो अब इस दुनिया में नहीं हैं. समीर की पिछली शादी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई थी और दोनों का 2016 में तलाक़ हो गया. हमारी शादी हिंदू मैरिज एक्ट 2017 के तहत हुई है."

छोड़िए X पोस्ट, 8
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 8

नवाब मलिक ने जो बर्थ सर्टिफ़िकेट शेयर किया था उसमें पिता के नाम पर दाऊद वानखेड़े लिखा था लेकिन उसे काटकर ज्ञानदेव वानखेड़े लिखा हुआ है.

इस सवाल पर समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने विभिन्न मीडिया चैनलों से बात करते हुए कहा है कि उनकी सर्विस बुक से लेकर पैन कार्ड और इनकम टैक्स दस्तावेज़ों में हमेशा उनका नाम ज्ञानदेव वानखेड़े ही रहा है.

समीर के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने खुलकर नवाब मलिक पर इसमें जालसाज़ी करने के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि वो बर्थ सर्टिफ़िकेट झूठा है और वो इस मामले को कोर्ट में लेकर जाएंगे क्योंकि उनकी निजता पर हमला किया गया है.

समीर वानखेड़े

इमेज स्रोत, Twitter

वहीं, अब मौलाना मुज़म्मिल अहमद नामक एक क़ाज़ी सामने आए हैं जिन्होंने दावा किया है कि उन्होंने समीर वानखेड़े की पहली शादी कराई थी. उनका कहना था कि इस्लाम में दो लोगों की तभी शादी हो सकती है जब वो मुसलमान हों.

उन्होंने दावा किया कि निकाह के दौरान समीर ने स्वीकार किया था कि उनका नाम 'समीर दाऊद वानखेड़े' है.

छोड़िए X पोस्ट, 9
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 9

समीर वानखेड़े ने मलिक के आरोपों पर एबीपी माझा चैनल से कहा था कि वो जन्म से हिंदू हैं और अभी भी हिंदू हैं.

उन्होंने कहा, "हां, मैंने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की थी क्योंकि मेरी मां चाहती थीं. मेरी मां जन्म से मुस्लिम थीं लेकिन मेरे पिता से शादी के बाद उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया था. मैं एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति हूं. मैं ईद और दिवाली दोनों मनाता हूं. मैं मंदिर और मस्जिद दोनों जगह जाता हूं. मैंने अपनी मां की इच्छा के अनुसार मुस्लिम मैरिज एक्ट और स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अपनी शादी दर्ज कराई. तो यह क्या कोई अपराध है?"

वहीं, नवाब मलिक ने दावा किया है कि उनके द्वारा शेयर किए गए बर्थ सर्टिफ़िकेट और निकाहनामा को कोई झूठा साबित कर दें तो वो राजनीति छोड़ देंगे.

छोड़िए X पोस्ट, 10
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 10

मलिक बार-बार कह रहे हैं कि यह बर्थ सर्टिफ़िकेट जाली है तो समीर वानखेड़े असली बर्थ सर्टिफ़िकेट को शेयर करें.

कौन हैं समीर वानखेड़े?

मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले समीर वानखेड़े 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं. राजस्व सेवा में आने से पहले वे साल 2006 में पहली बार केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) में शामिल हुए थे.

इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीबीआई, नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी), नेशनल डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ), नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी जैसे कुछ और महकमे सीपीओ के तहत आते हैं. समीर वानखेड़े के पिता भी एक्साइज़ विभाग में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी रहे हैं.

समीर वानखेड़े

इमेज स्रोत, ANI

भारतीय राजस्व सेवा में आने के बाद वानखेड़े को सीमा शुल्क विभाग में तैनात किया गया था. उन्होंने कुछ सालों तक मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर असिस्टेंट कमिश्नर (कस्टम) के रूप में काम किया.

कहा जाता है कि इस दौरान उन्होंने कई मशहूर हस्तियों को कस्टम ड्यूटी न चुकाने को लेकर पकड़ा था.

उन्होंने राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय (डीआरआई) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के साथ भी काम किया है. एनआईए आतंकवादी गतिविधियों से संबंधित मामलों की जांच करने वाली सरकारी एजेंसी है.

साल 2020 में समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में मुंबई ज़ोन के डायरेक्टर की ज़िम्मेदारी दी गई. उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट जांच के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर

इमेज स्रोत, KRANTI REDKAR/INSTAGRAM

इमेज कैप्शन, एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े और उनकी पत्नी क्रांति रेडकर

बॉलीवुड में ड्रग्स और एनसीबी की कार्रवाई?

समीर वानखेड़े पहली बार 2020 में तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने बॉलीवुड से जुड़े एक ड्रग्स रैकेट केस की जांच की कमान संभाली. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन एनसीबी की रडार पर आया था.

उस बॉलीवुड के ड्रग्स से जुड़ाव की चर्चा ज़ोरों पर थीं और सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया गया था. एनसीबी मुंबई ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ़्तार किया. उसके बाद समीर वानखेड़े ने इस जांच का फ़ोकस बॉलीवुड की ओर कर दिया.

एनसीबी ने पूछताछ के लिए दीपिका पादुकोण, सारा अली ख़ान, रकुल प्रीत सिंह और श्रद्धा कपूर को पूछताछ के लिए तलब किया. मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह को नशीले पदार्थों के सेवन के मामले में गिरफ़्तार किया गया.

एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल से भी पूछताछ की. टीवी एक्ट्रेस प्रतिका चौहान के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की गई. पिछले एक साल में एनसीबी के मुंबई ज़ोनल ऑफ़िस ने कई ड्रग्स मामलों में कार्रवाई की.

समीर वानखेड़े पर ये आरोप लगाया जाता है कि वे प्रचार पाने के लिए बॉलीवुड को निशाने पर ले रहे हैं जबकि समीर कह चुके हैं कि वो सिर्फ़ एक सरकारी कर्मचारी हैं जो अपना काम कर रहा है.

(कॉपीः मोहम्मद शाहिद)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)