सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीख़ों का ऐलान, 15 जुलाई तक रिज़ल्ट

निशंक

इमेज स्रोत, RAMESH POKHRIYAL NISHANK

भारत के शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने गुरुवार, 31 दिसंबर को दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख़ों का एलान किया.

तारीख़ों की घोषणा करते हुए उन्होंने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच होंगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 15 जुलाई तक नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी.

सीबीएसई

इमेज स्रोत, CBSE

मंत्री की घोषणा के बाद सीबीएसई के एग्ज़ैमिनेशन कंट्रोलर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि स्कूलों को इस बात की इजाज़त होगी कि वो 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्ज़ाम को एक मार्च से शुरू कर सकते हैं.

दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की डेट शीट भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

26 दिसंबर को रमेश पोखरियाल ने बताया था कि 'वर्ष 2021 में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं कब शुरू होंगी, इसकी घोषणा वे 31 दिसंबर को करेंगे.'

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

इससे पहले शिक्षा मंत्री ने कोविड-19 महामारी की वजह से बनी परिस्थितियों के मद्देनज़र 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं फ़रवरी तक आयोजित किये जाने से इनकार किया था.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

आमतौर पर सीबीएसई बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में शुरू हो जाती हैं और लिखित परीक्षाएं हर वर्ष फ़रवरी के अंतिम हफ़्तों में होती आयी हैं.

डिजिटल माध्यम से शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए शिक्षा मंत्री ने हाल ही में कहा था कि जनवरी-फ़रवरी में परीक्षा कराना संभव नहीं होगा. पर परीक्षाएं कब करायी जायेंगी, इस पर विभिन्न पक्षकार विचार-विमर्श करने के बाद सूचना देंगे.

शिक्षा मंत्री ने आज यह भी बताया कि बोर्ड की परीक्षाएं किन परिस्थितियों में आयोजित होंगी. इस संबंध में ज़रूरी दिशा-निर्देश भी जारी किये गए.

छात्र

इमेज स्रोत, FRÉDÉRIC SOLTAN

सीबीएसई के कुछ वरिष्ठ अधिकारी पहले ही यह संकेत दे चुके हैं कि बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी. पहले कयास लगाये जा रहे थे कि ऑनलाइन कक्षाओं की तर्ज़ पर क्या परीक्षाएं भी ऑनलाइन होने वाली हैं. मगर शिक्षा मंत्रालय का मत है कि परीक्षाएं ऑफ़लाइन ही होनी चाहिए ताकि सभी छात्रों का इसमें शामिल होना सुनिश्चित किया जा सके.

ऑनलाइन एग्ज़ाम के लिए कम्प्यूटर और इंटरनेट की सुविधा ज़रूरी होती है. लेकिन भारत में ऑनलाइन शिक्षा को लेकर यह चिंता लगातार जताई जाती रही है कि सभी छात्रों के पास समान संसाधन नहीं हैं, सभी छात्रों की कम्प्यूटर और इंटरनेट तक पहुँच नहीं है, इसलिए यहाँ ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने का मतलब बहुत से छात्रों को इस सिस्टम से बाहर करना होगा.

वीडियो कैप्शन, सीबीएसई के 12वीं के नतीजों में क्यों छाया लखनऊ की दिव्यांशी जैन का नाम?

कुछ निजी टीवी चैनलों से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने हाल ही में कहा कि 'परीक्षाओं के दौरान छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. परिस्थितियाँ विषम हैं. पर ऐसा नहीं है कि भारत में बड़ी परीक्षाएं आयोजित नहीं की गईं. नीट जैसी बड़ी परीक्षा भी हमने महामारी के दौर में ही आयोजित की. बोर्ड की परीक्षाएं भी उसी सफल ढंग से आयोजित की जायेंगी.'

नीट परीक्षा से पहले विपक्षी दलों ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था. लेकिन काफ़ी हंगामे के बावजूद केंद्र सरकार ने राष्ट्र स्तर की यह परीक्षा कराने का निर्णय लिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)