कोरोना: भारत में सीबीएसई ने सिलेबस घटाया, इस देश ने साल के अंत तक स्कूलों को किया बंद

कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने छात्रों को राहत देते हुए नौवीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस कम भारत में सीबीएसई ने सिलेबस घटाया, इस देश ने साल के अंत तक स्कूलों को किया बंदकरने का एलान किया है.

लाइव कवरेज

  1. ब्रेकिंग न्यूज़, निवार तूफ़ान: 1,000 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला गया

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दक्षिण भारत के कई हिस्सों में शक्तिशाली तूफ़ान निवार के पहुँचने से पहले ही उसका असर नज़र आने लगा है.

    तमिलनाडु और पुद्दुचेरी के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है और साथ ही तेज़ हवाएँ भी चल रही हैं.

    भारतीय मौसम विभाग अपने ट्विटर हैंडल पर लगातार इससे जुड़े अपडेट्स और जानकारियाँ दे रहा है.

    मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक़ निवार अगले दो घंटों में पुद्दुचेरी के तट से टकराएगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस दौरान तूफ़ान की रफ़्ताप 120-145 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.

    इस बीच एडीआरएफ़ की टीमों ने तमिलनाडु और पुद्दुचेरी से 1,000 से ज़्यादा लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया है.

    तूफ़ान निवार

    इमेज स्रोत, Getty Images

  2. दिवाली की रोशनी में नहाई ये तस्वीरें आपका दिल ख़ुश कर देंगी

  3. दिवाली से पहले सीमा पर गोलीबारी, भारत के तीन और पाकिस्तान के चार जवानों की मौत

  4. कोरोना वायरस से इंसानी दिमाग़ पर असर पड़ने के संकेत

    दिमाग़

    कोरोना वायरस को लेकर एक नई मुश्किल की तरफ़ वैज्ञानिकों ने संकेत दिया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते दिमाग़ की गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं, जिसका भी इलाज संभव नहीं होगा.

    यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के रिसर्चरों को कोविड-19 के 43 मरीज़ों के मस्तिष्क में गंभीर समस्याएं देखने को मिली हैं. इन मरीज़ों के दिमाग़ में सूजन पाया गया है और इनमें मनोविकृति और बेहोशी में बड़बड़ाने की आदत भी देखी गई है.

    इस अध्ययन के मुताबिक मरीज़ों का दिमाग़ काम करना बंद कर सकता है, दौरे पड़ सकते हैं. इसके अलावा दिमाग़ की नसों को नुकसान हो सकता है और दिमाग़ की दूसरी मुश्किलें देखने को मिल सकती हैं.

    यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजी के ड़. माइकल ज़ांडी ने बताया, “कोरोना वायरस के चलते बड़े पैमाने पर लोगों के मस्तिष्क का नुकसान होगा. संभवत 1918 वाली स्थिति ही होगी. स्पेनिश फ़्लू के बाद 1920 और 1930 के दशक मानसिक बुखार इंसेफेलाइटिस का प्रकोप देखने को मिला था.”

    बीबीसी के मेडिकल संवाददाता फर्ग्यूस वाल्श ने हाल ही में रिपोर्ट लिखी है जिसके मुताबिक कोरोना वायरस के चलते कई तरह की न्यूरोलॉजिकल मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

  5. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, WHO ने 'हवा से कोरोना वायरस फैलने' के सबूतों को स्वीकार किया

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आख़िरकार मंगलवार को यह स्वीकार किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के ‘हवा से फैलने’ के सबूत मिले हैं.

    इससे पहले वैज्ञानिकों के एक समूह ने डब्ल्यूएचओ को खुली चिट्ठी लिखकर इससे अपने मौजूदा दिशानिर्देशों में सुधार करने की अपील की थी.

    डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 महामारी से जुड़ी टेक्निकल लीड डॉक्टर लीड मारिया वा केरख़ोव ने एक न्यूज़ ब्रीफ़िंग में कहा, “हम हवा के ज़रिए कोरोना वायरस फैलने की आशंका पर बात कर रहे हैं.”

    इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन की बेनेदेत्ता आल्लेग्रांजी ने कहा कि कोरोना वायरस के हवा के माध्यम से फैलने के सबूत तो मिल रहे हैं लेकिन अभी यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता.

    उन्होंने कहा, “सार्वजनिक जगहों पर, ख़ासकर भीड़भाड़ वाली, कम हवा वाली और बंद जगहों पर हवा के ज़रिए वायरस फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.हालांकि इन सबूतों को इकट्ठा करने और समझने की ज़रूरत है. हम ये काम जारी रखेंगे.”

    इससे पहले तक विश्व स्वास्थ्य संगठन है कहता रहा है कि सार्स-कोविड-2 (कोरोना) वायरस मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के नाक और मुँह से निकली सूक्ष्म बूंदों के माध्यम से फैलता है.

    डब्ल्यूएचओ ये भी कहता रहा है कि लोगों में कम से कम 3.3 फुट की दूरी होने से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम संभव है. लेकिन अब अगर हवा के ज़रिए वायरस फैलने की बात पूरी तरह साबित हो जाती है तो, 3.3 फ़ुट की दूरी और फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग के नियमों में बदलाव करना होगा.

    वान केरख़ोव ने कहा कि आने वाले दिनों में डब्ल्यूएचओ इस बारे में एक ब्रीफ़ जारी करेगा.

    उन्होंने कहा, “वायरस के प्रसार को रोके के लिए बड़े स्तर पर रोकथाम की ज़रूरत है.इसमें न सिर्फ़ फ़िजिकल डिस्टेंसिंग बल्कि मास्क के इस्तेमाल और अन्य नियम भी शामिल हैं.”

    क्लीनिकल इंफ़ेक्शियस डिज़ीज़ जर्नल में सोमवार को प्रकाशित हुए एक खुले ख़त में, 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने इस बात के प्रमाण दिए थे कि ये ‘फ़्लोटिंग वायरस’ है जो हवा में ठहर सकता है और सांस लेने पर लोगों को संक्रमित कर सकता है.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन को लिखे इस खुले खत में वैज्ञानिकों ने गुज़ारिश की थी कि अंतरराष्ट्रीय संस्था को कोरोना वायरस के इस पहलू पर दोबारा विचार करना चाहिए और नए दिशा-निर्देश जारी करने चाहिए.

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
  7. कोरोना वायरस क्या हवा से फैल सकता है?

  8. कोरोना पॉज़िटिव पाए गए 80 फ़ीसद लोगों में नहीं दिखे लक्षण

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोलसोनारो कोरोना संक्रमित

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Reuters

    ब्राज़ील के राष्ट्रपति जाएर बोलसोनारो कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सोमवार को तेज़ बुख़ार के बाद उन्होंने चौथी बार अपना कोरोना टेस्ट कराया गया था.

    इस टेस्ट के नतीजे के मुताबिक ब्राज़ीली राष्ट्रपति कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं.

    ब्राज़ील के राष्ट्रपति के तौर पर बोलसोनारो ने हमेशा कोरोना वायरस के ख़तरे को कम बताया. कई मौकों पर उन्होंने कोरोना वायरस को मामूली फ़्लू तक कहा. उन्होंने यहां तक कहा था कि इसका उन पर कोई असर नहीं होगा.

    लेकिन मंगलवार को वे कोरोना संक्रमित हो गए.

    बोलसोनारो अपने देश के विभिन्न प्रांतों में लगाए लॉकडाउन को हटाने के लिए किए जा रहे प्रदर्शनों में भी शामिल हो चुके हैं.

    वे अपने बयानों में भले कोरोना वायरस के असर को हल्के में लेते रहे हों लेकिन कोरोना वायरस ने पूरे ब्राज़ील को अपने चपेट में ले लिया.

    सोमवार तक ब्राज़ील में 16 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमित थे जबकि देश में अब तक 65 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

    कोरोना संक्रमित होने से पहले सोमवार को क़ानून में बदलाव करते हुए जाएर बोलसोनारो ने ब्राज़ील में सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया था.

    इससे पहले स्थानीय नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क के ही वे कई सार्वजनिक आयोजनों में शरीक हो चुके थे.

    हालांकि बोलसोनारो ने अपने कोरोना पॉज़िटिव होने की जानकारी प्रेस कांफ्रेंस करके दी और उनके इस कांफ्रेंस में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन नहीं किया गया था, जिसको लेकर ब्राज़ीली सोशल मीडिया पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं.

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, जम्मू कश्मीर में कल से खुलेंगे पार्क और गार्डन

    माजिद जहांगीर, श्रीनगर से

    केंद्रशासित जम्मू कश्मीर प्रशासन ने आम लोगों के पार्क और गार्डेन को बुधवार यानी आठ जुलाई से खोलने का फ़ैसला लिया है.

    स्थानीय मीडिया की ख़बरों के मुताबिक केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार बशीर अहमद ख़ान ने इस फ़ैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि आम लोगों को पार्क और गार्डेन में भी मेडिकल एडवाइजरी का पालन करना होगा.

    कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जम्मू कश्मीर में पार्क और गार्डेन मार्च से ही आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए थे.

    बुधवार से इन पार्कों और गार्डेनों के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर लगाए जाने की घोषणा भी की गई है.

    इससे पहले सोमवार को जम्मू कश्मीर प्रशासन के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा था जम्मू-कश्मीर को जल्दी ही टूरिज़्म के लिए खोला जाएगा.

    कोरोना जम्मू कश्मीर

    इमेज स्रोत, NARINDER NANU/AFP via Getty Images

  11. कोरोना पॉज़िटिव पाए गए 80% लोगों में लक्षण नहीं

    कोरोना वायरस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ब्रिटेन में ऑफ़िस ऑफ़ नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ओएनएस) के अनुसार कोरोना संक्रमित लोगों में से केवल 22 फ़ीसद ऐसे थे जिनमें टेस्ट के दिन कोरोना के कुछ लक्षण देखे गए थे.

    इससे एक बार फिर बिना लक्षण के कोरोना संक्रमण की अहमियत के बारे में पता चलता है.

    इसका मतलब हुआ कि उन लोगों के ज़रिए कोरोना वायरस फैलना जिन्हें ख़ुद भी पता नहीं कि वो कोरोना संक्रमित हैं.

    स्वास्थ्य सेवा और समाज सेवा से जुड़े लोगों के कोरोना संक्रमित होने की ज़्यादा आशंका जताई जा रही है.

    सोमवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि बिना लक्षण वाले ट्रांसमिशन के कारण ही केयरहोम्स में कोरोना फैला होगा.

    विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बिना लक्षण वाले ट्रांसमिशन के बारे में पहले ही चेतावनी दी थी और सरकार के वैज्ञानिक सलाहकारों ने भी इस बारे में बताया था लेकिन वे इसका आकलन नहीं कर सके थे कि दरअसल ये कितना बड़ा ख़तरा था.

  12. भोपाल में नियमों का उल्लंघन करने पर नाके, क्लिनिक पर करनी होगी ड्यूटी

    कोरोना

    इमेज स्रोत, S niyazi/BBC

    शुरैह नियाज़ी भोपाल से

    भोपाल में कोरोना मरीज़ो की तादाद लगातार बढ़ रही है इसके चलते अब प्रशासन ने लापरवाह दुकानदारों और प्रतिष्ठानों पर सख्त कारवाई करने का फ़ैसला किया है.

    ज़िला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश दिया है कि अब अगर दुकानदार या प्रतिष्ठान मालिक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए तो उनकी ड्यूटी कोविड-19 में काम कर रहे सरकारी कर्मचारियों के साथ तीन दिन के लिये नाके, फ़ीवर क्लिनिक और प्रचार व्यवस्था में लगा दी जाएंगी.

    इससे पहले सोमवार को ग्वालियर ज़िलाधिकारी ने भी अपने इलाक़े में ऐसा ही आदेश जारी किया था.

    वैसे भोपाल में मंगलवार को एक दिन में रिकॉर्ड 86 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 3261 पर पहुंच गई. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

    राजभवन में दो जुलाई को हुए शपथ ग्रहण समारोह में वो पूरे समय ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मौजूद थे. वो मुख्यमंत्री निवास में भी उनके साथ मौजूद थे.

  13. असम के गुवाहाटी में डोर-टू-डोर टेस्ट शुरू

    कोरोना

    इमेज स्रोत, DILIP SHARMA/BBC

    दिलीप कुमार शर्मा

    गुवाहाटी से बीबीसी हिंदी के लिए

    असम की राजधानी गुवाहाटी में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक हुई बढ़ोत्तरी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने डोर-टू-डोर जाकर कोरोना टेस्ट करने का काम शुरू किया है. असम में पहली बार इस तरह घर-घर जाकर कोरोना टेस्ट करने का निर्णय लिया गया है.

    असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए बताया,"स्वास्थ्य विभाग मंगलवार अर्थात सात जुलाई से गुवाहाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर दो पांडु इलाके में घर-घर जाकर कोविड टेस्ट करने का काम शुरू करेगा. असम में इस तरह के सामूहिक टेस्ट करने की यह अपनी तरह की पहली पहल है. हमने अगले दो दिनों में पांडु इलाके में 3000 टेस्ट करने का लक्ष्य रखा है."

    राज्य सरकार ने तेजी से कोरोना टेस्ट करने के लिए 2 लाख एंटीजन किट खरीदे हैं. दरअसल गुवाहाटी में पांडु इलाक़ा 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' का एक प्रमुख केंद्र बन गया है जहां 90 फ़ीसदी कोरोना के मरीज़ों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है. स्वास्थ्य विभाग रैपिड एंटीजन टेस्ट किट के जरिए ये तमाम टेस्ट कर रहा है जिसमें 20 मिनट के भीतर रिजल्ट मिल जाता है.

    देश के भीतर कोरोना टेस्ट करवाने के मामलों में दिल्ली,आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के बाद असम का चौथा स्थान बताया गया है. असम इस सूची में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश,पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से काफ़ी आगे है. असम में दस लाख की आबादी पर 13,471 लोगों का टेस्ट किया गया है.

    स्वास्थ्य विभाग की एक जानकारी के अनुसार असम में 6 जुलाई तक 4 लाख 71 हजार 221 कोरोना टेस्ट संपन्न कर लिए गए है, जिसमें 12522 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है. जबकि गुवाहाटी में बीते चार दिनों के अंदर कोरोना संक्रमित के 1391 मामले सामने आ चुके हैं.

    इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को कहा था कि गुवाहाटी में औपचारिक रूप से महामारी की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में राज्य सरकार ने 28 जून से गुवाहाटी समेत कामरूप महानगर जिले को 14 दिनों के लिए संपूर्ण लाकडाउन कर रखा है.

    ऐसे ही हालात जोरहाट शहर में भी उत्पन्न हो गए है, जहां 9 जुलाई से अगले सात दिनों के लिए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

  14. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर', सुनिए संदीप सोनी के साथ.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  15. ब्रेकिंग न्यूज़, कीनिया में 2021 से पहले नहीं खुलेंगे प्राइमरी-सेकेंडरी स्कूल

    ऑनलाइन

    इमेज स्रोत, AFP

    भारत की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नौवीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस को कम करने का एलाना किया है. इसके तहत 2020-21 सत्र के छात्रों को राहत मिलेगी.

    लेकिन मंगलवार को ही दुनिया के एक देश ने इस साल के अंत तक सभी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल को बंद करने का एलान किया है. अफ्रीकी देश कीनिया के शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि देश के सभी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल अब अगले साल खुलेंगे.

    मंत्रालय ने कहा कि सभी छात्रों को उसी क्लास में कक्षा शुरू करनी होगी जिस कक्षा में वे इस साल हैं. कीनिया के शिक्षा मंत्री जॉर्ज मागोहा ने कहा कि इस साल प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों की सालाना परीक्षाएं नहीं होंगी. हर साल ये परीक्षाएं अक्टूबर और नवंबर महीने में आयोजित होती रही हैं.

    कीनिया में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला मार्च महीने में सामने आया था इसके बाद से ही वहां के सभी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल बंद हैं. हालांकि सुरक्षा के लिए सख़्त गाइडलाइंस के तहत देश भर में सितंबर महीने से कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी चल रही है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका में कोरोना संक्रमण की स्थिति फिर से गंभीर- शीर्ष एक्सपर्ट

    कोरोना

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इसको देखते हुए अमरीका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फ़ाउची ने कहा कि स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. अमरीका में कोरोना संक्रमण को लेकर ताजा अपडेट इस तरह से है-

    अमरीका के कई राज्यों ने लॉकडाउन खोलने के विचार को आगे के लिए बढ़ा दिया है. इस सूची में ताज़ा नाम फ़्लोरिडा के ग्रेटर मियामी इलाक़े का जुड़ गया है. सोमवार को यहां के रेस्टोरेंट में इंडोर डाइनिंग बंद किया गया, साथ में जिम बंद करने का फ़ैसला लिया गया.

    कैलिफ़ोर्निया, टैक्सास और फ़्लोरिडा अमरीका के उन दो दर्जन प्रांतों में शामिल हैं जहां पिछले कुछ दिनों संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. कैलिफ़ोर्निया के अस्पतालों में बीते दो सप्ताह के दौरान कोरोना संक्रमितों की संख्या में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

    बाक़ी के राज्यों में भी इसी तरह संक्रमण बढ़ रहा है, अधिकारियों के मुताबिक कई इलाक़ों में अस्पतालों के बेड पूरी तरह भर चुके हैं.

    अमरीका में कोरोना

    इमेज स्रोत, ANGELA WEISS/AFP via Getty Images

    अमरीका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फ़ाउची ने कहा कि देश भर में गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है और इस पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है.

    अमरीका की यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों ने कैंपस खोलने की योजना को भी टाल दिया है.

    हार्वर्ड यूनिविर्सिटी ने कहा कि आगामी सेमेस्टर की क्लासेज ऑनलाइन होंगी और दूसरे संस्थान भी इसको फॉलो करने वाले हैं.

    अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 लाख से ज़्यादा हो चुकी है, जबकि एक लाख 30 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

  17. ब्रेकिंग न्यूज़, सीबीएसई ने छात्रों को दी राहत, नौवीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस कम किए गए

    कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने छात्रों को राहत देते हुए नौवीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस कम करने का एलान किया है.

    कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई ने छात्रों को राहत देते हुए नौवीं से 12वीं कक्षा के सिलेबस कम करने का एलान किया है.

    सीबीएसई की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से उपजी स्थितियों को देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है क्योंकि स्कूलों के बंद होने से क्लास रूम क्लासेज नहीं हो पा रही हैं. इसके चलते बोर्ड ने 2020-21 के सत्र में नौवीं से 12वीं तक के सिलेबस को कम करने का फ़ैसला लिया है.

    सिलेबस के किन हिस्सों को कम किया जाएगा, इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है. सिलेबस में से जो हिस्से कम किए जाएंगे उनसे इंटर्नल एस्सेमेंट और बोर्ड परीक्षा में सवाल नहीं पूछे जाएंगे.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

  18. भारत में कोरोना संक्रमण: अब तक के ताज़ा अपडेट

    GETTY IMAGES

    इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

    • केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है, “महामारी को देखते हुए भारत सरकार फ़िल्म शूटिंग की मानक संचालन प्रक्रिया जल्द जारी करने वाली है जिससे फ़िल्म निर्माण को तेज़ी के साथ फिर से शुरू किया जा सके जो कोविड की वजह से ठहर गया है. सरकार टीवी सीरियल, फ़िल्म मेकिंग, को​-प्रोडक्शन, एनिमेशन, गेमिंग समेत सभी प्रोडक्शन के कामों के लिए इंसेंटिव भी ला रही है. इनकी जल्द घोषणा की जाएगी.”
    • ओडिशा में कोरोना संक्रमण के कुल मामले दस हज़ार से अधिक हो गये हैं. प्रदेश में अब तक 42 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.
    • सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स (सीएपीएफ़) ने कहा है कि अब तक उनके पाँच हज़ार से ज़्यादा जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और कुल 27 सीएपीएफ़ जवानों की कोविड-19 से मौत हुई है.
    • कर्नाटक सरकार ने कहा है कि "अब तक ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है जिसके आधार पर कहा जा सके कि प्रदेश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है."
    • महाराष्ट्र के सतारा ज़िले की पुलिस ने एक सीसीटीवी फ़ुटेज जारी किया है जिसमें कुछ चोर पीपीई किट पहनकर चोरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के अनुसार, "चोरों ने सुनार की दुकान का ताला तोड़ा और क़रीब 780 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए."
    • मेघालय सरकार के अधिकारियों ने बताया है कि "इलाज के लिए क़रीब 400 किलोमीटर की यात्रा करके अरुणाचल प्रदेश से मेघालय लाए गए 8 महीने के बच्चे की मौत हो गई है. कोविड टेस्ट पॉज़िटिव पाये जाने के कुछ ही घंटों बाद ही बच्चे की मौत हो गई."
  19. बांग्लादेश में नकली कोरोना टेस्ट करने वाले अस्पताल पर छापा

    बांग्लादेश कोरोना

    इमेज स्रोत, REUTERS/Mohammad Ponir Hossain

    बांग्लादेश में एक निजी अस्पताल ने कथित तौर पर हज़ारों नकली कोरोना टेस्ट किए हैं. अब अधिकारी इस अस्पताल के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने जा रहे हैं.

    सोमवार को ढाका के रेजीमेंट अस्पताल पर पैरामिलिट्री फ़ोर्स ने छापा मारा और आठ लोगों को गिरफ़्तार किया है.

    मार्च महीने में यह अस्पताल सरकार की मुफ़्त कोरोना टेस्ट करने वाली योजना में शामिल हुआ था, इसमें अस्पतालों में सैंपल एकत्रित किए जाते और सरकारी लैब में कोरोना टेस्ट होता था.

    अधिकारियों के मुताबिक़ इसके बाद इस अस्पताल ने खुद से टेस्ट सर्टिफ़िकेट जारी करने शुरू कर दिए.

    इसके बाद अस्पताल अब तक हज़ारों लोगों को कोरोना टेस्ट का सर्टिफ़िकेट बांट चुका है और वे टेस्ट कभी हुए भी नहीं हैं. लोगों को कोरोना पॉज़िटिव और निगेटिव होने का सर्टिफ़िकेट मनमाने ढंग से दिए गए हैं.

    इतना ही नहीं चार हज़ार लोगों से टेस्ट के नाम पर अस्पताल ने पैसे भी वसूल लिए. हालांकि अस्पताल के प्रमोटर ने किसी भी तरह के ग़लत कामों में संलिप्तता से इनकार किया है.

    स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए अस्पताल के प्रमोटर ने कहा है कि अस्पताल के जो कर्मचारी इस फर्जीवाड़े में शामिल थे, उन पर कार्रवाई की गई है.

  20. इटली ने बांग्लादेश से आने वाली फ़्लाइटों पर लगाई एक सप्ताह की रोक

    Getty Images

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इटली की सरकार ने बांग्लादेश से जाने वाली सभी फ़्लाइटें एक सप्ताह के लिए रद्द कर दी हैं.

    इटली के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया है कि ‘सोमवार को बांग्लादेश से एक फ़्लाइट रोम पहुँची थी जिसमें काफ़ी संख्या में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग सवार थे. इसी वजह से सरकार ने बांग्लादेश से आने वाली फ़्लाइटों पर फ़िलहाल रोक लगा दी है.’

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस एक सप्ताह के दौरान इटली के हवाई अड्डों पर यूरोप के बाहर से आ रहीं फ़्लाइटों की बेहतर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जायेगी.

    पिछले सप्ताह ही रोम से सटे लाज़ियो क्षेत्र में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों से इटली प्रशासन ने कोरोना टेस्ट कराने की अपील की थी क्योंकि उनकी बस्तियों में हाल ही में संक्रमण के कई नए मामले सामने आये हैं.