कोरोना वायरस: बोलसोनारो का अपना इलाज करने वाला वीडियो वायरल

कोरोना वायरस से संक्रमित ब्राज़ील के राष्ट्रपति ज़ाएर बोलसोनारो का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन ले रहे हैं.

लाइव कवरेज

  1. इस लाइव पेज के साथ बने रहने के लिए बीबीसी हिन्दी के सभी पाठकों और दर्शकों को शुक्रिया. अब यह लाइव पेज यहीं समाप्त हो रहा है. कोरोना वायरस की महामारी से जुड़े देश-दुनिया के आगे के सभी ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देखने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. ब्रेकिंग न्यूज़, मेलबर्न में कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते दोबारा लॉकडाउन लागू

    ऑस्ट्रेलिया

    इमेज स्रोत, Reuters

    ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में कोरोना संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए दूसरी बार लॉकडाउन लगाया गया है.

    नए आदेश के तहत करीब 50 लाख मेलबर्नवासियों को अपने घरों से निकलने की अनुमति नहीं होगी, हालांकि आवश्यक सेवाओं के लिए वे घर से निकल पाएंगे.

    स्थानीय पुलिस के मुताबिक शहर के चारों तरफ़ घेराबंदी की जा रही है, जिसमें कई चेकप्वाइंट भी बनाए गए हैं. मंगलवार को ही विक्टोरिया की दूसरे राज्यों से सटी सीमा को बंद कर दिया गया है.

    मेलबर्न विक्टोरिया की राजधानी है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मारिशन ने बुधवार को मेलबर्नवासियों के लिए कहा, “आप लोग अभी जो सह रहे हैं, उसकी क़ीमत पूरा देश जानता है. आप केवल अपने और अपने परिवार के लिए यह नहीं सह रहे हैं बल्कि पूरे ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के लिए ये पाबंदी सह रहे हैं.”

    विक्टोरिया के प्रीमियर डेनियल एंड्रूज ने मंगलवार को मेलबर्न में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी. मंगलवार को शहर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 191 मामले सामने आए थे. जबकि बुधवार को मेलबर्न में कोरोना संक्रमण के 134 नए मामले सामने आए हैं.

    यह ऑस्ट्रेलिया के दूसरे शहरों की तुलना में बहुत ज़्यादा है.

    अब तक ऑस्ट्रेलिया में कोरोना संक्रमण के 9000 से ज़्यादा मामले सामने आए हैं जबकि 106 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

  3. वर्क फ्रॉम होम में आ रहे हैं यौन उत्पीड़न के मामले

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामले 30 लाख के पार

    कोरोना संक्रमण

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीका में कोरोना संक्रमण के मामले 30 लाख को पार कर गए हैं. जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमरीका में कोरना संक्रमण के कुल मामले 30 लाख से ज़्यादा हो गए हैं.

    दुनिया भर में कोरोना का सबसे ज़्यादा असर अमरीका में ही देखने को मिला है. अब तक अमरीका में कोविड-19 से एक लाख 31 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

  5. भारतीय हॉस्पीटलिटी सेक्टर में वापसी की कितनी उम्मीद?

    हॉस्पीटलिटी सेक्टर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक लॉकडाउन खोले जाने के बाद जून महीने में हॉस्पीटलिटी सेक्टर में मई महीने की तुलना में नौकरियों के अवसर में 33 प्रतिशत का ग्रोथ देखने को मिला है.

    हालांकि बीते साल की तुलना में हॉस्पीटलिटी सेक्टर में जॉब अभी 44 प्रतिशत कम हुआ है.

    दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते जिन सेक्टरों पर सबसे ज़्यादा असर हुआ है उसमें हॉस्पीटलिटी का सेक्टर शामिल है.

    इस संकट के बारे में जूपर होटल सोल्यूशंस के फाउंडर अकाल मनचंदा ने मीडिया से कहा, “इस साल के पहले छह महीने में हॉस्पीटलिटी सेक्टर में काम करने वाले करीब 40 फीसदी लोगों का रोजगार छिन चुका है. ऐसे लोगों की संख्या 3.5 करोड़ के आसपास होगी.”

    कमोबेश यही संकट दुनिया भर के हॉस्पीटलिटी इंडस्ट्री के सामने है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के बंद होने, लॉकडाउन और लोगों में संक्रमण की डर के चलते कारोबार शून्य के स्तर तक भी पहुंच चुका था, जो अब धीरे धीरे संभलने की कोशिश कर रहा है.

    अकाल मनचंदा के मुताबिक अगर कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम नहीं हुए तो आने वाले दिनों में बेरोजगार होने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी. यह स्थिति तब है जबकि हॉस्पीटलिटी इंडस्ट्री के सभी सेक्टर में काम करने वालों को 40 प्रतिशत तक की वेतन कटौती का सामना करना पड़ा है.

  6. कोरोना: 'टपरी' पर चाय पीने की संस्कृति क्या अब ख़त्म हो जाएगी

  7. अब बोलसोनारो का अपना इलाज करने वाला वीडियो वायरल

    ओल्गा रॉबिंसन, बीबीसी मॉनिटरिंग

    ब्राज़ील के राष्ट्रपति ज़ाएर बोलसोनारो ने कहा है कि वो कोविड-19 संक्रमण का इलाज एक दवा से करा रहे हैं. इतना ही नहीं बोलसोनारो फ़ेसबुक वीडियो में वह गोली निगलते हुए दिख रहे हैं.

    हालांकि वह दवा कोरोना के लिए कारगार दवा साबित नहीं हुई है. बोलसोनारो कोरोना वायरस को मामूली फ़्लू बता चुके हैं. लेकिन मंगलवार को वे कोरोना संक्रमित हो गए.

    फ़ेसबुक वीडियो में वह कह रहे हैं कि वो अपना इलाज हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन से कर रहे हैं. मलेरिया में इस्तेमाल होने वाली इस दवा को पहले कोरोना वायरस में भी कारगर माना गया था लेकिन बाद में यह दवा कारगर साबित नहीं हुई. बोलसोनारो का ये वीडियो ब्राज़ीली सोशल प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है.

    हालांकि उन्होंने इस वीडियो में स्वीकार किया है कि यह वैज्ञानिक तौर पर दवा कोरोना में कारगर नहीं हुई है लेकिन पूरे भरोसे से उन्हें लग रहा है कि उन्हें फ़ायदा हो रहा है और वो बेहतर महसूस कर रहे हैं. हालांकि वीडियो में कोई डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल नहीं दिख रहा है.

    मार्च महीने में ट्विटर और फ़ेसबुक ने बोलसोनारो का वह वीडियो डिलीट कर दिया था जिसमें वह हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को कोरोना संक्रमण का इलाज बता रहे थे. तब ट्विटर और फ़ेसबुक ने कहा था कि यह उनके ग़लत सूचना शेयर करने के उनके प्रावधानों का उल्लंघन है. इस दवा को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना संक्रमण की दवा बताया था.

    बीबीसी ने बोलसोनारो के ताज़ा वीडियो पर कमेंट के लिए फ़ेसबुक से संपर्क किया है.

    वैसे शुरुआती उम्मीद जगाने के बाद हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन कोरोना संक्रमण का कारगर इलाज साबित नहीं हुई.

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, ट्रंप सरकार के फ़ैसले को हार्वर्ड और एमआईटी ने दी कोर्ट में चुनौती

    अमरीकी यूनिवर्सिटी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमरीका की शीर्ष दो यूनिवर्सिटीज ने अमरीकी सरकार के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई का रास्ता चुना है. सरकार ने अपने इमिग्रेशन संबंधी नया नियम बनाया है जिसके तहत दूसरे देशों के छात्रों के सामने देश छोड़ने की नौबत आ गई है.

    डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने एक नया नियम लागू किया है जिसके तहत उन छात्रों को देश में रहने की अनुमति नहीं होगी जिनके शैक्षणिक संस्थानों में क्लास रूम क्लासेज नहीं होगी. हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते अधिकांश यूनिवर्सिटी ऑनलाइन टीचिंग करा रहे हैं.

    दुनिया के दो टॉप इंस्टीट्यूट हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और मैसाच्यूटएस इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजी ने नए इमिग्रेशन क़ानून पर रोक लगाने के लिए फ़ेडरल कोर्ट से अपील की है

    हार्वर्ड के प्रेसीडेंट लॉरेंस बाकाउ ने हार्वर्ड कम्यूनिटी को भेजे ईमेल में कहा है कि हम इस मामले को मज़बूती से लड़ेंगे ताकि हमारे अंतरराष्ट्रीय छात्र और देश के दूसरे शैक्षणिक संस्थानों के अंतरराष्ट्रीय छात्र, देश से निकाले जाने के डर से मुक्त होकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें.

  9. ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोलसोनारो को कोरोना, मास्क उतारा

  10. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन यूट्यूब पर भी सुनें, सर्वप्रिया सांगवान के साथ..

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  11. बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन दिनभर

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, सौरव गांगुली ने बताया एशिया कप का आयोजन रद्द

    सौरव गांगुली

    इमेज स्रोत, Reuters

    भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीवी टुडे नेटवर्क के स्पोर्ट्स तक यूट्यूब चैनल के इंस्टाग्राम लाइव कार्यक्रम में बताया कि इस साल सितंबर में होने वाले एशिया कप का आयोजन रद्द कर दिया गया है.

    उन्होंने कहा, एशिया कप कैंसल हो चुका है, जो सितंबर में होना था.

    एशिया कप का आयोजन किस देश में होना था, यह अभी तय नहीं था. लेकिन इसका आयोजन सितंबर महीने में होना था.

    एशिया कप का आयोजन रद्द होने के बाद अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संशय के बादल दिख रहे हैं.

    इन सबके बीच अभी तक आईपीएल के आयोजन पर भी कोई फ़ैसला नहीं हो सका है.

  13. दिल्ली के 106 साल के मुख़्तार कोरोना इलाज से ठीक हुए

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली में 106 साल के मुख़्तार अहमद कोरोना से ठीक हो गए हैं. एजेंसी के मुताबिक मुख़्तार की उम्र के बारे में परिवार ने दावा किया है कि वो 106 साल के हैं.

    मुख़्तार ने एजेंसी से कहा है कि बीमारी के चलते उनमें चलने की ताक़त तक नहीं बची थी लेकिन इलाज की वजह से वे बच गए हैं.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, लोगों की नौकरियां बचाने के लिए ब्रिटिश सरकार ने उठाए कई क़दम

    ऋषि सुनक

    इमेज स्रोत, HOC

    ब्रिटिश वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने संसद में बताया है कि उनकी सरकार आम लोगों की नौकरियां बचाने के लिए हरसंभव क़दम उठा रही है.

    उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए जॉब रिटेंशन बोनस देने जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई नियोक्ता अपने यहां किसी निकाले किसी कर्मचारी को नौकरी पर वापस रखता है और उसे जनवरी, 2021 तक काम पर बनाए रखता है तो नियोक्ता को प्रति कर्मचारी एक हज़ार पाउंड का बोनस दिया जाएगा.

    ब्रिटेन में कोरोना संकट के समय में 90 लाख लोगों को काम से हटाया गया है, ऐसे में अगर इन सब लोगों को काम पर वापस रखा जाता है तो सरकार पर नौ अरब पाउंड का बोझ पड़ेगा.

    ऋषि सुनक ने कहा कि हमारा संदेश स्पष्ट है. 'अगर आप अपने कर्मचारियों के साथ खड़े होंगे तब हम आपके साथ खड़े होंगे.'

    ऋषि सुनक ने यह भी कहा कि इस साल ब्रिटेन में सात लाख युवा नौकरियों के लिए बाज़ार में आए हैं, 25 साल से कम उम्र के इन युवाओं के उन सेक्टरों में काम करने की संभावना 2.5 गुना ज़्यादा होती है जो सेक्टर बंद किए गए हैं.

    ऋषि सुनक ने कहा कि हम इस युवा पीढ़ी को खो नहीं सकते हैं.

    उन््होंने कहा कि सरकार इन युवाओं को नौकरियां देने के लिए किक स्टार्ट कैंपेन चला रही है, जिसके तहत नियोक्ताओं को अपने यहां 16 से 24 साल के युवाओं के लिए नई नौकरियां बनानी होंगी. इन नौकिरयों में प्रति सप्ताह कम से कम 25 घंटे का काम लिया जाएगा, पहले छह महीने तक ऐसे युवाओं के वेतन का पूरा ख़र्च सरकार उठाएगी.

    इतना ही नहीं ब्रिटिश वित्त मंत्री ने ज़मीन, मकान की ख़रीद बिक्री के लिए स्टांप ड्यूटी में भी 31 मार्च तक छूट देने की घोषणा की है. इसके तहत पांच लाख पाउंड की ख़रीद बिक्री पर कोई स्टांप नहीं लगेगा. इसके अलावा हॉस्पीटलिटी और टूरिज़्म सेक्टर के लिए भी 15 जुलाई से 12 जनवरी तक वैट के दरों को 20 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है.

  15. कैटालोनिया में मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य् किया गया

    स्पेन

    इमेज स्रोत, Reuters

    स्पेन के कैटालोनिया इलाक़े में सभी नागरिकों के लिए सावर्जनिक जगहों पर हर वक्त मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.

    गुरुवार से यह आदेश लागू होगा. इसके लिए इलाके में लोगों को मास्क और दूसरे सुरक्षा उपकरण बांटे जा रहे हैं.

    स्पेन में कोरोना वायरस का सबसे ज़्यादा असर कैटालोनिया में देखने को मिला है.

    इसके चलते ही इलाके के राष्ट्रपति क्यूइम टोरा ने मास्क पहनने को अनिवार्य करने का फ़ैसला लिया है. पिछले कुछ दिनों में इस इलाक़े में संक्रमण के मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

  16. ब्रेकिंग न्यूज़, अमरीका में एक दिन में संक्रमण के रिकॉर्ड 60,000 मामले

    कोरोन वायरस

    इमेज स्रोत, EPA

    अमरीका में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 60,000 नए मामले सामने आए हैं. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक यह एक रिकॉर्ड है.

    इससे पहले अमरीका में दो जुलाई को एक दिन में सबसे ज़्यादा 55,220 संक्रमण के मामले सामने आए थे.

    कैलिफ़ोर्निया और टैक्सास जैसे प्रांत में एक दिन में दस-दस हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आए हैं.

    हालांकि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कोरोना महामारी को लेकर अमरीका अच्छी स्थिति में था. वहीं अमरीका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ और व्हाइट हाउस में कोरोना मामलों के सलाहकार डॉ. एंथनी फ़ाउची ने कहा है कि अमरीका अभी भी कोरोना वायरस संक्रमण के पहले दौर में स्थिति और भी गंभीर होगी.

    कोरोना वायरस का अमरीका में सबसे ज़्यादा असर देखने को मिला है. अब तक यहां 30 लाख से ज़्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जबकि कोरोना से एक लाख 31 हज़ार से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं.

  17. कोरोना वायरस कैसे संक्रमित इंसान के दिमाग़ को नुकसान पहुँचा सकता है?

    REUTERS

    इमेज स्रोत, REUTERS

    डॉक्टर जूली हेल्म्स की इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) में मार्च 2020 की शुरुआत में उंगलियों पर गिनने लायक मरीज़ भर्ती थे, लेकिन कुछ ही दिनों में उनका आईसीयू वार्ड कोविड-19 के मरीज़ों से भर गया.

    मगर डॉक्टर जूली की चिंता इन मरीज़ों में साँस की तकलीफ़ नहीं, बल्कि कुछ और थी.

    डॉक्टर जूली उत्तरी फ़्रांस में स्थित स्ट्रासबर्ग विश्वविद्यालय के अस्पताल में काम करती हैं. वो कहती हैं, "मरीज़ बेहद उत्तेजित थे. कई को न्यूरोलॉजिकल समस्याएं थीं. मुख्य रूप से भ्रम और प्रलाप जैसी दिक्कतें. यह पूरी तरह से असामान्य और डरावना था, ख़ासकर इसलिए क्योंकि हमारे द्वारा जिनका इलाज किया गया, उनमें बहुत से लोग काफ़ी युवा थे. वे 30 से 49 वर्ष के बीच थे और कुछ तो सिर्फ़ 18 साल के थे."

    फ़रवरी में चीन के शोधकर्ताओं ने वुहान शहर के रोगियों पर एक अध्ययन के बाद यह पाया था कि "कोरोना वायरस संक्रमण का असर लोगों के मस्तिष्क पर भी हुआ."

    चीनी शोधकर्ताओं ने कोविड-19 के मरीज़ों में जो लक्षण देखे थे, उन्होंने उन सभी को 'एन्सीफ़ेलोपैथी' का संकेत बताया था. मेडिकल की भाषा में 'एन्सीफ़ेलोपैथी' शब्द का प्रयोग मस्तिष्क में हुई क्षति के लिए होता है.

    लिंक पर क्लिक करके पूरी रिपोर्ट पढ़ें और समझें कि कोरोना से संक्रमित लोगों के दिमाग़ को कैसे नुकसान पहुँचा सकता है ये वायरस

  18. ब्रेकिंग न्यूज़, कोरोना वायरस के इंसानी दिमाग़ पर असर पड़ने के संकेत

    दिमाग़

    कोरोना वायरस को लेकर एक नई मुश्किल की तरफ़ वैज्ञानिकों ने संकेत दिया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते दिमाग़ की गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं, जिसका भी इलाज संभव नहीं होगा.

    यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के रिसर्चरों को कोविड-19 के 43 मरीज़ों के मस्तिष्क में गंभीर समस्याएं देखने को मिली हैं. इन मरीज़ों के दिमाग़ में सूजन पाया गया है और इनमें मनोविकृति और बेहोशी में बड़बड़ाने की आदत भी देखी गई है.

    इस अध्ययन के मुताबिक मरीज़ों का दिमाग़ काम करना बंद कर सकता है, दौरे पड़ सकते हैं. इसके अलावा दिमाग़ की नसों को नुकसान हो सकता है और दिमाग़ की दूसरी मुश्किलें देखने को मिल सकती हैं.

    यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोलॉजी के डॉ. माइकल ज़ांडी ने बताया, “कोरोना वायरस के चलते बड़े पैमाने पर लोगों के मस्तिष्क का नुकसान होगा. संभवत 1918 वाली स्थिति ही होगी. स्पेनिश फ़्लू के बाद 1920 और 1930 के दशक मानसिक बुखार इंसेफेलाइटिस का प्रकोप देखने को मिला था.”

    बीबीसी के मेडिकल संवाददाता फर्ग्यूस वाल्श ने हाल ही में रिपोर्ट लिखी है जिसके मुताबिक कोरोना वायरस के चलते कई तरह की न्यूरोलॉजिकल मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

  19. झारखंड: मंत्री के पॉज़िटिव पाये जाने के बाद मुख्यमंत्री सेल्फ़-आइसोलेशन में गए

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है कि उनके कैबिनेट के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाए जाने के बाद वो सेल्फ़-आइसोलेशन में जा रहे हैं.

    उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी झामुमो के विधायक मथुरा महतो भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.

    उन्होंने अगले ट्वीट में लोगों से अपील की कि वे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें.

  20. अमरीका: कैलिफ़ोर्निया और टेक्सास में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड नए मामले

    बीबीसी

    इमेज स्रोत, बीबीसी

    इमेज कैप्शन, अमरीका में कोरोना संक्रमण का ग्राफ़

    बीते 24 घंटे में अमरीका के कैलिफ़ोर्निया राज्य में कोरोना संक्रमण के 10,201 नये मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद वहाँ संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर क़रीब दो लाख 84 हज़ार हो गई है.

    संक्रमण के मामलों में ताज़ा उछाल के बाद कैलिफ़ोर्निया राज्य में आर्थिक गतिविधियों को दोबारा खुलने से रोका गया है और लोगों से फ़िज़िकल डिस्टेन्सिंग रखने की गुज़ारिश की जा रही है.

    इसी तरह टेक्सास राज्य में भी 10,028 नये मामलों की पुष्टि हुई है.

    सरकारी डेटा के अनुसार, कैलिफ़ोर्निया में क़रीब 6,500 लोगों की कोविड से मौत हुई है, जबकि टेक्सास में ये आंकड़ा फ़िलहाल 3,000 से कम है.

    जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमरीका में अब तक क़रीब तीस लाख लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और एक लाख 31 हज़ार से ज़्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.