भारत-चीन सीमा विवाद: एलएसी पर अभी कहां-कहां जमे हुए हैं चीनी सैनिक- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, TAUSEEF MUSTAFA
अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, सेना के एक उच्च सूत्र ने बताया है कि लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर जिन चार जगहों पर भारत और चीनी सेना के बीच गतिरोध था, उन दो जगहों से चीनी सेना पीछे हटने को राज़ी नहीं है.
अख़बार का कहना है कि पैंगॉन्ग झील और गोगरा में पेट्रोलिंग प्वाइंट 17ए पर चीनी सेना जमी हुई है. सेना के पीछे हटने को लेकर दोनों पक्षों के कॉर्प्स कमांडर के बीच अगले सप्ताह बातचीत होगी.
अख़बार को सूत्र ने बताया है कि पैंगॉन्ग झील के एलएसी क्षेत्र की 'स्थिति और दावे' को लेकर 'कुछ मतभेद उभरकर आए हैं' जिसके बाद 'सैन्य या राजनयिक बैठक की ज़रूरत पड़ी है.'
सूत्र ने बताया कि डिसइंगेजमेंट और डी-एस्केलेशन की प्रक्रिया 'वर्तमान में ठप' पड़ गई है.
वहीं, गुरुवार को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत-चीन सीमा मामले पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र यानी WMCC की बैठक जल्द ही होगी.
मई में चीनी सैनिक पैंगॉन्ग झील के नॉर्थ बैंक में फ़िंगर-4 तक आ गए थे जो फिंगर-8 से 8 किलोमीटर दूर है. भारत फ़िंगर-8 को एलएसी मानता है.
सैनिकों के पीछे हटने के क्रम में चीनी सेना फ़िंगर-4 बेस एरिया से फ़िंगर-5 की ओर चली गई थी लेकिन चीनी सेना फ़िंगर-4 की रिज लाइन पर जमी हुई है.
वहीं, पीपी 17ए की स्थिति में कोई बदलाव नहीं है और दोनों सेनाएं एक-दूसरे के आमने-सामने जमी हुई हैं.
हॉट स्प्रिंग्स सेक्टर के पीपी-15 पर चीनी सेना ने गुरुवार को पीछे हटना शुरू किया था.
गतिरोध की चौथी जगह गलवानी घाटी के पीपी-14 पॉइंट पर चीनी सेना एलएसी के पीछे जा चुकी है.
पीपी-14 और पीपी-15 पर दोनों सेनाओं के जवानों के बीच 4 और 10 किलोमीटर का फ़ासला है. पीपी-14 वही जगह है जहां पर 15 जून को चीनी सेना के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों की मौत हुई थी. इसमें चीन को भी नुक़सान होने की बात कही गई थी लेकिन उसके कितने जवानों की मौत हुई ये अभी तक साफ़ नहीं है.
कोविड केयर सेंटर में यौन उत्पीड़न का मामला

देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बताए गए दिल्ली के सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में इलाज करा रही एक नाबालिग़ लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है.
अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़, दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में बनाए गए इस सेंटर के वॉशरूम में 15 जुलाई की रात 14 साल की किशोरी का एक 19 साल के लड़के ने यौन उत्पीड़न किया.
पुलिस का कहना है कि लड़के के साथ उसके एक साथी को भी गिरफ़्तार किया गया है. किशोरी का आरोप है कि यौन उत्पीड़न के साथ इस घटना का वीडियो भी बनाया गया था.
बाबरी विध्वंस मामला: मुरली मनोहर जोशी ने आरोपों को किया ख़ारिज

इमेज स्रोत, The India Today Group
साल 1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में गुरुवार को लखनऊ की सीबीआई अदालत में बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक़, उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप फ़र्ज़ी और राजनीति से प्रेरित हैं.
86 वर्षीय जोशी ने नई दिल्ली में अपने घर से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए लखनऊ की अदालत में अपना बयान दर्ज कराया. अदालत की कार्यवाही के दौरान जोशी ने तकरीबन 300 सवालों के जवाब दिए.
शुक्रवार को बीजेपी के एक अन्य वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी इस मामले में वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के ज़रिए अपना बयान दर्ज कराएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













