You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना वायरसः आपकी नौकरी में इन्फेक्शन का कितना ख़तरा है?
दुनिया भर में करोड़ों लोग लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से काम कर रहे हैं. जुगाड़ से बनाए स्पेस में उन्हें काम करने में कई तरह की दिक्कतें भी आ रही हैं.
ब्रिटेन के इंग्लैंड में लोगों से कहा गया है कि अगर वो घर से काम नहीं कर पा रहे हैं तो वो वापस दफ़्तर आ सकते हैं, बशर्तें वहां काम करना सुरक्षित हो.
लेकिन आप अपनी नौकरी करते हुए कोरोना संक्रमण के कितने ख़तरे में रहते हैं और दूसरों की तुलना में आपकी जॉब की क्या स्थिति है?
अधिकतर नौकरियों में लोगों को एक दूसरे के नज़दीक रहते हुए काम करना होता है. कुछ दफ़्तर में एक दूसरे से इतनी दूर बैठते हैं कि हाथ बढ़ाकर छू सकें.
लेकिन कुछ नौकरियां ऐसी हैं जिनमें कोरोना संक्रमण का ख़तरा दूसरे कामों के मुक़ाबले ज़्यादा है.
कोरोना संक्रमण का ख़तरा
अमरीका में हुए सर्वे और ब्रिटेन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय से हासिल डाटा के आधार पर ये टेबल बनाया गया है जिसमें आप अपने प्रोफ़ेशन के हिसाब से कोरोना संक्रमण के ख़तरे को आंक सकते हैं.
काम पर बीमारी का कितना ख़तरा है और लोग एक दूसरे से कितनी दूर बैठकर काम कर रहे हैं ये डाटा अमरीका में किए गए साक्षात्कारों पर आधारित हैं. ये साक्षात्कार महामारी शुरू होने और लॉकडाउन लागू होने से पहले किए गए थे.
यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि कुछ पेशों में कार्यस्थल की परिस्थितियां अमरीका से अलग हो सकती हैं.
सबसे ज़्यादा ख़तरा स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी नौकरियां कर रहे लोगों को है. कलाकारों, वकीलों, वित्तीय सलाहकारों या एचआर कर्मचारियों को ख़तरा कम है.
वहीं सफ़ाई कर्मचारियों, जेल अधिकारियों और अंतिम संस्कार सेवाओं में लगे लोगों को भी ख़तरा तुलनात्मक रूप से ज़्यादा रहता है.
लेकिन नए कोरोना वायरस संक्रमम से सबसे ज़्यादा ख़तरा उन लोगों को है जिनका लोगों से नज़दीकी संपर्क तो रहता है लेकिन जिनका बीमारियों से एक्सपोज़र नहीं रहा है.
ऐसे लोगों में बार टेंडर, नाई, अभिनेता, टेक्सी ड्राइवर या ईंट भट्ठे पर काम करने वाले लोग आते हैं.
कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के डाटा के आंकलन से पता चला है कि टैक्सी ड्राइवरों पर ख़तरा अधिक रहता है.
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना महामारीः क्या है रोगियों में दिख रहे रैशेज़ का रहस्य
- कोरोना वायरसः वो शहर जिसने दुनिया को क्वारंटीन का रास्ता दिखाया
- कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच इतनी मुश्किल क्यों है?
- कोरोना संकट: गूगल, फ़ेसबुक, ऐपल और एमेज़ॉन का धंधा कैसे चमका
- कोरोना वायरसः वो छह वैक्सीन जो दुनिया को कोविड-19 से बचा सकती हैं
- कोरोना वायरस: संक्रमण से बचने के लिए इन बातों को गाँठ बांध लीजिए
- कोरोना वायरस: सरकार का आरोग्य सेतु ऐप कितना सुरक्षित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)