जामियाः लॉकडाउन के सन्नाटे में कठोर क़ानून यूएपीए के इस्तेमाल पर सवाल
इमेज स्रोत, Safoora Zargar FB
....में
Author, कीर्ति दुबे
पदनाम, बीबीसी संवाददाता
देश में लॉकडाउन तीसरे चरण में पहुंच चुका है. हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है लेकिन इसी लॉकडाउन में पुलिस फ़रवरी में दिल्ली में हुए दंगों के मामले में तेज़ी से गिरफ्तारियां कर रही है.
अप्रैल महीने की शुरूआत में पुलिस ने कई छात्र कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारियां दंगों के षड्यंत्र रचने के आरोप में की हैं. ख़ास बात ये है कि ये वो छात्र हैं जो नागरिकता संशोधन क़ानून (सीएए) के ख़िलाफ़ प्रदर्शनों में आगे-आगे थे. इन पर पुलिस ने सबसे कठोर क़ानून 'अनलॉफ़ुल एक्टिविटीज़ प्रिवेंशन एक्ट' यानी यूएपीए लगाया है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पुलिस ने सब कुछ क़ानून के दायरे में रहते हुए किया है और इन लोगों के ख़िलाफ़ दंगा भड़काने में शामिल होने के सबूत हैं.
दिल्ली पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की एम-फ़िल छात्रा और जामिया कॉर्डिनेशन कमिटी की सदस्य सफ़ूरा ज़रगर, जमिया के पीएचडी छात्र मीरान हैदर, जामिया एल्युमनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष शिफ़ा-उर रहमान के अलावा 10 लोगों की गिरफ्तारी की है. इस एफ़आईआर में यूएपीए लगाया गया है लिहाज़ा जिनकी भी गिरफ्तारी हुई है उनकी सुनवाई इसी कठोर क़ानून के तहत होगी जिसे कुछ ही महीने पहले संशोधित किया गया है.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाक़ों में 22 फ़रवरी से 26 फ़रवरी के बीच दंगे हुए. इन दंगों में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी और आज भी कई लोग अपने घरों को नहीं लौट सके हैं क्योंकि उनके घर जलकर राख हो गए हैं.
ये हिंसा तब शुरू हुई जब दिल्ली के जाफ़राबाद मेट्रो स्टेशन के पास नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ और समर्थन में प्रदर्शन करने वाले आपस में भिड़ गए. इसके बाद पूरे इलाक़े में दंगे भड़क उठे.
यूं तो दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कई जाने-माने छात्र नेताओं को हिंसा का सूत्रधार मानकर गिरफ़्तार किया है लेकिन शुरुआत करेंगे उस नाम से जिसकी चर्चा सबसे ज़्यादा हो रही है.
दिल्ली पुलिस ने जिन लोगों की गिरफ्तारी की है उनमें जामिया कॉर्डिनेशन कमेटी की मीडिया कॉर्डिनेटर सफ़ूरा ज़रगर की सबसे ज़्यादा चर्चा है.
नागरिकता संशोधन क़ानून विरोधी प्रदर्शन का सफ़ूरा अहम हिस्सा रहीं है. दिल्ली पुलिस सफ़ूरा को 10 अप्रैल, शुक्रवार को दोपहर तीन बजे उनके घर से पूछताछ के लिए लोधी कॉलोनी पुलिस स्टेशन लाई और देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. अगले दो दिनों तक सप्ताहांत के कारण अदालती कार्रवाई बंद थी इसलिए उन्हें मैजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं किया जा सका.
जब सफ़ूरा को पुलिस थाने लाया गया तो उनके साथ उनके पति भी वहां मौजूद थे.
सफ़ूरा के पति ने बीबीसी को बताया, "आख़िरी बार हमारी बात पिछले हफ्ते हुई है, मुश्किल से 4 मिनट ही बात हो पाई. बस यही बोली की ठीक हूं. उसके अंदर नन्हीं सी जान पल रही है, ये हमारा पहला बच्चा है. सफ़ूरा चार महीने की प्रेग्नेंट हैं. बस प्रार्थना और उम्मीद ही मेरे परिवार का सहारा है. ये हमारे लिए बेहद मुश्किल और दर्द में डूबा वक़्त है. ऐसे वक़्त में जब उसे बेहतर खाने और देखभाल की ज़रूरत है तो वो अकेली है. पता नहीं उसे ज़रूरी मेडिकल सहायता मिल रही है या नहीं."
इमेज स्रोत, Getty Images
सफ़ूरा की गिरफ्तारी 24 फ़रवरी को जाफ़राबाद थाने में दर्ज एक एफ़आईआर के तहत हुई है जो दक्षिणी दिल्ली में स्थित जामिया के कैंपस से लगभग 20 किलोमीटर दूर है.
इस केस में 13 अप्रैल को मजिस्ट्रेट ने उन्हें ज़मानत दे दी थी लेकिन इसके ठीक बाद रिहा करने के बजाय सफ़ूरा को 6 मार्च को एक दूसरी एफ़आईआर के तहत गिरफ्तार कर लिया गया. और उन पर यूएपीए लगा दिया गया.
6 मार्च की इस एफ़आईआर में सफ़ूरा का नाम नहीं है बल्कि उसमें उमर ख़ालिद और दानिश के नाम हैं. इस मामले में 21 अप्रैल को सफ़ूरा की ज़मानत की अर्ज़ी मेट्रोप़ॉलिटन मजिस्ट्रेट ने खारिज कर दी. दिल्ली की स्पेशल सेल ने इस एफ़आईआर में यूएपीए लगाया है जिसके कारण इस मामले में ज़मानत देने का अधिकार सिर्फ सेशन कोर्ट के पास ही है.
गर्भवती सफ़ूरा इस वक़्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में हैं.
पिछले हफ़्ते सोशल मीडिया पर #SafooraZargar और #ShaheenBagh ट्रेंड होते रहे और सफ़ूरा के प्रेग्नेंट होने को लेकर उनका बुरी तरह चरित्रहनन किया गया.
सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के बारे अभद्र बातें होने को लेकर सफ़ूरा के पति कहते हैं, "इस वक़्त मैं ऐसे लोगों की बातों पर समय बर्बाद भी नहीं करना चाहता. मेरी पत्नी एक बहादुर औरत है जिसने हमेशा लोकतंत्र और लोकतांत्रिक तरीक़ों पर यक़ीन किया है".
वैसे तो दिल्ली पुलिस ने फ़रवरी के तीसरे हफ़्ते में हुए दंगों को लेकर कुल लगभग 700 एफ़आईआर दर्ज की हैं लेकिन 6 मार्च की एफ़आईआर में ज्यादातर छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की गई है.
6 मार्च की इस एफ़आईआर में शिकायत करने वाले अरविन्द कुमार ने कहा है, "दिल्ली में 23, 24, 25 फ़रवरी को हुए दंगे पूर्व नियोजित षड्यंत्र का हिस्सा थे जिसकी योजना जेएनयू छात्र उमर ख़ालिद और उनके दो अन्य साथियों ने बनाई थी."
अरविन्द कुमार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में तैनात हैं.
6 मार्च की इस एफ़आईआर में केवल जेएनयू छात्र उमर ख़ालिद और प़ॉपुलर फ्रंड ऑफ़ इंडिया के सदस्य मोहम्मद दानिश का नाम है. क्राइम ब्रांच ने ये एफ़आईआर फाइल की जिसे अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जा चुका है.
6 मार्च की मूल एफ़आईआर की कॉपी में आईपीसी की धाराएँ 147 (दंगे भड़काने), 148 (दंगे में जानलेवा हथियारों का इस्तेमाल), 149 (ग़ैर कानूनी तरीक़े से सभा करना) 12B (अपराधिक षड्यंत्र) लगाई गई हैं. ये सभी धाराएं बेलेबल यानी ज़मानती धाराएं हैं. इस मामले में मोहम्मद दानिश सहित तीन पीएफ़आई सदस्यों की गिरफ्तारी हुई थी जिन्हें 13 मार्च को मेट्रोपॉलिटन मस्जिट्रेट की अदालत से ज़मानत मिल गई है, शर्त ये है कि वे देश से बाहर नहीं जाएँगे. अब तक उमर ख़ालिद की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
20 अप्रैल को इस एफ़आईआर में कई गंभीर गैर-जमानती धाराएं जोड़ दी गई हैं और सबसे मुश्किल कानून यूएपीए जोड़ दिया गया है. यानी सफ़ूरा, मीरान , शिफा-उर-रहमान और उमर खालिद सभी पर अब यूएपीए लग चुका है.
ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां
जमिया में पीएचडी के छात्र मीरान हैदर भी 6 मार्च की ही इस एफ़आईआर के तहत तिहाड़ जेल में है. एक अप्रैल को मीरान को पुलिस ने दिल्ली दंगों के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया और देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इमेज स्रोत, M haider FB page
मीरान के वकील अकरम ख़ान ने बीबीसी को बताया, "इस लॉकडाउन में जब सब कुछ बंद है. ऐसे में यूएपीए लगाया गया है. अब इस एफ़आईआर के तहत जो भी गिरफ़्तारियां की गई हैं उन सब पर यूएपीए लग चुका है. 20 अप्रैल को स्पेशल सेल में यूएपीए लगाया है. अब हमें ज़मानत के लिए सेशन कोर्ट में जाना होगा. इस समय कोर्ट के काम भी सामान्य रूप से नहीं हो रहे. साथ ही, जितनी भी गंभीर धाराएं हो सकती थीं इस केस में लगाई गई हैं. हम पूरी तैयारी के साथ मिनार की ज़मानत की अर्जी देंगे. देखते हैं क्या होता है आगे".
चूंकि अब तक आरोपपत्र दाख़िल नहीं किया गया है ऐसे में कई चीज़ें अभी साफ़ नहीं हैं. अकरम कहते हैं, "अभी इस एफ़आईआर पर पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल नहीं किया है. ऐसे में जो भी धाराएं लगाई गई हैं वो सभी गिरफ्तारियों पर लागू होंगी. ये भी संभव है कि जब पुलिस आरोप पत्र दाखिल करे तो उसमें कुछ लोगों पर यूएपीए हटा दिए जाए और कुछ पर जारी रखा जाए. बहरहाल, ये एक बार आरोपपत्र सामने आने के बाद ही साफ़ हो सकेगा".
यूएपीए क़ानून के 90 दिन में आरोपपत्र दाख़िल करना होता है. लेकिन अगर जांच एजेंसी ट्रायल कोर्ट के सामने कारण के साथ ये बता सकें कि उन्हें आरोपपत्र तैयार करने में और वक़्त चाहिए तो ऐसी स्थिति में उन्हें कोर्ट 90 दिन और दे सकती है. यानी इस कानून के मुताबिक़ किसी व्यक्ति को 180 दिन यानी 6 महीने बिना आरोपपत्र दाखिल किए रखा जा सकता है.
ये अवधि ख़त्म होने के बाद भी अगर आरोपपत्र दाख़िल नहीं हुआ तो गिरफ्तार किए गए शख्स को डिफ़ाल्ट बेल देनी पड़ती है.
उमर ख़ालिद के भाषण का ज़िक्र
11 मार्च को लोकसभा में दिल्ली दंगों पर जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने 'यूनाइडेट अगेंस्ट हेट' के सदस्य उमर ख़ालिद का नाम लिए बिना उनके 17 फरवरी को दिए गए एक भाषण का ज़िक्र किया था. उन्होंने कहा था कि, ''17 फरवरी को ये भाषण दिया गया और कहा गया कि डोनल्ड ट्रंप के भारत आने पर हम दुनिया को बताएंगे कि हिंदुस्तान की सरकार अपनी आवाम के साथ क्या कर रही है. मैं आप सबसे अपील करता हूं कि देश के हुक़्मरानों के ख़िलाफ़ बाहर निकलिए. इसके बाद 23-24 फ़रवरी को दिल्ली में दंगा हो गया".
इमेज स्रोत, Getty Images
दरअसल, 17 फरवरी को महाराष्ट्र के यवतमाल में उमर खालिद ने एक भाषण में कहा था, "जब अमरीका के राष्ट्रपति ट्रंप भारत में होंगे तो हमें सड़कों पर उतरना चाहिए. 24 तारीख को ट्रंप आएंगे तो बताएंगे कि हिंदुस्तानकी सरकार देश को बांटने की कोशिश कर रही है. महात्मा गांधी के उसूलों की धज्जियां उड़ रही हैं. ये बताएंगे कि हिंदुस्तान की आवाम हिंदुस्तान के हुक़्मरानों के ख़िलाफ़ लड़ रही है. उस दिन हम तमाम लोग सड़कों पर उतर कर आएंगे".
राजनीतिक-सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णन ने बीबीसी से कहा, "उमर के जिस बयान का ज़िक्र किया जा रहा है उसमें वो गांधी के देश की बात कर रहे हैं, लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए सड़कों पर आने को कहना हिंसा भड़काना कैसे हो सकता है. वहीं कपिल मिश्रा जो सीधे हिंसा की बात करते हैं उनकी स्पीच पर अमित शाह चुप हैं. जिस संगठन का नाम पुलिस की जांच से पहले ही बीजेपी और संघ ने लिया है उन्हीं पर कार्रवाई की जा रही है".
इस एफ़आईआर में ख़ालिद का नाम तो है पर अब तक गिरफ़्तारी नहीं की गई है लेकिन 26 अप्रैल को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने जामिया अल्युमनाइ एसोसिएशन के अध्यक्ष शिफ़ा-उर-रहमान को इसी एफ़आईआर के तहत गिरफ्तार किया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "जांच और पूछताछ के बाद उनके खिलाफ़ कई सबूत मिले हैं. दंगा प्रभावित इलाकों में भी उनके जाने के सबूत हैं. प्रदर्शन हो रही कई जगहों पर वो गए भी हैं. कई ऐसे सबूत हाथ लगे हैं जो उनके हिंसा शामिल होने की ओर इशारा करते हैं".
गुरूवार दोपहर को शिफ़ा की रिमांड 10 दिन के लिए और बढ़ा दी गई है. शिफ़ा उर रहमान की बहन ने बीबीसी को बताया कि "भाई गांव में थे लॉकडाउन के कारण, मेरठ के पास मवाना में दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था और देर रात फ़ोन आया कि भाई को गिरफ्तार कर लिया गया. जामिया से पढ़े होने के कारण वो अपने कॉलेज के जूनियर्स के साथ खड़े थे. दिल्ली दंगे तो क्या, वो किसी प्रोटेस्ट का हिस्सा नहीं रहे. इसमें क्या ग़लत है अगर कोई पुराना छात्र अपने कॉलेज के वर्तमान छात्रों के साथ खड़ा है. जिस तरह की उन पर धाराएं लगाई गई है बिलकुल भी नहीं लगता कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष है."
धाराओं की अंतहीन लिस्ट
जो एफ़आईआईर क्राइम ब्रांच ने 6 मार्च को दर्ज किया था उसमें सिर्फ़ चार धाराएं थीं लेकिन इसमें आईपीसी की हरसंभव गंभीर और ग़ैर-ज़मानती धाराएं जोड़ दी गई हैं. मिनार हैदर के वक़ील के मुताबिक़ एफ़आईआर संख्या 59/2020 में 10 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है.
इमेज स्रोत, Getty Images
इन पर 147-दंगे, 148- दंगों में जानलेवा हथियारों का इस्तेमाल, 124A- राजद्रोह, 120B अपराधिक षड्यंत्र, 302- हत्या, 307- हत्या की कोशिश, 435 और 436- विस्फोटक के इस्तेमाल से नुकसान पहुंचाना, सेक्शन 3,4- सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, यूएपीए एक्ट 1967 के सेक्शन 13 16, 17, 18 इस तरह की लगभग 22 धाराएं लगाई गई हैं.
बीबीसी ने दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा से बात की. उन्होंने कहा, "जामिया और उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे मामले में दिल्ली पुलिस ने अपना काम बेहद गंभीरता और निष्पक्षता के साथ किया है. जो भी गिरफ्तारियां की गई हैं वो वैज्ञानिक और फोरेंसिंक सबूतों के आधार पर की गई हैं, जिनमें वीडियो फ़ुटेज और कई टेक्नीकल सबूत शामिल हैं".
''दिल्ली पुलिस नियम और कानून के दायरे में रहते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों के षड्यंत्रकर्ताओं और दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि इस दंगे के निर्दोष पीड़ितों को न्याय मिल सके."
विरोध और रिहाई की माँग
मेधा पाटकर और अरुणा रॉय जैसी 1100 महिलावादी समाजिक कार्यकर्ताओं ने इन गिरफ्तारियों, हिरासतों और इससे जुड़ी एफ़आईआर को सार्वजनिक करने की मांग की है. शांतिपूर्ण तरीके से सीएए के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लगा यूएपीए कानून हटाने की मांग भी की गई है.
साथ ही, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा, भारत सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा को भड़काऊ भाषण देने को लेकर गिरफ्तार करने की अपील की है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जेल को डी-कंजेटस्ट करने किया जाए और राजनैतिक कैदियों को रिहा किया जाए.
अगस्त , 2019 में यूएपीए कानून में संशोधन किया गया और इसके साथ ही सरकार और जांच एजेंसियों को ये अधिकार भी मिल गया कि वह चाहें तो किसी व्यक्ति को अदालती सुनवाई के बिना आतंकवादी क़रार दे सकती है.
1967 में लाए गए अनलॉफुल एक्टिविटी प्रिवेंशन एक्ट में यूं तो कई संशोधन किए गए लेकिन इस संशोधन ने सारी शक्ति सरकार और जांच एजेंसियों के हाथों में केंद्रित कर दी.
भारत में वर्तमान में यूएपीए एक्ट एकमात्र ऐसा क़ानून है जो मुख्य रूप से ग़ैरक़ानूनी और आतकंवाद से जुड़ी गतिविधियों पर लागू होता है.
ऐसे कई अपराध थे जिनका आईपीसी में ज़िक्र नहीं था, इसलिए 1967 में इसकी ज़रूरत महसूस की गई और ये क़ानून लाया गया.
इमेज स्रोत, Getty Images
यूएपीए एक्ट के सेक्शन 35 और 36 के तहत सरकार बिना किसी दिशानिर्देश के, बिना किसी तयशुदा प्रक्रिया का पालन किए किसी व्यक्ति को आतंकवादी क़रार दे सकती है. किसी व्यक्ति को कब आतंकवादी क़रार दिया जा सकता है? ऐसा जांच के दौरान किया जा सकता है? या इसके बाद? या सुनवाई के दौरान? या गिरफ़्तारी से पहले? ये क़ानून इन सवालों पर कुछ नहीं कहता है.
कई कानून के जानकार यूएपीए को संविधान से मिले मौलिक अधिकारों के भी ख़िलाफ़ मानते हैं.
सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील वृंदा ग्रोवर ने बीबीसी से कहा, "इन मामलों में न्याय की प्रक्रिया को ही इतना दुरूह और दुष्कर बना दिया जाएगा कि वह आपके लिए सबसे बड़ी सज़ा बन जाए. इसका उद्देश्य सिर्फ़ विरोधी स्वरों को दबाना और एक डर का माहौल पैदा करना है."
कानून के तहत सुरक्षा एजेंसियां बिना कोई चार्टशीट दाखिल किए 6 महीने तक शख्स को हिरासत में रख सकती हैं. इस दौरान कोर्ट में पेश करना भी अनिवार्य नहीं है. अगर सुरक्षा एजेंसियां चाहें तो ये कहकर हिरासत की अवधि और भी बढ़ा सकती हैं कि पूछताछ अभी पूरी नहीं हुई है.
यूएपीए के सेक्शन 15 के अनुसार भारत की एकता, अखंडता, सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा या संप्रभुता को संकट में डालने या संकट में डालने की संभावना के इरादे से भारत में या विदेश में जनता या जनता के किसी तबक़े में आतंक फैलाने या आतंक फैलाने की संभावना के इरादे से किया गया कार्य 'आतंकवादी कृत्य' है.
इस परिभाषा में बम धमाकों से लेकर जाली नोटों का कारोबार तक शामिल है. आतंकवाद और आतंकवादी की स्पष्ट परिभाषा देने के बजाय यूएपीए एक्ट में सिर्फ़ इतना ही कहा गया है कि इनके अर्थ सेक्शन 15 में दी गई 'आतंकवादी कार्य' की परिभाषा के मुताबिक़ होंगे.
वृंदा कहती हैं, "पहले तो किसी को गिरफ़्तार करने के लिए उसका किसी प्रतिबंधित संगठन से सम्बंध स्थापित करना पड़ता है. लेकिन अब तो आप सिर्फ़ संदेह के आधार पर किसी को भी अर्बन नक्सल कहकर उसे इस क़ानून के तहत अंदर डाल सकते हैं".
इस क़ानून के तहत किसी व्यक्ति को चरमपंथी घोषित करने के लिए ये स्थापित करना ज़रूरी नहीं है कि वह किसी प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़ा है.
कोरोना वायरस क्या है?लीड्स के कैटलिन सेसबसे ज्यादा पूछे जाने वाले
बीबीसी न्यूज़स्वास्थ्य टीम
कोरोना वायरस एक संक्रामक बीमारी है जिसका पता दिसंबर 2019 में चीन में चला. इसका संक्षिप्त नाम कोविड-19 है
सैकड़ों तरह के कोरोना वायरस होते हैं. इनमें से ज्यादातर सुअरों, ऊंटों, चमगादड़ों और बिल्लियों समेत अन्य जानवरों में पाए जाते हैं. लेकिन कोविड-19 जैसे कम ही वायरस हैं जो मनुष्यों को प्रभावित करते हैं
कुछ कोरोना वायरस मामूली से हल्की बीमारियां पैदा करते हैं. इनमें सामान्य जुकाम शामिल है. कोविड-19 उन वायरसों में शामिल है जिनकी वजह से निमोनिया जैसी ज्यादा गंभीर बीमारियां पैदा होती हैं.
ज्यादातर संक्रमित लोगों में बुखार, हाथों-पैरों में दर्द और कफ़ जैसे हल्के लक्षण दिखाई देते हैं. ये लोग बिना किसी खास इलाज के ठीक हो जाते हैं.
लेकिन, कुछ उम्रदराज़ लोगों और पहले से ह्दय रोग, डायबिटीज़ या कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ रहे लोगों में इससे गंभीर रूप से बीमार होने का ख़तरा रहता है.
एक बार आप कोरोना से उबर गए तो क्या आपको फिर से यह नहीं हो सकता?बाइसेस्टर से डेनिस मिशेलसबसे ज्यादा पूछे गए सवाल
बाीबीसी न्यूज़स्वास्थ्य टीम
जब लोग एक संक्रमण से उबर जाते हैं तो उनके शरीर में इस बात की समझ पैदा हो जाती है कि अगर उन्हें यह दोबारा हुआ तो इससे कैसे लड़ाई लड़नी है.
यह इम्युनिटी हमेशा नहीं रहती है या पूरी तरह से प्रभावी नहीं होती है. बाद में इसमें कमी आ सकती है.
ऐसा माना जा रहा है कि अगर आप एक बार कोरोना वायरस से रिकवर हो चुके हैं तो आपकी इम्युनिटी बढ़ जाएगी. हालांकि, यह नहीं पता कि यह इम्युनिटी कब तक चलेगी.
कोरोना वायरस का इनक्यूबेशन पीरियड क्या है?जिलियन गिब्स
मिशेल रॉबर्ट्सबीबीसी हेल्थ ऑनलाइन एडिटर
वैज्ञानिकों का कहना है कि औसतन पांच दिनों में लक्षण दिखाई देने लगते हैं. लेकिन, कुछ लोगों में इससे पहले भी लक्षण दिख सकते हैं.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) का कहना है कि इसका इनक्यूबेशन पीरियड 14 दिन तक का हो सकता है. लेकिन कुछ शोधार्थियों का कहना है कि यह 24 दिन तक जा सकता है.
इनक्यूबेशन पीरियड को जानना और समझना बेहद जरूरी है. इससे डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों को वायरस को फैलने से रोकने के लिए कारगर तरीके लाने में मदद मिलती है.
क्या कोरोना वायरस फ़्लू से ज्यादा संक्रमणकारी है?सिडनी से मेरी फिट्ज़पैट्रिक
मिशेल रॉबर्ट्सबीबीसी हेल्थ ऑनलाइन एडिटर
दोनों वायरस बेहद संक्रामक हैं.
ऐसा माना जाता है कि कोरोना वायरस से पीड़ित एक शख्स औसतन दो या तीन और लोगों को संक्रमित करता है. जबकि फ़्लू वाला व्यक्ति एक और शख्स को इससे संक्रमित करता है.
फ़्लू और कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कुछ आसान कदम उठाए जा सकते हैं.
बार-बार अपने हाथ साबुन और पानी से धोएं
जब तक आपके हाथ साफ न हों अपने चेहरे को छूने से बचें
खांसते और छींकते समय टिश्यू का इस्तेमाल करें और उसे तुरंत सीधे डस्टबिन में डाल दें.
आप कितने दिनों से बीमार हैं?मेडस्टोन से नीता
बीबीसी न्यूज़हेल्थ टीम
हर पांच में से चार लोगों में कोविड-19 फ़्लू की तरह की एक मामूली बीमारी होती है.
इसके लक्षणों में बुख़ार और सूखी खांसी शामिल है. आप कुछ दिनों से बीमार होते हैं, लेकिन लक्षण दिखने के हफ्ते भर में आप ठीक हो सकते हैं.
अगर वायरस फ़ेफ़ड़ों में ठीक से बैठ गया तो यह सांस लेने में दिक्कत और निमोनिया पैदा कर सकता है. हर सात में से एक शख्स को अस्पताल में इलाज की जरूरत पड़ सकती है.
अस्थमा वाले मरीजों के लिए कोरोना वायरस कितना ख़तरनाक है?फ़ल्किर्क से लेस्ले-एन
मिशेल रॉबर्ट्सबीबीसी हेल्थ ऑनलाइन एडिटर
अस्थमा यूके की सलाह है कि आप अपना रोज़ाना का इनहेलर लेते रहें. इससे कोरोना वायरस समेत किसी भी रेस्पिरेटरी वायरस के चलते होने वाले अस्थमा अटैक से आपको बचने में मदद मिलेगी.
अगर आपको अपने अस्थमा के बढ़ने का डर है तो अपने साथ रिलीवर इनहेलर रखें. अगर आपका अस्थमा बिगड़ता है तो आपको कोरोना वायरस होने का ख़तरा है.
क्या ऐसे विकलांग लोग जिन्हें दूसरी कोई बीमारी नहीं है, उन्हें कोरोना वायरस होने का डर है?स्टॉकपोर्ट से अबीगेल आयरलैंड
बीबीसी न्यूज़हेल्थ टीम
ह्दय और फ़ेफ़ड़ों की बीमारी या डायबिटीज जैसी पहले से मौजूद बीमारियों से जूझ रहे लोग और उम्रदराज़ लोगों में कोरोना वायरस ज्यादा गंभीर हो सकता है.
ऐसे विकलांग लोग जो कि किसी दूसरी बीमारी से पीड़ित नहीं हैं और जिनको कोई रेस्पिरेटरी दिक्कत नहीं है, उनके कोरोना वायरस से कोई अतिरिक्त ख़तरा हो, इसके कोई प्रमाण नहीं मिले हैं.
जिन्हें निमोनिया रह चुका है क्या उनमें कोरोना वायरस के हल्के लक्षण दिखाई देते हैं?कनाडा के मोंट्रियल से मार्जे
बीबीसी न्यूज़हेल्थ टीम
कम संख्या में कोविड-19 निमोनिया बन सकता है. ऐसा उन लोगों के साथ ज्यादा होता है जिन्हें पहले से फ़ेफ़ड़ों की बीमारी हो.
लेकिन, चूंकि यह एक नया वायरस है, किसी में भी इसकी इम्युनिटी नहीं है. चाहे उन्हें पहले निमोनिया हो या सार्स जैसा दूसरा कोरोना वायरस रह चुका हो.
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकारें इतने कड़े कदम क्यों उठा रही हैं जबकि फ़्लू इससे कहीं ज्यादा घातक जान पड़ता है?हार्लो से लोरैन स्मिथ
जेम्स गैलेगरस्वास्थ्य संवाददाता
शहरों को क्वारंटीन करना और लोगों को घरों पर ही रहने के लिए बोलना सख्त कदम लग सकते हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो वायरस पूरी रफ्तार से फैल जाएगा.
फ़्लू की तरह इस नए वायरस की कोई वैक्सीन नहीं है. इस वजह से उम्रदराज़ लोगों और पहले से बीमारियों के शिकार लोगों के लिए यह ज्यादा बड़ा ख़तरा हो सकता है.
क्या खुद को और दूसरों को वायरस से बचाने के लिए मुझे मास्क पहनना चाहिए?मैनचेस्टर से एन हार्डमैन
बीबीसी न्यूज़हेल्थ टीम
पूरी दुनिया में सरकारें मास्क पहनने की सलाह में लगातार संशोधन कर रही हैं. लेकिन, डब्ल्यूएचओ ऐसे लोगों को मास्क पहनने की सलाह दे रहा है जिन्हें कोरोना वायरस के लक्षण (लगातार तेज तापमान, कफ़ या छींकें आना) दिख रहे हैं या जो कोविड-19 के कनफ़र्म या संदिग्ध लोगों की देखभाल कर रहे हैं.
मास्क से आप खुद को और दूसरों को संक्रमण से बचाते हैं, लेकिन ऐसा तभी होगा जब इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए और इन्हें अपने हाथ बार-बार धोने और घर के बाहर कम से कम निकलने जैसे अन्य उपायों के साथ इस्तेमाल किया जाए.
फ़ेस मास्क पहनने की सलाह को लेकर अलग-अलग चिंताएं हैं. कुछ देश यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उनके यहां स्वास्थकर्मियों के लिए इनकी कमी न पड़ जाए, जबकि दूसरे देशों की चिंता यह है कि मास्क पहने से लोगों में अपने सुरक्षित होने की झूठी तसल्ली न पैदा हो जाए. अगर आप मास्क पहन रहे हैं तो आपके अपने चेहरे को छूने के आसार भी बढ़ जाते हैं.
यह सुनिश्चित कीजिए कि आप अपने इलाके में अनिवार्य नियमों से वाकिफ़ हों. जैसे कि कुछ जगहों पर अगर आप घर से बाहर जाे रहे हैं तो आपको मास्क पहनना जरूरी है. भारत, अर्जेंटीना, चीन, इटली और मोरक्को जैसे देशों के कई हिस्सों में यह अनिवार्य है.
अगर मैं ऐसे शख्स के साथ रह रहा हूं जो सेल्फ-आइसोलेशन में है तो मुझे क्या करना चाहिए?लंदन से ग्राहम राइट
बीबीसी न्यूज़हेल्थ टीम
अगर आप किसी ऐसे शख्स के साथ रह रहे हैं जो कि सेल्फ-आइसोलेशन में है तो आपको उससे न्यूनतम संपर्क रखना चाहिए और अगर मुमकिन हो तो एक कमरे में साथ न रहें.
सेल्फ-आइसोलेशन में रह रहे शख्स को एक हवादार कमरे में रहना चाहिए जिसमें एक खिड़की हो जिसे खोला जा सके. ऐसे शख्स को घर के दूसरे लोगों से दूर रहना चाहिए.
मैं पांच महीने की गर्भवती महिला हूं. अगर मैं संक्रमित हो जाती हूं तो मेरे बच्चे पर इसका क्या असर होगा?बीबीसी वेबसाइट के एक पाठक का सवाल
जेम्स गैलेगरस्वास्थ्य संवाददाता
गर्भवती महिलाओं पर कोविड-19 के असर को समझने के लिए वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं, लेकिन अभी बारे में बेहद सीमित जानकारी मौजूद है.
यह नहीं पता कि वायरस से संक्रमित कोई गर्भवती महिला प्रेग्नेंसी या डिलीवरी के दौरान इसे अपने भ्रूण या बच्चे को पास कर सकती है. लेकिन अभी तक यह वायरस एमनियोटिक फ्लूइड या ब्रेस्टमिल्क में नहीं पाया गया है.
गर्भवती महिलाओंं के बारे में अभी ऐसा कोई सुबूत नहीं है कि वे आम लोगों के मुकाबले गंभीर रूप से बीमार होने के ज्यादा जोखिम में हैं. हालांकि, अपने शरीर और इम्यून सिस्टम में बदलाव होने के चलते गर्भवती महिलाएं कुछ रेस्पिरेटरी इंफेक्शंस से बुरी तरह से प्रभावित हो सकती हैं.
मैं अपने पांच महीने के बच्चे को ब्रेस्टफीड कराती हूं. अगर मैं कोरोना से संक्रमित हो जाती हूं तो मुझे क्या करना चाहिए?मीव मैकगोल्डरिक
जेम्स गैलेगरस्वास्थ्य संवाददाता
अपने ब्रेस्ट मिल्क के जरिए माएं अपने बच्चों को संक्रमण से बचाव मुहैया करा सकती हैं.
अगर आपका शरीर संक्रमण से लड़ने के लिए एंटीबॉडीज़ पैदा कर रहा है तो इन्हें ब्रेस्टफीडिंग के दौरान पास किया जा सकता है.
ब्रेस्टफीड कराने वाली माओं को भी जोखिम से बचने के लिए दूसरों की तरह से ही सलाह का पालन करना चाहिए. अपने चेहरे को छींकते या खांसते वक्त ढक लें. इस्तेमाल किए गए टिश्यू को फेंक दें और हाथों को बार-बार धोएं. अपनी आंखों, नाक या चेहरे को बिना धोए हाथों से न छुएं.
बच्चों के लिए क्या जोखिम है?लंदन से लुइस
बीबीसी न्यूज़हेल्थ टीम
चीन और दूसरे देशों के आंकड़ों के मुताबिक, आमतौर पर बच्चे कोरोना वायरस से अपेक्षाकृत अप्रभावित दिखे हैं.
ऐसा शायद इस वजह है क्योंकि वे संक्रमण से लड़ने की ताकत रखते हैं या उनमें कोई लक्षण नहीं दिखते हैं या उनमें सर्दी जैसे मामूली लक्षण दिखते हैं.
हालांकि, पहले से अस्थमा जैसी फ़ेफ़ड़ों की बीमारी से जूझ रहे बच्चों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए.