कोरोना वायरस: मुंबई में अस्पताल की 26 नर्सें, तीन डॉक्टर कोरोना संक्रमित

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण और इससे हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक़, देश में अब तक कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4067 हो गई है और 109 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में महाराष्ट्र वो राज्य है जहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. मुंबई के एक अस्पताल में 26 नर्सों और तीन डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सोमवार को 120 नए मामले आए हैं और इस तरह शाम सात बजे तक राज्य में कुल संक्रमिक व्यक्तियों की संख्या 868 पहुंच गई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है. बीती रात नालासोपारा में एक निजी अस्पताल में 65 वर्षीय एक शख़्स की मौत हुई.
राज्य सरकार ने महाराष्ट्र के मंत्रालयों में आने वाले सभी स्टाफ़, अधिकारियों और विजिटर्स के लिए मास्क ज़रूरी कर दिया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिना मास्क के मंत्रालय में प्रवेश नहीं मिलेगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
अस्पताल में आने-जाने पर रोक
मुंबई के वोकहार्ट अस्पताल में कुछ डॉक्टरों और नर्सों के कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसे फिलहाल पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
बीएमसी के पीआरओ विजय खोबोले ने बीबीसी को बताया कि अस्पताल को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है और वहां से किसी के बाहर जाने या किसी के अंदर आने की अनुमति नहीं है. फिलहाल सारे स्टाफ का टेस्ट कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही अस्पताल को लेकर प्रशासन फैसला लेगा.
वोकहार्ट अस्पताल में अब तक 26 नर्सों और तीन डॉक्टरों को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है.
इस बीच जिन डॉक्टरों और नर्सों को कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है उन्हें अंधेरी में एक अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है.
कहा जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती एक मरीज़ से वायरस संक्रमण नर्सों के जरिए बाकी स्टाफ़ में फैला है. बीएमसी ने इस बात की जांच के आदेश दिए हैं कि अस्पताल में चीज़ें काबू से बाहर कैसे हुईं. अब तक 270 लोगों के सैंपल टेस्ट करने के लिए भेजे गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
वर्धा में विधायक पर केस
वर्धा में सोमवार को पुलिस ने विधायक दादाराव केचे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की है. विधायक दादाराव रविवार को अपना जन्मदिन मना रहे थे. उन्हें बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके घर के बाहर जमा हुए थे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लोगों के बीच यह अफवाह फैली थी कि विधायक के आवास पर राशन बांटा जा रहा है. विधायक पर लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन का आरोप है.
बढ़ सकता है लॉकडाउन
महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज़्यादा प्रभावित है. राज्य सरकार 14 अप्रैल से ख़त्म हो रहे लॉकडाउन को और आगे बढ़ा सकती है.
मुंबई में कोरोना वायरस के मामले सबसे अधिक हैं और धारावी की झुग्गी बस्ती में भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद सरकार ज़्यादा चौकन्नी हो गई है.
ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि सरकार 12 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने के बारे में फैसला ले सकती है.


इमेज स्रोत, MOHFW_INDIA

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















