कोरोना वायरस: 'छत्तीसगढ़ में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका'

टीएस सिंहदेव

इमेज स्रोत, Facebook

    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने राज्य में कोरोना वायरस के तीसरे चरण में पहुंचने और कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने की आशंका जताई है.

राजधानी रायपुर में गुरुवार को 68 वर्षीय एक कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति को एम्स में भर्ती कराया गया है, जिनका दावा है कि उन्होंने लंबे समय से रायपुर से बाहर की कोई यात्रा नहीं की है. ना ही वे विदेश से लौटे किसी व्यक्ति के संपर्क में आए हैं.

टीएस सिंहदेव ने बीबीसी से कहा, "दुनिया भर में जिस तरह से कोरोना वायरस का सामुदायिक फ़ैलाव हुआ है, उससे हम अब तक बचे हुए हैं. लेकिन रायपुर के नए संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट के बाद मुझे इस बात की आशंका है कि यह सामुदायिक फ़ैलाव का मामला हो सकता है. चिकित्सक आज एक बार फिर इस मामले की जांच करेंगे."

कोरोना वायरस से संक्रमित बुजुर्ग को रायपुर के एम्स में भर्ती किया गया है.

एम्स के अधीक्षक डॉ. किरण पीपरे ने कहा, "कोरोना वायरस का संक्रमण है तो इसका साफ़ मतलब है कि कहीं न कहीं मरीज़ किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया है. अन्यथा तो कोई कारण नहीं है."

टीएस सिंहदेव

इमेज स्रोत, Facebook

दूसरी ओर संक्रमित बुजुर्ग के बेटे का कहना था कि उनके पिता आम तौर पर घर में ही रहते हैं. पिछले महीने भर में उन्होंने घर में नल कनेक्शन को लेकर नगर निगम के एक-दो चक्कर ज़रूर लगाए थे. लेकिन इसके अलावा उन्होंने कहीं कोई यात्रा नहीं की है. परिवार के दूसरे सदस्यों ने भी विदेश यात्रा नहीं की है.

रायपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल का कहना है कि पीड़ित बुजर्ग के साथ-साथ परिवार के अन्य सदस्यों और मकान में रहने वाले दूसरे किरायेदारों के भी रक्त के नमूने लिए गए हैं.

उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा,"हमारे लिए यह शोध का विषय है कि आख़िर बुजुर्ग में कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ कैसे? उनके दो बेटे हैं. जिनमें एक बेटा चिकित्सक के यहां ड्राइवर है तो दूसरा ख़ुद का ऑटो चलाता है. घर में कुल एक दर्जन से अधिक लोग रहते हैं और परिवार के अलावा कुछ किराएदार भी वहीं रहते हैं. हम फ़िलहाल तो सभी लोगों की जांच पूरी होने तक केवल अनुमान लगा सकते हैं."

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस

छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आए हैं.

अधिकारियों ने रायपुर ज़िले में दो, बिलासपुर में एक, राजनांदगांवमें एक और दुर्ग ज़िले में एक मरीज़ की पुष्टि की थी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर छह हो गई है.

एम्स, रायपुर

इमेज स्रोत, Facebook

राज्य में कोरोना से संक्रमण का पहला मामला 18 मार्च को सामने आया था. लंदन से लौटी एक युवती को जांच के बाद रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

बुधवार की देर रात भी जो पांच नए मामले में सामने आए हैं, उनमें से एक युवती हाल ही में लंदन से लौटी थी. जबकि एक युवक 12 मार्च को थाइलैंड से लौटा था.

क्या है कोरोना का तीसरा चरण

इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के फैलने के चार चरण हैं.

पहले चरण में वे लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जो दूसरे देश से भारत में आए और उनमें पहले से ही कोरोना वायरस थे. यह स्टेज भारत पार कर चुका है क्योंकि ऐसे लोगों से भारत में स्थानीय स्तर पर संक्रमण अब फैल चुका है.

दूसरे चरण में स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलता है, लेकिन ये वे लोग होते हैं जो किसी ना किसी ऐसे संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए जो विदेश यात्रा करके लौटा हो.

'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' को तीसरा माना जाता है. 'कम्युनिटी ट्रांसमिशन' तब होता है जब कोई व्यक्ति सीधे तौर पर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए बिना या संक्रमित देश की यात्रा किए बिना ही इसका शिकार हो जाता है.

और चौथा चरण तब होता है, जब संक्रमण स्थानीय स्तर पर महामारी का रूप ले लेता है.

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी
लाइन
कोरोना वायरस हेल्पलाइन

इमेज स्रोत, GoI

कोरोना वायरस के बारे में जानकारी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)