दिल्ली हिंसा में फंसी मुसलमान महिलाओं ने जो देखा, भुगता

महिलाएं और बच्चे
News image

भारत की राजधानी दिल्ली में हुए सांप्रदायिक हिंसा ने एक बार फिर ज़ाहिर किया है कि किसी भी हिंसा में सबसे ज़्यादा प्रभावित महिलाएं और बच्चे होते हैं. बीबीसी संवाददाता गीता पांडे की रिपोर्ट.

उत्तरी पूर्वी दिल्ली में भड़की हिंसा में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है, इनमें हिंदू और मुसलमान दोनों शामिल हैं. हिंसा के बाद हज़ारों मुस्लिम महिलाएं और बच्चे बेघर हो चुके हैं, उनके सामने भविष्य की अनिश्चितताएं हैं.

इंदिरा विहार के एक बड़े भीड़ वाले हॉल में, दंगों से बेघर हुई महिलाएं और बच्चे दरी और मैट पर बैठ हुए हैं. इनमें कई युवा महिलाएं हैं जिनके गोद में रोते हुए बच्चे हैं. कुछ छोटे बच्चे भी हैं जिन्होंने अभी चलना सीखा ही है और कुछ थोड़े बड़े बच्चे भी, जो समूह में खेल रहे हैं.

यह हॉल एक मुस्लिम कारोबारी का है, जो अब एक तरह से विस्थापित लोगों की शरणस्थली बन चुका है.

वीडियो कैप्शन, Delhi Violence के दौरान लड़कियों के साथ दंगाइयों ने क्या किया?

यहां पहुंची महिलाएं एवं बच्चे दंगा करने पर उतारू हिंदू भीड़ के हमले के बाद शिव विहार के अपने अपने घरों से जान बचाकर भागे हुए हैं. शिव विहार दिल्ली में हुए दंगा में सबसे प्रभावित इलाकों में एक है.

शिव विहार मुख्य रूप से कामकाजी हिंदुओं की बहुलता वाला इलाका है लेकिन यहां मुस्लिमों की आबादी भी ठीकठाक है. यह एक गंदे नाले से सटी हुई संकीर्ण गलियों वाली बस्ती है. इस नाले के साथ कुछ सौ मीटर आगे की दूरी पर मुस्लिम बहुल आबादी वाले चमन पार्क और इंदिरा विहार का इलाका है.

हिंदू और मुस्लिम बहुलता वाले इलाके को केवल एक सड़क अलग करती है. ये लोग यहां दशकों से शांतिपूर्ण ढंग से साथ साथ रह रहे थे लेकिन अब सबकुछ बदल गया है.

नसरीन अंसारी भी शिव विहार के अपने घर से भाग कर आई हैं. वह बताती हैं कि मंगलवार की दोपहर से उनके लिए मुश्किल वक्त का दौर शुरू हुआ जब घर पर केवल महिलाएं थीं. तब घर के पुरुष दिल्ली के दूसरे छोर पर मुस्लिमों के धार्मिक उत्सव में हिस्सा लेने गए हुए थे.

नसरीन अंसारी (बाएं) अपनी मां नूर जहां के साथ

इमेज स्रोत, BUSHRA SHEIKH

वो मुश्किल पल

नसरीन बताती हैं, "हम लोगों ने 50-60 लोगों को देखा. मैं नहीं जानती थी कि वे लोग कौन थे. हमने उन्हें पहले कभी नहीं देखा था. उन लोगों ने हमें कहा कि वे हमारी रक्षा के लिए आए हैं और कहा कि आप घरों में अंदर रहिए."

नसरीन और दूसरी महिलाओं ने अपने घरों की खिड़कियों और बालकनी से उन्हें देखना शुरू किया तो थोड़ी ही देर में उन्हें एहसास हो गया कि ये लोग उनकी सुरक्षा के लिए नहीं आए थे.

नसरीन ने एक वीडियो मुझे दिखाया जो उन्होंने खिड़की के अंदर से ही बनाया था. इसमें कुछ पुरुष हेलमेट पहने और लंबी लंबी लाठियां रखे हुए दिखाई पड़ते हैं.

नसरीन के मुताबिक़, ये पुरुष जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे थे.

उनकी मां नूर जहां अंसारी बताती हैं कि एक मुस्लिम पड़ोसी ने फोन करके बताया कि उनके घर में आग लगा दी गई.

नूर जहां अंसारी बताती हैं, "हमारी खिड़की से हम देख पा रहे थे कि एक मुस्लिम पड़ोसी का घर और उसकी दवा दुकान को आग लगा दी गई थी."

नूर जहां अंसारी के मुताबिक हमलावरों ने बिजली के ट्रांसफ़ॉर्मर को नष्ट कर दिया था, इसके बाद धुंए के चलते इलाके में अंधेरा सा हो गया.

शिव विहार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शिव विहार इलाक़े से बड़ी संख्या में लोग सुरक्षित जगहों की ओर निकल गए हैं

नूर जहां अंसारी बताती हैं, "जल्दी ही, हमारे आस पड़ोस में आग ही आग दिखाई देने लगी. वे लोग पेट्रोल बम और कुकिंग गैस सिलेंडर से मुसलमानों के घर और उनकी दुकानों को निशाना बना रहे थे. हिंदुओं के घर को नुकसान नहीं पहुंचाया जा रहा था. हमलोगों ने कभी नहीं सोचा था कि हमारे साथ ऐसा होगा. हमारा कसूर यह है कि हमारा जन्म मुस्लिम परिवारों में हुआ."

नसरीन बताती हैं कि महिलाओं ने पुलिस को दर्जनों बार फ़ोन कॉल्स किए. "हर बार उन लोगों ने हमें भरोसा दिलाया कि पांच मिनट में हम पहुंच जाएंगे."

एक वक्त ऐसा भी आ गया जब नसरीन ने अपने रिश्तेदारों को फोन करके बताना शुरू कर दिया कि वे लोग इस रात नहीं बचेंगे.

इन लोगों को आखिरकार सुबह के तीन बजे वहां से निकाला गया, 12 घंटे के बाद. जब चमन पार्क और इंदिरा विहार के मुस्लिम पुरुषों के साथ पुलिस इलाक़े में पहुंची.

नसरीन बताती हैं, "हम लोग अपना जान बचाकर भागे. हमने अपना कपड़ा अपने साथ रख लिया. हमारे पास जूते चप्पल पहनने का वक्त भी नहीं मिला."

ख़ौफ़ की कई कहानियां

इस शेल्टर में ऐसी कई महिलाएं मौजूद थीं और उस रात की उनकी अपनी अपनी भयावह कहानियां हैं.

19 साल की शीरा मलिक ने बताया कि उनके और उनके परिवार वालों ने पड़ोसी के घर में शरण ली. उन्होंने बताया, "हम लोग फंस गए थे. हमारे ऊपर पर पत्थर और पेट्रोल बम फेंके जा रहे थे."

शीरा मलिक

कई महिलाओं ने मुझे बताया कि उस रात उनके साथ यौन अत्याचार भी हुआ. हमलावरों ने हमारे दुपट्टा और कपड़े तक फाड़ डाले.

एक साल के बच्चे की एक मां ने रोते हुए बताया कि किस तरह से उनके घर में घुसे कई लोगों ने उनके कपड़े तार तार कर दिए.

30 साल के आसपास एक दूसरी महिला ने बताया कि वह आज अगर जीवित है तो अपने हिंदू पड़ोसी की मदद की वजह से. वह बताती हैं, "मेरे पड़ोसियों ने भीड़ से कहा कि वह हम लोगों में से एक है. यहां कोई मुस्लिम महिला नहीं है. जब भीड़ पीछे जाने लगी तो पड़ोसियों ने मुझे वहां से बाहर निकाला."

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में फैली संवेदनहीन हिंसा की शुरुआत रविवार की शाम में हुई ती जब शिव विहार से कुछ किलोमीटर की दूरी पर विवादास्पद नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वालों और समर्थकों के बीच छोटी सी झड़प हुई थी.

इसके कुछ ही घंटों के बाद इसने शिव विहार और चमन पार्क सहित पड़ोस के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया.

जब मैं इस इलाके से गुज़र रही थी, तब सड़कों पर हिंसा के सबूत बिखरे पड़े हुए थे. दर्जनों पुलिसकर्मी गश्त पर तैनात थे ताकि हिंसा की कोई नई घटना नहीं हो.

महिला

सभी जगह ईंट और पत्थर बिखरे हुए थे. इसके अलावा जले हुए वाहन, दुकानें और घर सब नजर आ रहे थे. शिव विहार में नाले के सामने स्थित मस्जिद को भी आग लगा दिया गया था.

इंदिरा विहार के शेल्टर में, बैठी महिलाओं का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम है कि वे लोग कब तक अपने घरों में लौट पाएंगी.

शबाना रहमान बताती हैं कि उनके तीनों बच्चे लगातार पूछ रहे हैं कि कब घर चलेंगे.

शबाना रहमान कहती हैं, "मेरे घर को आगजनी करने वालों ने जला दिया थे. हमलोग अब कहां जाएंगे? हमारे बच्चों को भविष्य क्या होगा? हमारे बाद उनकी देखभाल कौन करेगा? हमारे सारे दस्तावेज़ भी ग़ायब हो चुके हैं."

ऐसा कहते वक्त उनकी आंखों से आंसू टपकते रहे. दशकों से शिव विहार के जिस घर में शबाना रहती आई थीं वो कुछ ही दूरी पर स्थित है लेकिन यह दूरी इतनी आसानी से ख़त्म होने वाली नहीं दिख रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)