अयोध्या मामलाः वो 12 लोग जिनकी भूमिका चर्चित रही

इमेज स्रोत, Getty Images
अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच फ़ैसला सुना दिया है. विवादित ज़मीन रामलला विराज़मान के हिस्से आई है. अपने फ़ैसले में कोर्ट ने सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ ज़मीन अलग जगह देने के निर्देश दिए हैं.
जजों की बेंच ने इस ज़मीन पर हिंदू पक्ष का दावा उचित माना है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन महीने के भीतर अयोध्या पर एक कार्ययोजना तैयार करने का कहा है. कोर्ट ने कहा कि बनायी गई ट्रस्ट में निर्मोही अखाड़े को शामिल करना है या नहीं ये फ़ैसला केंद्र सरकार करेगी.
सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 16 अक्तूबर को इस मामले की सुनवाई पूरी की थी. 6 अगस्त से शुरू हुई यह सुनवाई लगातार 40 दिनों तक चली.
लेकिन इस पूरे मामले में कुछ अहम पात्र रहे, जिनकी भूमिका इस मामले में न सिर्फ़ बेहद चर्चित रही बल्कि कुछ पर तो सामाजिक स्थिरता बिगाड़ने के आरोप भी लगे.
जानिए इस मामले से जुड़े उन 12 अहम पात्रों के बारे में और क्यों उनकी भूमिका चर्चा में रही?












ये भी पढ़ें:
- अयोध्या मामलाः वो 12 लोग जिनकी भूमिका चर्चित रही
- अयोध्या पर ऐतिहासिक फ़ैसले की बड़ी बातें
- अयोध्या विवाद मामले में फ़ैसला सुनाने वाले 5 जज कौन हैं?
- अयोध्या विवाद धधकते ज्वालामुखी जैसा ख़तरनाक क्यों है
- गोपाल सिंह विशारद: मौत के 33 साल बाद मिला पूजा का हक़
- अयोध्या मामला: क्या पुरातात्विक सर्वेक्षण में मंदिर के अवशेष मिले थे?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)










