प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को दी ईद मिलादुन नबी की शुभकामनाएं
राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश के हर नागरिक पर राष्ट्र निर्माण की जवाबदेही बढ़ गई है. देश की न्यायिक प्रक्रिया का पालन करना, नियम कायदों का सम्मान करने का दायित्व भी हम सब पर पहले से अधिक बढ़ गया है.
हमारे बीच का सौहार्द, एकता, शांति, सद्भाव और स्नेह देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमें भविष्य की ओर देखना है. भविष्य के भारत के लिए करना है.
भारत के सामने चुनौतियां, लक्ष्य और मंज़िलें और भी हैं. हर भारतीय साथ मिलकर और साथ चलकर ही इन लक्ष्यों को प्राप्त करके मंज़िलों को पहुंचेगा.
9 नवंबर के इस महत्वपूर्ण दिन को याद करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लेते हुए आप सबको मैं राष्ट्र को आने वाले त्यौहारों की बधाई देता हूं जिसमें कल ईद मिलादुन नबी का त्यौहार भी शामिल है. इसकी भी शुभकामनाएं.”






