आज का संदेश जोड़ने का है, जुड़ने का है, मिलकर जीने का है- पीएम मोदी

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पाँच जजों की बेंच ने सर्वसम्मति से विवादित ज़मीन पर फ़ैसला रामलला के पक्ष में सुनाया और मुस्लिम पक्ष को अलग पाँच एकड़ ज़मीन मस्जिद के लिए देने का निर्देश दिया है.

लाइव कवरेज

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को दी ईद मिलादुन नबी की शुभकामनाएं

    राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश के हर नागरिक पर राष्ट्र निर्माण की जवाबदेही बढ़ गई है. देश की न्यायिक प्रक्रिया का पालन करना, नियम कायदों का सम्मान करने का दायित्व भी हम सब पर पहले से अधिक बढ़ गया है.

    हमारे बीच का सौहार्द, एकता, शांति, सद्भाव और स्नेह देश के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हमें भविष्य की ओर देखना है. भविष्य के भारत के लिए करना है.

    भारत के सामने चुनौतियां, लक्ष्य और मंज़िलें और भी हैं. हर भारतीय साथ मिलकर और साथ चलकर ही इन लक्ष्यों को प्राप्त करके मंज़िलों को पहुंचेगा.

    9 नवंबर के इस महत्वपूर्ण दिन को याद करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लेते हुए आप सबको मैं राष्ट्र को आने वाले त्यौहारों की बधाई देता हूं जिसमें कल ईद मिलादुन नबी का त्यौहार भी शामिल है. इसकी भी शुभकामनाएं.”

  2. नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

  3. नई पीढ़ी नए सिरे से ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण में जुटेगी: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का यह फ़ैसला हमारे लिए एक नया सवेरा लेकर आया है, इस विवाद का भले ही कई पीढ़ियों पर असर पड़ा हो लेकिन इस फ़ैसले के बाद हमें यह संकल्प करना होगा कि अब नई पीढ़ी नए सिरे से ‘न्यू इंडिया’ के निर्माण में जुटेगी, आइये हम नए निर्माण में जुटें.

  4. ब्रेकिंग न्यूज़, प्रधानमंत्री मोदी- 9 नवंबर को ही बर्लिन को दीवार गिरी थी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 9 नवंबर ही वो दिन था जब बर्लिन की दीवार गिरी थी और दो धाराएं एक साथ आई थीं. आज ही करतारपुर कॉरिडोर की शुरुआत हुई है जिसमें भारत और पाकिस्तान की भूमिका है. 9 नवंबर को ही अयोध्या का फ़ैसला आया है जो बताता है कि आज के दिन का संदेश जोड़ने का है, जुड़ने का है और मिलकर जीने का है. आज जिसके मन में भी कटुता रही हो उसे तिलांजलि देने का दिन है.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, ‘सर्वसम्मति से आया फ़ैसला बड़ी ख़ुशी की बात है’

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कोर्ट ने अयोध्या मामले पर सुनवाई के दौरान सबको धैर्य से सुना और पूरे देश के लिए ख़ुशी की बात है कि फ़ैसला सर्वसम्मति से आया, यह कार्य सरल नहीं है.

  6. ब्रेकिंग न्यूज़, ‘विविधता में एकता का मंत्र दिखता नज़र आता है’

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का फ़ैसला आने के बाद जिस प्रकार से हर वर्ग, हर संप्रदाय, हर समुदाय और हर पंथ के लोगों ने और पूरे देश ने खुले दिल से इसे स्वीकार किया है वो भारत की पुरातन संस्कृति, परंपराओं सद्भावना की भावनाओं को प्रतिबिंबित करता है.

  7. विविधता में एकता का मंत्र पूर्णता के साथ खिला नज़र आता हैः मोदी

  8. ब्रेकिंग न्यूज़, पूरा देश चाहता था अयोध्या मामले की रोज सुनवाई हो: मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पूरे देश की इच्छा थी कि इस मामले में हर रोज़ सुनवाई हो, दशकों तक चली न्याय प्रकिया का समापन हुआ है.

  9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू

    अयोध्या मामले पर फ़ैसला आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू हुआ.

  10. प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र को करेंगे संबोधित

    अयोध्या मामले पर फ़ैसला आने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में राष्ट्र को संबोधित करने जा रहे हैं.

  11. बीबीसी दुनिया को लाइव देखें फ़ेसबुक पर

    बीबीसी हिंदी के ख़ास टीवी कार्यक्रम बीबीसी दुनिया को देखें लाइव.

  12. हिंदू पक्ष को जीत दिलाने वाले के. परासरन

    रामलला विराजमान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील के. परासरन ने पैरवी की. परासरन की आयु इस समय 93 वर्ष है और वो अपनी युवा टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम की पैरवी कर रहे थे.

    9 अक्तूबर 1927 को तमिलनाडु के श्रीरंगम में पैदा हुए परासरन तमिलनाडु के एडवोकेट जनरल रहने के अलावा भारत के अटॉर्नी जनरल भी रहे हैं. इसके अलावा वो साल 2012 से 2018 के बीच राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं.

    के. परासरन

    इमेज स्रोत, Twitter

  13. शाही इमाम ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का किया स्वागत

    दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुख़ारी ने अयोध्या मामले पर आए फ़ैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि मुझे आशा है कि देश विकास की ओर जाएगा और इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करने पर वो सहमत नहीं हैं.

    अहमद बुखारी

    इमेज स्रोत, ANI

  14. नज़रिया: 'बीजेपी के लिए सबसे मुफ़ीद वक़्त पर आया फ़ैसला', वरिष्ठ पत्रकार शिवम विज का नज़रिया

    फ़रवरी 2012 की बात है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो रहे थे. साफ़-साफ़ दिख रहा था कि बसपा सत्ता से बाहर जा रही है और समाजवादी पार्टी सत्ता में आने की दौड़ में सबसे आगे है.

    किसी ज़माने में उत्तर प्रदेश कांग्रेस की घरेलू ज़मीन थी लेकिन 2012 तक कांग्रेस की हालत पस्त हो चुकी थी. लेकिन दिलचस्प बात ये थी कि भारतीय जनता पार्टी भी निराश नज़र आ रही थी.

    इलाहाबाद के पास फूलपुर के एक गांव में मैंने हर पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं से बात की थी. बीजेपी कार्यकर्ता एक ब्राह्मण वकील था और वह काफ़ी बेबाक था.

    बीजेपी इन चुनावों में अच्छा नहीं कर रही थी. मैंने उनसे पूछा कि क्या ग़लत हो रहा है? उत्तर प्रदेश से ही बीजेपी का उभार शुरू हुआ और अब पतन क्यों होने लगा है?

    बीजेपी के उस वकील कार्यकर्ता ने जवाब दिया, "लोग महसूस कर रहे हैं कि हमने राम मंदिर के मुद्दे पर उन्हें धोखा दिया है."

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

  15. जब सुप्रीम कोर्ट के बाहर लगे जय श्रीराम के नारे

  16. अयोध्या
  17. अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का सारांश

    सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के पैरा 805 में सुप्रीम कोर्ट ने ​निर्मोही अखाड़े के मुक़दमे को निश्चित मियाद के बाद दायर करने के कारण रद्द कर दिया है.

    कोर्ट ने नि​र्मोही अखाड़ा का राम जन्मभूमि मंदिर का प्रबंधक होने का दावा भी ख़ारिज कर दिया है. लेकिन संविधान के अनुच्छेद 142 में अपने विशेषा​धिकार का इस्तेमाल करते हुए केन्द्र सरकार को निर्देश दिया है कि परिसर में निर्मोही अखाड़ा की ऐतिहासिक भूमिका को देखते हुए उसे मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट के मैनेजमेंट में उचित स्थान दिया जाए.

    अयोध्या

    इमेज स्रोत, pti

  18. विश्व हिन्दू परिषद: यह किसी की हार नहीं, सौहार्द कायम रहना चाहिए

    विश्व हिन्दू परिषद ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ये प्रेस नोट जारी किया है. वीएचपी ने कहा कि यह किसी की हार नहीं है और सौहार्द कायम रहना चाहिए.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  19. राज ठाकरे: बालासाहेब होते तो इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बनकर ख़ुश होते

    महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले को लेकर कहा, ''आज बहुत ही ख़ास दिन है. आख़िरकार हमारे कारसेवकों का बलिदान सार्थक हुआ. जनभावना और तथ्यों का ख़्याल रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने जो फ़ैसला दिया हम उसका अभिनंदन करते हैं. अब राम मंदिर का निर्माण हो और रामराज्य का सपना सच हो. अगर बालासाहेब होते तो इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बनकर ख़ुश होते.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  20. राहुल गांधी: ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व, विश्वास और प्रेम का है

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फ़ैसला सुना दिया है. कोर्ट के इस फ़ैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है. ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व, विश्वास और प्रेम का है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त