के. परासरन: जिनके घर के पते पर है श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट

इमेज स्रोत, Twitter
के. परासरन 'श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ट्रस्ट का पहला ट्रस्टी बनाया गया है. वो कांग्रेस सरकार के शासनकाल के दौरान महाधिवक्ता रहे थे.
परासरन राम मंदिर विवाद में हिंदू पक्ष की ओर से प्रमुख वकील भी थे.
बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में कहा था कि केंद्रीय कैबिनेट ने राम मंदिर ट्रस्ट के गठन को मंजूरी दे दी है. इसी ट्रस्ट के पहले ट्रस्टी परासरन हैं.
ट्रस्ट परासरन के घर के पते पर ही पंजीकृत किया गया है. 92 साल के परासरन 1983 से 1989 के बीच इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान भी महाधिवक्ता रहे हैं.
कौन हैं के. परासरन?
बाबरी-राम जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित ज़मीन को रामलला विराजमान को देने का फ़ैसला सुनाया था. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड को अयोध्या में ही उचित जगह पर पांच एकड़ ज़मीन देने को कहा था.
रामलला विराजमान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील के. परासरन ने पैरवी की थी. परासरन की आयु इस समय 93 वर्ष है और वो अपनी युवा टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट में भगवान राम की पैरवी कर रहे थे.
9 अक्तूबर 1927 को तमिलनाडु के श्रीरंगम में पैदा हुए परासरन तमिलनाडु के एडवोकेट जनरल रहने के अलावा भारत के अटॉर्नी जनरल भी रहे हैं. इसके अलावा वो साल 2012 से 2018 के बीच राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं.
परासरन को पद्मभूषण और पद्मविभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हिंदू क़ानून में है विशेषज्ञता
परासरन ने क़ानून में स्नातक की पढ़ाई की. इस दौरान उन्हें हिंदू क़ानून की पढ़ाई के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था. पढ़ाई के बाद उन्होंने 50 के दशक में वकालत शुरू की.
वो कांग्रेस सरकार के काफ़ी नज़दीक रहे. इसके अलावा वाजपेयी सरकार के दौरान उन्होंने संविधान के कामकाजी की समीक्षा के लिए बनी संपादकीय समिति में उन्होंने काम किया.
परासरन को हिंदू धर्म की अच्छा ख़ासा ज्ञान है. अयोध्या मामले में रामलला विराजमान का वकील रहने के अलावा वो सबरीमला मंदिर मामले में भगवान अयप्पा के भी पैरोकार रहे हैं.
हिंदू धर्म पर इतनी अच्छी पकड़ होने के कारण ही परासरन भगवान राम से नज़दीकी महसूस करते रहे हैं. उनके क़रीबी बताते हैं कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में 40 दिनों तक चली रोज़ाना सुनवाई के दौरान वो हर रोज़ बहुत मेहनत करते थे.
रोज़ाना सुनवाई सुबह 10.30 बजे शुरू होती थी और शाम को 4 से 5 बजे के बीच ख़त्म होती थी. लेकिन परासरन सुनवाई से पहले केस के हर पहलू पर गंभीरता से काम करते थे.
परासरन की टीम में पीवी योगेश्वरन, अनिरुद्ध शर्मा, श्रीधर पोट्टाराजू, अदिति दानी, अश्विन कुमार डीएस और भक्ति वर्धन सिंह जैसे युवा वकील हैं.
उनकी टीम इस आयु में उनकी ऊर्जा और उनकी याद्दाश्त को देखकर उत्साहित हो जाती है. वो सभी महत्वपूर्ण केसों को उंगलियों पर गिनकर बता देते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
परासरन की सुप्रीम कोर्ट में दलीलें
रामलला विराजमान की ओर से वकालत करते हुए परासरन ने कहा था कि इस मामले में कड़े सबूतों की मांग में ढील दी जानी चाहिए क्योंकि हिंदू मानते हैं कि उस स्थान पर भगवान राम की आत्मा बसती है इसलिए श्रद्धालुओं की अटूट आस्था भगवान राम के जन्म स्थान में बसती है.
उनके इस तर्क के बाद सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस एस.ए. बोबड़े ने परासरन से पूछा था कि ईसा मसीह बेथलेहम में पैदा हुए थे क्या यह सवाल किसी कोर्ट में कभी उठा है?
इसके अलावा परासरन ने सुप्रीम कोर्ट के आगे कई तर्क दिए थे जिनमें से सबसे अहम तर्क यह था कि उन्होंने राम जन्मभूमि को न्यायिक व्यक्तित्व बताया था. इस कारण इस पर कोई संयुक्त क़ब्ज़ा नहीं दिया जा सकता था क्योंकि यह अविभाज्य है.
परासरन ने अपने तर्कों में ज़मीन को देवत्व का दर्जा दिया था. उनका कहना था कि हिंदू धर्म में मूर्तियों को छोड़कर, सूरज, नदी, पेड़ आदि को देवत्व का दर्जा प्राप्त है, इसलिए ज़मीन को भी देवत्व का दर्जा दिया जा सकता है.
राम जन्मभूमि के अलावा परासरन ने बाबरी मस्जिद के निर्माण पर भी सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि बाबरी मस्जिद को इस्लामी क़ानून के अनुसार बनाई गई मस्जिद नहीं माना जा सकता, क्योंकि इसको एक दूसरे धार्मिक स्थान को तोड़कर बनाया गया था.
उन्होंने यह भी तर्क दिया था कि बाबरी मस्जिद को एक मस्जिद के रूप में बंद कर दिया गया था जिसके बाद इसमें मुसलमानों ने नमाज़ पढ़ना बंद कर दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















