एम्स समेत पूरी दिल्ली में डॉक्टरों की हड़तालः पांच बड़ी ख़बरें

इमेज स्रोत, Getty Images
लोकसभा में नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) बिल के पास होने के बाद डॉक्टरों का बढ़ता विरोध अब राजधानी दिल्ली पहुंच गया है.
दिल्ली के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने पहली अगस्त को सुबह आठ बजे से इसके विरोध में हड़ताल की घोषणा की है.
इस हड़ताल से दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाएँ बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, MAHARASHRA GOVERNMENT
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की महाजनादेश यात्रा
महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और मुख्यमंत्री पद को लेकर सत्तारूढ़ पार्टियों बीजेपी और शिवसेना में खींचतान शुरू हो गई है.
बीते हफ़्ते शिवसेना की युवा इकाई प्रमुख आदित्य ठाकरे ने 'जन आशीर्वाद यात्रा' शुरू की थी तो अब गुरुवार से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अमरावती ज़िले में गुरुकुंज मोजारी से 'महा जनादेश' यात्रा शुरू करने जा रहे हैं.
दो चरणों में आयोजित इस महाजनादेश यात्रा में फडणवीस पूरे राज्य में 104 रैलियां करेंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ेगी, केंद्र का फ़ैसला
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या को 30 से बढ़ाकर 33 (चीफ़ जस्टिस के अलावा) करने का फ़ैसला किया है.
चीफ़ जस्टिस रंजन गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने कहा था कि जजों की कमी के कारण क़ानून के सवालों से जुड़े महत्वपूर्ण मामलों में फ़ैसला लेने के लिए आवश्यक संवैधानिक पीठों का गठन नहीं हो पा रहा है.
सुप्रीम कोर्ट (जजों की संख्या) क़ानून 1956 में इससे पहले 2009 में संशोधन किया गया था. तब चीफ़ जस्टिस के अलावा जजों की कुल संख्या 25 से बढ़ाकर 30 की गई थी.

इमेज स्रोत, LANKA.RU
भारत के लोगों को श्रीलंका में मुफ़्त वीज़ा
श्रीलंका ने बुधवार को भारत सहित 48 देशों से आने वाले सैलानियों को पहुंचने पर मुफ़्त वीज़ा देने की घोषणा की है.
देश में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिये श्रीलंका ने यह कदम उठाया है.
ईस्टर के दिन हुए चरमपंथी हमलों के बाद सैलानियों की संख्या में हुई कमी को देखते हुए यह फ़ैसला किया गया है.
पर्यटन मंत्री जॉन अमारतुंगा ने कहा कि 48 देशों से आने वाले पर्यटकों के लिए वीज़ा शुल्क ख़त्म कर दिया गया है.
यह योजना गुरुवार यानी आज से शुरू होगी.

इमेज स्रोत, EPA
यूएस फेड ने की ब्याज दरों में .025 फ़ीसदी की कटौती
अमरीका के केंद्रीय बैंक फ़ेडरल रिज़र्व ने मुख्य ब्याज दरों में 0.25 फ़ीसदी की कटौती का ऐलान किया है.
पिछले एक दशक से ज़्यादा वक़्त में ये पहली बार है जब बैंक ने ब्याज़ दरें घटाई हैं. हालांकि अमरीकी राष्ट्रपति बैंक के इस फ़ैसले से ख़ुश नहीं हैं.
दुनिया भर के बाज़ारों की निगाहें फेडरल रिजर्व के इस फ़ैसले पर टिकी थीं. ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद को लेकर बुधवार को एशियाई बाज़ारों में तेज़ी देखी गई.
भारतीय शेयर बाज़ार में भी दोपहर तक तेज़ी रही. यूएस फेड के इस फ़ैसले से रुपए में भी मजबूती आ सकती है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














