जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन को हटाया, छापामारी: प्रेस रिव्यू

जम्मू-कश्मीर बैंक की दिल्ली शाखा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर बैंक की दिल्ली शाखा

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक परवेज़ अहमद को उनके पद से हटा दिया गया है और उनकी जगह बैंक के कार्यकारी अध्यक्ष आर के छिब्बर को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है.

परवेज अहमद को पद से हटाए जाने के कुछ ही घंटों बाद विजिलेंस और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीमों ने श्रीनगर स्थित बैंक के प्रधान कार्यालय में छापेमारी की. एक शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो ने ये कार्यवाही की.

शिकायत में बैंक के अधिकारियों द्वारा फर्जी और अवैध नियुक्तियां करने की बात कही गई थी. अधिकारियों के मुताबिक, केस के आधार पर बैंक में हुई छापेमारी के बाद तलाशी शुरू की गई. इस दौरान नियु्क्तियों से जुड़े कई कागजात और सबूत इकट्ठा किए गए.

अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल ब्यूरो इन कागजों की जांच करेगा और इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

तीन की हत्या

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Getty Images

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीजेपी ने दावा किया है कि उत्तरी 24 परगना ज़िले के संदेशखली इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ हिंसक झड़पों में उसके दो स्थानीय नेताओं और एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है और कम से कम पाँच कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

उधर, तृणमूल कांग्रेस ने भी आरोप लगाया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हमला किया और उनके एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी.

पुलिस ने सिर्फ़ एक शख्स की मौत की पुष्टि की है, लेकिन कहा है कि मृतक संख्या बढ़ सकती है.

पाँच लाख का इनाम

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Reuters

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में लापता हुए भारतीय वायुसेना के विमान एएन 32 का अभी तक पता नहीं चला है.

वायुसेना ने इसके बारे में पुख्ता जानकारी देने वाले को पाँच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

तीन जून को असम के जोरहट से अरुणाचल जा रहा ये विमान तीन जून को लापता हो गया था. इस विमान में 13 लोग सवार थे.

सैन्य ड्रोन बेचने की मंज़ूरी

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Getty Images

इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक अमरीका ने भारत को सैन्य ड्रोन बेचने की मंज़ूरी दे दी है. ग़ैर नैटो सदस्यों में भारत पहला ऐसा मुल्क है, जिसे इस तरह की सहूलियत मिली है.

इस मामले में तकनीकी पक्षों पर बातचीत हो गई है और अब यह तय किया जाना है कि भारत ऐसे कितने ड्रोन ख़रीदना चाहता है.

अभी तक अमरीका सैन्य ड्रोन की सप्लाई नैटो सदस्यों ब्रिटेन और इटली को करता है.

केरल में मॉनसून की दस्तक

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Getty Images

जनसत्ता के मुताबिक देश को करीब चार महीने तक बारिश में भिगोने वाले दक्षिण पश्चिम मॉनसून ने केरल तट पर दस्तक दे दी है.

लगभग हफ्ते भर की देरी के बाद दक्षिण पश्चिमी मॉनसून शनिवार को केरल तट पर पहुँचा और इसके साथ ही केरल और कर्नाटक के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. अगले दो दिनों तक समुद्रतटीय इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत में मॉनसून पहुँचने में लगभग एक महीना लग सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)