चुरू में तापमान का रिकॉर्ड टूटा, पसीने से तर-बतर उत्तर भारत, पारा 50 के पार

इमेज स्रोत, Getty Images
देश के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है.
राजस्थान का उत्तरी ज़िला चुरू देश का सबसे गर्म शहर रहा. मौसम विभाग के मुताबिक़ रविवार को वहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया.
विभाग ने राजस्थान और मध्य प्रदेश को अलर्ट कर दिया है क्योंकि वहां भयंकर लू चलने के आसार हैं. दोनों ही राज्यों में गर्मी के मौसम में अक्सर रिकॉर्ड तापमान होता है.
लेकिन इस साल देश को दूसरे इलाके भी बुरी तरह तप रहे हैं. चाहे उत्तर के मैदान हो या दक्षिण के पठारी इलाके हों.
सबसे ज़्यादा मुश्किल उन लोगों के लिए है जो बेघर हैं और जिनके पास इस तपती धूप में काम करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है जैसे कि ट्रैफिक पुलिस, रिक्शा चालक और नुक्कड़ या सड़कों पर सामान बेचते लोग.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images
इसके बाद वो लोग भी हैं जो घरों में सामान और खाना डिलीवर करने जाते हैं. जब लोग इतनी गर्मी में घर या दफ्तर से बाहर नहीं निकलना चाहते, तब ये लोग रेस्टोरेंट से कितनी ही बार खाना डिलीवर करने जाते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
मौसम संबंधित एक वेबसाइट एल डोराडो पर भारत के 7 शहरों को सबसे ज़्यादा गर्मी वाले शहरों की लिस्ट में रखा गया है. टॉप 15 में बाकी 8 शहर पाकिस्तान के है जिनमें से एक जैकबाबाद ज़िला (51 डिग्री सेल्सियस) है जो पूरी दुनिया का सबसे गर्म इलाका है.
मौसम विभाग का कहना है कि ये गर्मी अभी कुछ दिन और रहेगी क्योंकि मॉनसून अभी देरी से आएगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
कई स्वयंसेवी संस्ठाओं ने देश के कुछ शहरों में ट्रैफिक लाइट पर पानी और कोल्ड ड्रिंक मुफ्त में बांटना शुरू किया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
यहां तक कि दिल्ली में पुलिस भी वाहनों को चैक करने के लिए छतरियों का सहारा ले रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, वैसे ही कुछ शहरों में पानी की भारी कमी हो रही है.
लेकिन पंजाब के अमृतसर में लोग स्वीमिंग पूल का भी सहारा ले रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ये तस्वीर दिल्ली में ली गई हैं जहां बच्चे दोपहरी में नहा रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












