चीनी सीमा से कहां ग़ायब हुआ AN-32 भारतीय विमान, पूरी रात चली तलाश- प्रेस रिव्यू

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय वायु सेना के लापता विमान की तलाश अब तक जारी है. इसके लिए थल सेना का भी सहारा लिया जा रहा है.
वायु सेना के एएन-32 विमान रविवार को चीन की सीमा के पास से लापता हो गया था. हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार के अनुसार पूरी रात तलाशी अभियान चलता रहा.
इस तलाशी अभियान में विशेष ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाला एयरक्राफ़्ट सी-130, एएन-32एस, एमआई-17 चौपर और थल सेना के कई आधुनिक हेलिकॉप्टर शामिल हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इसके अलावा भारतीय वायु सेना के कई अन्य सरकारी और सिविल एजेंसियों की मदद भी ले रही है. वायु सेना के प्रवक्ता ने बताया कि रात भर अलग-अलग टीमें तलाश करती रहीं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाइस चीफ़ एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बात की और उनसे तलाशी अभियान की ताजा जानकारी ली.
13 लोगों के साथ असम के जोरहाट से उड़ान भरने वाले एएन-32 विमान का 35 मिनट बाद ही रेडार से संपर्क टूट गया था. भारतीय सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने कहा कि विमान में चालक दल के आठ सदस्यों समेत 13 लोग सवार थे और सभी वायुसेना से जुड़े थे.
प्रवक्ता ने बताया कि विमान ने जोरहाट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर अरुणाचल प्रदेश के मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन कुछ समय के बाद विमान का संपर्क टूट गया.
विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी एटीसी से आखिरी संपर्क दोपहर एक बजे हुआ था. एएन 32 यानी एंतोनोव 32 विमान सैन्य साजो-सामान ले जाने वाला परिवहन विमान है. भारतीय वायुसेना इसे 1984 से इस्तेमाल कर रही है. इसे यूक्रेन की एंतोनोव स्टेट कॉर्पोरेशन ने डिज़ाइन किया है.
एएन 32 को भरोसेमंद विमान माना जाता है और भारतीय वायुसेना अपने कई अहम अभियानों में इसका इस्तेमाल कर चुकी है.
प्रज्ञा ठाकुर को अदालत में होना पड़ेगा हाज़िर
भोपाल से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचीं प्रज्ञा ठाकुर ने साल 2008 में हुए मालेगांव बम धमाकों की सुनवाई के सिलसिले में अदालत में अर्जी दाख़िल की थी, जिसे नामंज़ूर कर दिया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित इस समाचार के अनुसार, विशेष अदालत में इस मामले की सुनवाई तीन जून से 7 जून तक होनी है. प्रज्ञा ठाकुर ने अर्जी दायर की थी कि वो इसमें हिस्सा नहीं ले सकतीं.
अदालत ने उनकी अर्जी ठुकराते हुए कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर को इस हफ़्ते चलने वाली सुनवाई में कम से कम एक बार हाज़िर होना ही होगा. अदालत ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर इस मामले में अभियुक्त हैं और अब वो एक सांसद बन चुकी हैं तो इसकी सुनवाई में तेज़ी लानी होगी.
प्रज्ञा ठाकुर के वक़ील ने अर्जी में लिखा था कि सांसद बनने के बाद उन्हें कई संसदीय प्रक्रियाओं का पालन करना होगा, ऐसे में उनके पास अदालत जाने का वक़्त नहीं बचेगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
एयर इंडिया के विमान में छेद
एयर इंडिया के एक विमान में यात्रियों की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. हिंदुस्तान अख़बार में प्रकाशित इस ख़बर में बताया गया है कि नई दिल्ली से सैन फ़्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के विमान में छेद पता चला है.
ख़बर के मुताबिक़ इस विमान में 225 यात्री सफ़र कर रहे थे. यह दुनिया की सबसे लंबी उड़ानों में से एक है.
एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने बताया है कि विमान की जांच के दौरान दाएं प्रवेश द्वार के निचले हिस्से के पास छेद पाया गया.
सैन फ़्रांसिस्को हवाई अड्डे पर पहुंचते ही इस विमान को ख़ाली करवाया गया. इस मामले की जांच चल रही है.

इमेज स्रोत, ANI
भाजपा विधायक ने महिला को पहले पीटा फिर राखी बंधवाई
गुजरात में भाजपा के एक विधायक का एनसीपी की एक महिला कार्यकर्ता को पीटने का वीडियो सामने आने के बाद माफ़ी मांगी है और उस महिला से राखी भी बंधवाई है.
नवभारत टाइम्स में प्रकाशित इस समाचार में बताया गया है कि गुजरात की नरोदा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक बलराम थवानी ने एक महिला को लात-घूंसों से पीटा था.
इसका वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने उस महिला से माफ़ी मांगी और राखी बंधवाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी ने विधायक बलराम थवानी को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
ख़बर के मुताबिक़ महिला नीतू तेजवानी एनसीपी की वॉर्ड प्रभारी हैं और अपने इलाक़े में पानी के पाइपलाइन काटे जाने को लेकर विधायक से बात करने गई थीं. इसी दौरान किसी बात पर दोनों में विवाद हो गया.
ये भी पढ़ेंः
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













