एक 'शर्मीले' नौजवान के चरमपंथी बनने की कहानी

पुलवामा हमला

इमेज स्रोत, Getty Images

    • Author, समीर यासिर
    • पदनाम, श्रीनगर से बीबीसी हिंदी के लिए

भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा ज़िले में इस साल फ़रवरी में हुए एक आत्मघाती हमले में भारत के 40 से अधिक सैनिक मारे गए थे. घाटी में बीते दो दशकों में चरमपंथ में युवाओं की भूमिका काफ़ी बढ़ गई है.

ये 14 फ़रवरी की बात है जब आदिल अहमद डार नामक नौजवान ने विस्फोटकों से लदे वाहन को पुलवामा में भारी सुरक्षा वाले श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर अर्धसैनिकों बलों को ले जा रही एक बस से टकरा दिया.

सुरक्षाबलों पर हुए इस हमले ने पूरे भारत को झकझोर दिया. टीवी न्यूज़ चैनल और अख़बार उन ख़बरों से भर गए जिनमें मारे गए जवानों की कहानियां थीं.

कोई हमले से पहले ही अपने घर से लौटा था, तो किसी ने हमले से ठीक पहले अपने परिजनों से बात की थी. कुछ जवान तो धमाके के वक़्त अपने घरवालों से ही बात कर रहे थे.

आदिल अहमद डार की पहचान इस हमले के कई घंटे बाद तब हुई जब पाकिस्तान स्थित चरमपंथी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने एक वीडियो जारी किया और हमले में अपना हाथ होने का दावा किया.

वीडियो में नज़र आ रहे डार के चेहरे पर इस बात को लेकर कोई शिकन नहीं थी कि वो आत्मघाती हमला करके इतने लोगों की जान लेने वाला है.

वीडियो में डार ने बताया कि वो साल 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था और उसके बाद पुलवामा हमले की ज़िम्मेदारी उसे दी गई थी.

डार का ये भी कहना था कि जब ये वीडियो जारी होगा, तब तक तो वो जन्नत पहुंच चुका होगा.

'शांत-शर्मीला नौजवान बना ग़ुस्से का ज्वालामुखी'

बाद में डार के बारे में और जानकारी सामने आई. वो पुलवामा में ही पला-बढ़ा था. पुलवामा, जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट का हिस्सा है. अनंतनाग पूरे भारत की एकमात्र ऐसी लोकसभा सीट है जहां सुरक्षा कारणों से तीन चरणों में चुनाव कराया गया है.

डार हाई स्कूल से आगे नहीं पढ़ पाया. पिछले साल मार्च में लापता होने से पहले तक वो छुटपुट काम करके रोज़ी-रोटी कमा रहा था.

22 साल का ये नौजवान स्वाभाव से शांत और शर्मीला था. उसके परिवार का दावा है कि साल 2016 में एक लोकप्रिय चरमपंथी की मौत होने पर विरोध प्रदर्शन के दौरान डार ज़ख़्मी हुआ और उसके बाद भारत के प्रति उसका ग़ुस्सा बढ़ता चला गया.

डार उन हज़ारों कश्मीरी नौजवानों में से एक था जो बंदूक के साए में पैदा हुए और बाद में बंदूक के साए में ही ज़िंदगी ख़त्म हुई.

भारत प्रशासित कश्मीर की अधिकतर आबादी मुस्लिम है. साल 1989 से उन्होंने भारतीय शासन के ख़िलाफ़ हथियारबंद विद्रोह छेड़ रखा है.

भारत का आरोप है कि पाकिस्तान इस इलाक़े में चरमपंथ को समर्थन देकर हिंसा को बढ़ावा देता है. पाकिस्तान इससे इनकार करता है.

साल 1989 से कश्मीर में हिंसा की घटनाएं लगातार होती रही हैं जिनमें 70 हज़ार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. इनमें वो कश्मीरी हिंदू भी हैं जिन्हें 1990 के दशक की शुरुआत में चरमपंथियों ने निशाना बनाया.

आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार के पिता ग़ुलाम अहमद डार

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार के पिता ग़ुलाम अहमद डार

सरकार और सुरक्षाबलों की भूमिका

आलोचकों का कहना है कि भारत की कड़ाई की वजह से घाटी के युवक अलग राह पर चल निकले हैं. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, जून 2016 से अप्रैल 2018 के बीच भारतीय सुरक्षाबलों ने बहुत अधिक बल प्रयोग किया. इसमें पैलेट गन का इस्तेमाल भी शामिल है.

इसकी वजह से सैकड़ों लोगों को अपनी आंखों की रौशनी गंवानी पड़ी. लेकिन भारत इस रिपोर्ट और उसके निष्कर्षों को ख़ारिज कर देता है.

पुलवामा में रहने वाले 68 वर्षीय अब्दुल अहमद बट कहते हैं, ''1990 के बाद पैदा हुए कश्मीरियों को कभी शांति नसीब नहीं हुई. उनका जन्म कर्फ़्यू के दौरान हुआ और कर्फ़्यू में ही उन्होंने दम तोड़ा.''

बट कहते हैं कि साल 1989 से पहले का कश्मीर उन्हें याद है जो एक ख़्वाब था जिसे मौजूदा पीढ़ी को देखने नहीं दिया गया.

साल 2000 आते-आते घाटी में चरमपंथ में कुछ कमी आने लगी थी लेकिन साल 2016 में युवा चरमपंथी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद चरमपंथ में फिर इज़ाफ़ा होने लगा. सरकारी आंकड़े बताते हैं कि साल 2016 में 150 संदिग्ध चरमपंथी मारे गए. दो साल बाद 2018 में 230 से अधिक चरमपंथी मारे गए.

सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय बुरहान वानी को भारत सरकार चरमपंथी मानती थी, लेकिन कई स्थानीय लोगों ने वानी को नई कश्मीरी पीढ़ी का नुमाइंदा माना.

बुरहान के मारे जाने के बाद विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षाबलों की कार्रवाई में आदिल अहमद डार के एक पैर में गोली लगी, जिसकी वजह से डार को 11 महीने तक बिस्तर पर रहना पड़ा.

बुरहान के पिता ग़ुलाम हसन डार कहते हैं, ''उस दिन ने आदिल को अचानक बदल दिया. एक शर्मीला नौजवान ग़ुस्से का ज्वालामुखी बन गया, लेकिन वो इसका खुलकर इज़हार नहीं करता था.''

बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में इस तरह के नारे लिखे गए थे

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, बुरहान वानी के मारे जाने के बाद घाटी में इस तरह के नारे लिखे गए थे

हिंसा का महिमामंडन

पैर में गोली लगने के बाद आदिल ने अपना वक़्त इबादत, इंटरनेट और दोस्तों के सहारे काटा. लेकिन कुछ ठीक होने पर मार्च 2018 में आदिल ने चरमपंथी बनने के लिए घर छोड़ दिया.

कुछ लोग कहते हैं कि आदिल कश्मीर के राजनीतिक हालात की वजह से बेहद नाराज़ था. आदिल के रिश्तेदार अल्ताफ़ बताते हैं, ''उसे इस बात का दुख था कि चरमपंथी मुर्गों की तरह मारे जा रहे हैं और दूसरी तरफ़ कोई हताहत नहीं हो रहा है.''

ध्यान देने वाली बात ये है कि मारे गए चरमपंथियों के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में भीड़ जुटती रही है.

जनाज़े में जुटी भीड़

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जनाज़े में जुटी भीड़

पुलवामा के नागरिक जिब्रान अहमद कहते हैं, ''चरमपंथी हमारे घरों में नहीं बल्कि पुलिस स्टेशन या आर्मी कैंप में बनते हैं. साल 2016 में पुलिस ने जिन युवकों को पकड़ा था, उनमें से अधिकतर चरमपंथ की राह पर चल पड़े. शायद उन्हें लगा कि इस राह पर चल पड़ना, हर दिन बेइज़्ज़ती बर्दाश्त करने से बेहतर है.''

थिंक टैंक ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन से जुड़े सुरक्षा मामलों के जानकार सुशांत सरीन कहते हैं कि समस्या का एक हिस्सा ये भी है कि हिंसा को महिमामंडित किया जाता है.

वो कहते हैं, ''अधिकतर समाजों में होता ये है कि हिंसा में शामिल लोगों को ख़ारिज कर दिया जाता है, लेकिन कश्मीर में ऐसा नहीं होता. लोग जब पथराव करें, हथियार उठा लें, तो क्या सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी रहे.''

सुशांत सरीन कहते हैं कि कोई सेना निहत्थे नागरिकों पर गोली नहीं चलाना चाहती.

कश्मीर घाटी में पथराव

इमेज स्रोत, ABID BHAT

नफ़रत के बीज

कश्मीर में तैनात एक पुलिसकर्मी ने अपना नाम ज़ाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि भारत के तरीक़े कारगर साबित नहीं हुए.

वो कहते हैं, ''जब आप एक चरमपंथी को मारते हैं, दो और चरमपंथी बनने के लिए तैयार हो जाते हैं. राजनीतिक समाधान की जगह हाल के वर्षों में चरमपंथियों को मारने पर ध्यान लगाया गया है.''

चरमपंथ निरोधक मामलों के जानकार और लेखक अजय साहनी का कहना है कि भारत में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने घाटी को बर्बाद कर दिया और ''पूरे भारत के लिए एक शत्रु पैदा कर दिया, जो एक सफल चुनावी रणनीति तो हो सकती है, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से बहुत बड़ी चूक है.''

पुलवामा में आत्मघाती हमले के बाद भारत के अलग-अलग शहरों में कश्मीरी नागरिकों के साथ हिंसा और प्रताड़ना के कुछ मामले सामने आए.

तारिक़ हमीद के बेटे को ऐसी ही घटना की वजह से देहरादून से अपने घर कश्मीर लौटना पड़ा.

वो कहते हैं, ''मेरा डर ये है कि अब आगे क्या होगा. मेरे बेटे को भारत और भारतीयों से नफ़रत होने लगी है. वो पहले ऐसा नहीं था.''

ग़ुलाम हसन डार कहते हैं कि वो नहीं चाहते कि अब कोई बच्चा उनके बेटे की राह पर चल पड़े.

वो कहते हैं, ''मैं तो हमेशा यही जानता था कि वो मेरा आज्ञाकारी बेटा है. काश मैं ये समझा सकूं कि एक ज़िंदा बम कैसे बन गया.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)