जहां तक नज़र जाए बस रंग ही रंग...

ट्यूलिप बगीचा, बादामवाड़ी और सरसों के खेत, इनकी खूबसूरती देखते ही बनती है.

ट्यूलिप बगीचा, श्रीनगर

इमेज स्रोत, Kamraan Raashid Bhat

इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर में स्थित एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप बगीचा सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. इसके साथ ही घाटी में पर्यटन के नए सीजन की शुरुआत हो गई है.
ट्यूलिप बगीचा, श्रीनगर

इमेज स्रोत, Kamraan Raashid Bhat

इमेज कैप्शन, ट्यूलिप के फूलों की खूबसूरती देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. एक हफ्ते में 70 हजार से ज्यादा पर्यटक यहां चुके हैं. इससे पर्यटन के भरोसे रोजी-रोटी चलाने वाले यहां के निवासियों को थोड़ी राहत भी मिली है.
ट्यूलिप बगीचा, श्रीनगर

इमेज स्रोत, Kamraan Raashid Bhat

इमेज कैप्शन, बगीचे में इस साल कई तरह की किस्म के ट्यूलिप के 12 लाख फूल लगाए गए थे. ट्यूलिप के फूल का जीवन तीन से चार साल का होता है. अलग-अलग रंगों से भरे ये ट्यूलिप के फूल एक साथ बेहद मनमोहक दृश्य बनाते हैं.
ट्यूलिप बगीचा, श्रीनगर

इमेज स्रोत, Kamraan Raashid Bhat

इमेज कैप्शन, डल झील के किनारे जबरवान पहाड़ियों के बीच बना रंगे-बिरंगे ट्यूलिप के फूलों का ये बगीचा 90 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. ट्यूलिप बगीचा अपनी प्राकृतिक सुंदरता के कारण हमेशा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
ट्यूलिप बगीचा, श्रीनगर

इमेज स्रोत, Kamraan Raashid Bhat

इमेज कैप्शन, ट्यूलिप बगीचे को घाटी में पर्यटन के सीजन को दो महीने और बढ़ाने के मकसद से बनाया गया था. यहां आने वाले सैलानियों की संख्या को देखते हुए यह अपने उद्देश्य में सफल भी रहा है.
ट्यूलिप बगीचा, श्रीनगर

इमेज स्रोत, Kamraan Raashid Bhat

इमेज कैप्शन, लाल, गुलाबी, पीले, सफेद, बैंगनी और नीले रंगों के ट्यूलिप को देखकर ऐसा लगता है कि मानो धरती कई रंगों में सराबोर हो गई हो. इस बगीचे को देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक खिंचे चले आते हैं.
बादामवाड़ी, श्रीनगर

इमेज स्रोत, Aamir Peerzada

इमेज कैप्शन, श्रीनगर की बादामवाड़ी में बादाम के पेड़ों का दिलकश नज़ारा किसी को भी सम्मोहित कर सकता है. बादामवाड़ी दुनिया भर में पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है.
बादामवाड़ी, श्रीनगर

इमेज स्रोत, Aamir Peerzada

इमेज कैप्शन, बादामवाड़ी कोह-ए-मारन पहाड़ियों के बीच में स्थित है और साल भर सैलानियों के लिए खुली रहती है. हालांकि, मार्च में यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ जाती है.
बादामवाड़ी, श्रीनगर

इमेज स्रोत, Aamir Peerzada

इमेज कैप्शन, बादामवाड़ी में भी बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. अलग-अलग रंगों के ये फूल बहुत लुभावना और मनमोहक दृश्य बनाते हैं.
सरसों के फूल, श्रीनगर

इमेज स्रोत, Kamraan Raashid Bhat

इमेज कैप्शन, कश्मीर घाटी में सरसों के फूलों की खूबसूरती भी अपने परवान पर है. इसने घाटी में बसंत की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं.