रवि किशनः वो उप चुनाव था, ये मोदी का चुनाव है

इमेज स्रोत, AFP
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में अपने सात उम्मीदवारों की सूची जारी की है. गोरखपुर की प्रतिष्ठित सीट से भोजपुरी फ़िल्मों के हीरो रवि किशन को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीबीसी संवाददाता पंकज प्रियदर्शी से बात करते हुए रवि किशन ने टिकट मिलने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का 'आशीर्वाद' बताया.
गोरखपुर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है और मुख्यमंत्री बनने से पहले यहां से लंबे समय तक सासंद बने रहे.
लेकिन पिछली बार उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को गठबंधन उम्मीदवार के सामने हार का सामना करना पड़ा था.
इस चुनाव में भी महागठबंधन से ही मुकाबला होना है, ऐसे में ये कितनी बड़ी चुनौती है?
इस सवाल पर रवि किशन कहते हैं, "वो उपचुनाव था, ये प्रधानमंत्री जी का चुनाव है. पूरे देश को मोदीजी चाहिए. माहौल पूरी तरह बदल गया है. पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी की लहर बहुत तगड़ी है. महागठबंधन को आप देख रहे हैं, आज़म ख़ान और इन लोगों की बदतमीज़ियां सामने आ रही हैं, इसकी वजह से महागठबंधन साफ़ हो चुका है."
उन्होंने महागठबंधन को 'फ्लॉप शो' क़रार दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
'मोदी जी की लहर है'
चुनावी गणित के अपने पक्ष में होने के महागठबंधन के दावे पर उन्होंने कहा, "वो लोग सच्चाई को स्वीकार नहीं करना चाहते. हम लोग देहात के लड़के हैं. पूरा जीवन हम लोग उत्तर प्रदेश में घूमे हैं. हमें पता है कि स्थिति क्या है. सच्चाई ये है कि गांव गांव में, बच्चे बच्चे के मुंह पर मोदी जी हैं."
जब उनसे पूछा गया कि जब कोई स्टार आता है और उसे सीधे टिकट मिल जाता है, क्या ये ज़मीनी कार्यकर्ताओं के साथ अन्याय नहीं है?
रवि किशन ने कहा, "गोरखपुर की सीट योगीजी की थी, और आला कमान ने अब प्रवीण निषाद को दूसरी जगह से टिकट दे दिया. असल में आलाकमान और पार्टी की एक पूरी रणनीति होती है और बड़े मंथन के बाद कोई निर्णय लिया जाता है. ये ऐसा संगठन है जहां कार्यकर्ता आलाकमान के आदेश के साथ खड़ा रहता है. बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है."
उन्होंने कहा, "पार्टी भी चाहती है कि वो ऐसे व्यक्ति को लाए जिसमें सेवा भाव हो, जिसने दुनिया देखी हो और हम 2017 से ही बीजेपी के प्रचार में पूरी तरह से लगे हुए हैं. उसी हिसाब से उन्होंने ये तय किया है."

इमेज स्रोत, KUMAR HARSH/BBC
कांग्रेस से बीजेपी तक का सफ़र
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने एक और भोजपुरी फ़िल्म स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ को पूर्वांचल की एक और प्रतिष्ठित सीट आज़मगढ़ से उम्मीदवार बनाया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में उनके आने की वजह केवल 'मोदी जी' हैं.
उन्होंने कहा, "मोदीजी की कार्यशैली, उनकी निःस्वार्थता, सच्चाई और उनकी सभी चीजों से प्रभावित हुआ. पूरी तरह मैं मोदी जी के लिए समर्पित हो गया हूं. मैंने दुनिया देखी है, मोदीजी का माइंडसेट बहुत मज़बूत है. जिस तरह से इतने बड़े देश को उन्होंने चलाया और पूरी दुनिया में उसे सम्मान दिलाया, उनकी जबरदस्त कार्यशैली कमाल की है."
इस सवाल पर कि बीजेपी में कौन नेता सबसे पसंद है, उन्होंने कहा, "इस संगठन की सबसे ख़ास बात कॉडर आधारित पार्टी का होना है. इसके कॉडर एक योद्धा की तरह काम करते हैं और ये मुझे पसंद है क्योंकि फ़िल्म इंडस्ट्री से लेकर मैंने अपने जीवन में एक योद्धा की तरह संघर्ष किया है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















