पिता ने कहा, यौनकर्मी मत बन जाना: रवि किशन

क्यों रवि किशन के पिता को उन्हें सलाह देनी पड़ी कि यौनकर्मी मत बनना, करीना कपूर को ब्रिटेन में मिलेगा सम्मान और अब अनुष्का शर्मा का नया अवतार.
भोजपुरी फ़िल्मों के 'अमिताभ बच्चन' माने जाने वाले अभिनेता रवि किशन ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर उनके पिता ने उन्हें बचपन में मारा-पीटा नहीं होता तो वह 'पुरुष यौनकर्मी' भी बन सकते थे.
रवि किशन ने अख़बार को बताया, "मेरे पिता का डेरी का व्यवसाय था जो किसी कारणवश बंद हो गया. मेरे पिताजी चाहते थे कि मैं उसे दोबारा शुरू करूं. वह मुझे मारते थे लेकिन ये बात सच है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो मैं चरसी और लड़कीबाज़ बन गया होता."
रवि किशन ने बताया कि उनके पिता उन्हें सलाह दिया करते, "अपनी ऊर्जा अच्छे कामों के लिए बचाकर रखो. लड़कियों के पीछे मत भागो. हमेशा एक ही औरत के बनकर रहो. पुरुष यौनकर्मी मत बन जाना."
रवि किशन ने बताया कि हालांकि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह फ़िल्मों में आएँ लेकिन उनकी नसीहतों की वजह से ही वह अपनी ज़िंदगी में संभल पाए.
करीना को सम्मान

हाल ही में अभिनेत्री करीना कपूर को ब्रिटेन में हाउस ऑफ़ कॉमन्स में सम्मानित किया गया.
ये सम्मान उन्हें एक एशियाई एथनिक साप्ताहिक पत्रिका ने वैश्विक स्तर पर मनोरंजन जगत को दिए योगदान के लिए दिया.
करीना ने सम्मान लेते हुए कहा, "ब्रिटेन मेरी पसंदीदा जगह रही है. मेरी परदादी यहां से थीं. मेरे ससुर नवाब मंसूर अली ख़ां पटौदी भी ऑक्सफ़ोर्ड क्रिकेट टीम के कप्तान था. मुझे यहां आना बेहद पसंद है."
अनुष्का बनीं निर्माता
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने अब निर्माता बनने का फ़ैसला कर लिया है और उनकी पहली फ़िल्म होगी 'एनएच 10'. ये फ़िल्म अनुष्का और फैंटम कंपनी के अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी और विकास बहल मिलकर बनाएंगे. फ़िल्म की शूटिंग दिल्ली में होगी और ये अगले साल रिलीज़ होगी.
फ़िलहाल अनुष्का, रणबीर कपूर के साथ अनुराग कश्यप की ही फ़िल्म बॉम्बे वैलवेट में काम कर रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












