रणबीर कपूर के ठुमके

रणबीर कपूर ने अपने बर्थडे पर केक काटा, नई फ़िल्म बेशरम प्रमोट की और लगाए ठुमके भी.

बॉलीवुड, रणबीर कपूर
इमेज कैप्शन, अभिनेता रणबीर कपूर इन दिनों अपनी नई फ़िल्म बेशरम का प्रमोशन कर रहे हैं. अपने जन्मदिन 28 सितंबर को भी एक कार्यक्रम में वे फ़िल्म के निर्देशक अभिनव कश्यप (तस्वीर में पीछे दिख रहे) के साथ पहुंचे और वहां बर्थडे केक भी काटा.
रणबीर कपूर, बॉलीवुड हीरो, ranbeer kapoor, bollywood hero
इमेज कैप्शन, फैन्स को केक मिला हो या न मिला हो, लेकिन रणबीर ने ठुमके लगाकर उन्हें अपनी तरफ़ से अपने ही जन्मदिन पर तोहफ़ा ज़रूर दे दिया.
रणबीर कपूर, बॉलीवुड हीरो, ranbeer kapoor, bollywood hero
इमेज कैप्शन, बेशरम में रणबीर नई हीरोईन पल्लवी शारदा के साथ नज़र आएंगे.
रणबीर कपूर, बॉलीवुड हीरो, ranbeer kapoor, bollywood hero
इमेज कैप्शन, अभिनव कश्यप ने इससे पहले सलमान ख़ान अभिनीत 'दबंग' का निर्देशन किया था.
रणबीर कपूर, बॉलीवुड हीरो, ranbeer kapoor, bollywood hero
इमेज कैप्शन, फ़िल्म में रणबीर के माता-पिता नीतू और ऋषि कपूर ने भी काम किया है.
आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, aalia bhatt, sidharth malhotra
इमेज कैप्शन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा पिछले दिनों एक स्पा के लॉन्च पर नज़र आए.
aalia bhatt, आलिया भट्ट
इमेज कैप्शन, आलिया भट्ट ने फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से अपना बॉलीवुड सफर शुरु किया है.
सिद्धार्थ मल्होत्रा, sidharth malhotra
इमेज कैप्शन, सिद्धार्थ ने आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया है.