नरगिस-उदय साथ-साथ मनाएंगे छुट्टी ?

नरगिस दत्त-उदय चोपड़ा

उदय चोपड़ा और नरगिस फ़ाख़री के साथ-साथ छुट्टियों पर जाने की ख़बरें, क्या बनेगी कृष-4 और सिंगम-2 से क्यों बाहर हुईं करीना कपूर. पढ़िए ख़बरें मुंबई डायरी में.

उदय-नरगिस साथ-साथ !

बॉलीवुड में इस वक़्त उदय चोपड़ा और अभिनेत्री नरगिस फ़ाख़री के कथित रोमांस की चर्चा ज़ोरों पर है.

कुछ दिन पहले नरगिस के जन्मदिन पर दोनों ही काम की व्यस्तता की वजह से साथ में वक़्त नहीं गुज़ार पाए.

अब चर्चा है कि उदय औरनरगिस ने विदेश में छुट्टियां मनाने का फ़ैसला किया है.

उदय सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर नरगिस के प्रति अपनी पसंद कई बार स्वीकार कर चुके हैं. लेकिन नरगिस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है.

क्या बनेगी 'कृष-4' ?

कृष-3

अभी राकेश रोशन निर्देशित और ऋतिक रोशन अभिनीत 'कृष-3' रिलीज़ भी नहीं हुई है और इसके सीक्वल की तैयारियां होने लगी हैं.

फ़िल्म के निर्देशक राकेश रोशन ने फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर शुरुआती तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा कि 'कृष-3' अगर लोगों को पसंद आई तो वो कृष-4 भी ज़रूर बनाएंगे.

'कृष-3' एक नवंबर को रिलीज़ हो रही है. इसमें ऋतिक के अलावा प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनाउत और विवेक ओबेरॉय की मुख्य भूमिका है.

'सिंघम-2' से करीना आउट

करीना कपूर

अजय देवगन की साल 2011 में रिलीज़ हुई सुपरहिट फ़िल्म 'सिंघम' के सीक्वल 'सिंघम-2' से करीना कपूर बाहर हो गई हैं.

फ़िल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने तय किया है कि उनकी जगह किसी नई हीरोइन को लिया जाएगा.

दरअसल रोहित ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग से पहले ही करीना को 'सिंघम-2' के लिए अप्रोच किया था और बताया जाता है कि करीना ने इसके लिए हामी भी भर दी थी लेकिन अब रोहित का मानना है कि फ़िल्म में हीरोइन का रोल बेहद छोटा है और करीना जैसी स्थापित हीरोइन के साथ ये इंसाफ़ नहीं होगा.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>