म्यूज़िक वीडियो के लिए फ़्रीडा पिंटो ने 'उतारे कपड़े'

किस कलाकार के म्यूज़िक वीडियो के लिए फ़्रीडा पिंटो ने उतारे कपड़े, करीना कपूर कैसे मनाएंगी करवा चौथ का त्यौहार और मुंबई में लगेगा फ़िल्मों का मेला. पढ़िए आज मुंबई डायरी में.
फ़्रीडा पिंटो का 'एडवेंचर'
ब्रिटिश फ़िल्मकार डैनी बॉयल की फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' से चर्चा में आईं अभिनेत्री फ़्रीडा पिंटो भले ही बॉलीवुड में सक्रिय ना हों लेकिन उन्हें लगातार हॉलीवुड फ़िल्मों सहित कई दूसरे काम मिल रहे हैं.
फ्रीडा जल्द ही अमरीकन पॉप स्टार ब्रूनो मार्स के एक म्यूज़िक वीडियो में 'कपड़े उतारते' नज़र आएंगी.
'गोरिल्ला' नाम के इस सिंगल में वो एक स्ट्रिपर का रोल अदा कर रही हैं.
कहा जा रहा है कि इस वीडियो में <link type="page"><caption> फ़्रीडा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/entertainment/2010/09/100915_frieda_sb.shtml" platform="highweb"/></link> जिस अंदाज में नज़र आएंगी उन्हें पहले किसी ने उस रूप में नहीं देखा होगा.
वीडियो में उनके और ब्रूनो मार्स के बीच ख़ासे उत्तेजक दृश्य होंगे और वो इस वीडियो में पोल डांस भी करती दिखेंगी.
करीना ने ली करवा चौथ की छुट्टी
16 अक्टूबर को करीना कपूर और सैफ़ अली ख़ान ने अपनी शादी की पहली सालगिरह लंदन में मनाई और अब करीना, करवा चौथ का व्रत भी रखेंगी.

इसके लिए उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म'गोरी तेरे प्यार में' के प्रमोशन से छुट्टी भी मांग ली है.
करवा चौथ, 22 अक्टूबर को है और वो ये दिन अपने पति सैफ़ अली ख़ान के साथ ही बिताना चाहती हैं. सैफ़, इन दिनों लंदन में अपनी फ़िल्म 'हमशक्ल' की शूटिंग कर रहे हैं.
मुंबई में फ़िल्मों का मेला
17 अक्टूबर से मुंबई में 15वां मुंबई फ़िल्म फ़ेस्टिवल शुरू हो रहा है जिसे 'मामी' भी कहा जाता है.
इस बार इसमें 65 देशों से आई 200 से भी ज़्यादा फ़िल्में दिखाई जाएंगीं.
फ़ेस्टिवल की शुरुआत में मशहूर अभिनेता और फ़िल्मकार कमल हासन को फ़िल्मों में योगदान के लिए लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा.
साथ ही यश चोपड़ा, प्राण और ऋतुपर्णो घोष जैसी फ़िल्मी हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)</bold>












