एड्स के लिए साथ आएंगी शैरन स्टोन और ऐश्वर्या

क्या गोविंदा को मंजूर है रणबीर कपूर का पिता बनना? क्यों भारत आ रही हैं हॉलीवुड अभिनेत्री शैरन स्टोन? जानने के लिए पढ़िए आज की मुंबई डायरी.
एड्स, शैरन स्टोन और ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन और हॉलीवुड स्टार शैरन स्टोन जल्द ही साथ होंगे. जी नहीं किसी फ़िल्म में नहीं बल्कि मुंबई में होने वाले एक फ़ंडरेज़िंग इवेंट में.
एक अंतरराष्ट्रीय एड्स रिसर्च संस्था 17 नवंबर को भारत में ये कार्यक्रम आयोजित करने वाली हैं. इस कार्यक्रम को प्रस्तुत करेंगी शैरन स्टोन जो इस संस्था की ग्लोबल फंडरेज़िंग चेयरपर्सन हैं. इस मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन भारत की तरह से प्रतिनिधि होंगे.
इतना ही नहीं इस इवेंट में मशहूर गायिका केशा भी परफॉर्म करेंगी. ये एक ब्लैक टाई इवेंट होगा.
क्या गोविंदा बनेंगे रणबीर के पिता?

निर्देशक अनुराग बासु की आने वाली फ़िल्म 'जग्गा जासूस' में गोंविदा को रणबीर कपूर के पिता की भूमिका ऑफर की गई है.
अभी तक बड़े परदे पर सिर्फ हीरो के ही रोल करने वाले गोविंदा क्या इस भूमिका के लिए राज़ी होंगे.

पिछले हफ़्ते गोविंदा और अनुराग बासु की एक लंबी मीटिंग हुई. फ़िल्म में रणबीर के पिता का किरदार बहुत मज़ाकिया होगा.
अमिताभ की फ़िल्म ख़ुदा गवाह का सीक्वल!
अमिताभ बच्चन की 1992 में आई फ़िल्म 'ख़ुदा गवाह' का सीक्वल बनाने की तैयारी ज़ोरों पर है.
'ख़ुदा गवाह' के निर्माता मनोज देसाई चाहते हैं कि वो फ़िल्म का सीक्वल बनाएं.
मनोज कहते हैं, "हमने फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया है. मैं चाहता हूं कि अमिताभ बच्चन इस फ़िल्म का हिस्सा बने और मैं जल्द ही उनसे इस बारे में बात करने वाला हूं."
'ख़ुदा गवाह' 1992 की सबसे अधिक बिज़नेस करने वाली फ़िल्म थी.
ये फ़िल्म भारत में जितनी लोकप्रिय हुई उतना ही इस फ़िल्म को अफ़ग़ानिस्तान में सराहा गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












