प्यार में भूखा क्यों मरना: करीना

करीना कपूर

फ्रीडा पिंटो को क्यों छोड़नी पड़ी अपनी पहली हिन्दी फ़िल्म? क्यों करवा चौथ का व्रत रखने से कर रही हैं इनकार करीना कपूर. जानने के लिए पढ़िए आज की मुंबई डायरी.

प्यार में भूखा क्यों रहना !

आज जब ज़्यादातर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं वहीं अभिनेत्री करीना कपूर को इस व्रत से परहेज़ है.

करीना कहती हैं, ''मुझे ये पता है कि जब सारी औरतें भूखी-प्यासी होंगी तो मैं खा रही होंगी. सैफ के लिए अपना प्यार साबित करने के लिए मुझे भूखा रहने की ज़रूरत नहीं है.''

करीना व्रत रख रही महिलाओं को नसीहत देते हुए कुछ ये कहती हैं, ''आज के दिन खाना खाएं, मिठाई खाएं, प्यार में भूखा क्यों मरना.''

अपने बारे मे बात करते हुए करीना कहती हैं, ''मैं कपूर हूं. मैं खाने के बिना नहीं जी सकती. मैं करवा चौथ खाते और मज़े करते हुए बिताती हूं.''

जब अनुष्का ने ली फ्रीडा की जगह

अनुष्का शर्मा और फ्रीडा पिंटो

'स्लमडॉग मिलिनेयर' से हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली फ्रीडा पिंटो अब तक कई अंतरराष्ट्रीय फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं.

लेकिन जब बारी आई बॉलीवुड फ़िल्म की तो किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. फ्रीडा 'एनएच 10' नाम की फ़िल्म से हिन्दी फ़िल्मों में कदम रखने वाली थी.

लेकिन समय की कमी के कारण उन्हें ये फ़िल्म छोड़नी पड़ी.

अब इस फ़िल्म में नज़र आएंगी अनुष्का शर्मा. अनुष्का फिलहाल अनुराग कश्यप की फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में काम कर रही हैं.

फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं रणबीर कपूर.

धूम मचाएगी कटरीना फुलझड़ी

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ की फ़िल्म 'धूम 3' की रिलीज़ में तो अभी वक्त है लेकिन उससे पहले ही मचने वाली है कटरीना के नाम की धूम.

दीवाली का त्यौहार आने वाला है और बाज़ारों में बम-पटाख़ों की बिक्री ज़ोरों पर है. इस साल बाज़ार में कटरीना फुलझड़ी भी खूब बिक रही है.

कटरीना कैफ की 'मास-अपील' को ध्यान में रखते हुए कुछ पटाख़ा कम्पनियों ने कटरीना नाम की फुलझड़ी को बाज़ार में उतारा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>