UPSC 2018 TOPPER: पहली कोशिश और कनिष्क ने कर लिया यूपीएससी टॉप

कनिष्क कटारिया

इमेज स्रोत, Kanishk kATARIA

    • Author, भूमिका राय
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 के नतीजों की घोषणा कर दी है.

इस परीक्षा में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. इस परीक्षा में सफल परीक्षार्थी आईएएस, आईपीएस और कई केंद्रीय सेवाओं के लिए चुने जाते हैं.

आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट कनिष्ट राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने पहले प्रयास में यह सफलता प्राप्त की है.

यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में इस बार 10,468 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 759 ने अंतिम सफलता हासिल की है. सफल परीक्षार्थियों में 182 लड़कियां हैं.

टॉप 25 में से 15 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं.

छोड़िए Facebook पोस्ट

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त

बीबीसी से ख़ास बातचीत में कनिष्क ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो परीक्षा में टॉप करेंगे.

उन्होंने कहा, "पेपर और इंटरव्यू अच्छे हुए थे और यह मेरा पहला प्रयास था लेकिन टॉप करूंगा ये उम्मीद नहीं थी."

सिविल सेवा परीक्षा में कनिष्क का ऑप्शनल पेपर मैथ्स था.

क्या परीक्षा की तैयारी के लिए कोई कोचिंग ली थी, इस सवाल के जवाब में वो कहते हैं, "मैंने 7-8 महीनों के लिए दिल्ली में कोचिंग की थी. तैयारी से पहले मैंने साढ़े तीन साल तक नौकरी की थी और मुझे परीक्षा का कोई आइडिया नहीं था, इसलिए कोचिंग करना पड़ा."

"कोचिंग की मदद से मैंने बेसिक नॉलेज हासिल की. उसके बाद पिछले साल मार्च से लेकर परीक्षा तक घर पर सेल्फ स्टडी की थी."

UPSC TOPPER: कौन हैं कनिष्क जिन्होंने यूपीएससी में टॉप किया है

इमेज स्रोत, Twitter

दक्षिण कोरिया में की थी नौकरी

कनिष्क ने इस सफलता के लिए मेंस परीक्षा के पहले 8 से 10 घंटे और परीक्षा के नजदीक आने पर 15 घंटे तक की पढ़ाई की थी.

कनिष्क सिविल सेवा ही करेंगे, इसको लेकर वो बहुत स्पष्ट नहीं थे.

वो कहते हैं, "मेरे पिता सिविल सेवा में ही हैं. उनका मन था कि मैं भी सिविल सेवा में ही आऊं, लेकिन मैं बहुत श्योर नहीं था कि मैं करूंगा ही."

"मैंने पहले अपनी जिंदगी जीने की कोशिश की. आईआईटी बॉम्बे से ग्रेजुएट होने के बाद तीन साल नौकरी की. इस दौरान मैंने अपनी सोच बदलनी शुरू की."

UPSC TOPPER: कौन हैं कनिष्क जिन्होंने यूपीएससी में टॉप किया है

इमेज स्रोत, Twitter

शांत स्वाभाव और आम युवाओं की तरह शौक रखने वाले कनिष्क ने आईआईटी से पढ़ाई के बाद दक्षिण कोरिया में देढ़ साल तक काम किया.

वहां की जिंदगी ने उन्हें देश की व्यवस्था बदलने की प्रेरणा दी.

वो कहते हैं, "मैंने दक्षिण कोरिया में डेढ़ साल तक काम किया था. उसके बाद एक साल बेंगलुरू में था. जब मैं विदेश में था तब भारत के जिंदगी को वहां की ज़िंदगी से तुलना कर रहा था, तब मुझे लगा कि भारत में सिस्टम को बदलने के लिए वहां से सिस्टम में घुसना जरूरी है."

"पिताजी की वजह से मुझे थोड़ी जानकारी थी कि प्रशासनिक काम कैसे होता है."

UPSC TOPPER: कौन हैं कनिष्क जिन्होंने यूपीएससी में टॉप किया है

इमेज स्रोत, Getty Images

कोई रॉकेट साइंस फॉर्मूले से नहीं की थी तैयारी

कनिष्क ने बताया कि इसी प्रोफाइल से परीक्षा पास करने वाले कुछ सीनियर से उन्होंने मदद ली थी और एक रणनीति से तहत तैयारी की थी.

वो कहते हैं, "सीनियर ने मेरी मदद की और मैंने उनसे उनकी रणनीति पूछी और उसमें अपने हिसाब से थोड़ा बदलाव कर तैयारी की. यह कोई रॉकेट साइंस नहीं था."

सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर ने 2010 में आईआईटी जेईई परीक्षा में 44वां रैंक हासिल किया था. इसके अलावा 10वीं और 12वीं में भी उन्होंने 90 फीसदी से ज़्यादा अंक हासिल किए थे.

कनिष्क को क्रिकेट और फुटबॉल देखना काफी पसंद है. सचिन तेंडुलकर, विराट कोहली उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं.

क्रिकेट का शौक रखने वाले कनिष्क के फिल्में देखना बहुत पसंद नहीं है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)